किसी भी साड़ी के लिए एक परफेक्ट ब्लाउज बेहद जरूरी होता है। ऐसे में महिलाएं ब्लाउज डिजाइन्स को लेकर अक्सर कन्फ्यूज रहती हैं। कई बार जिस तरह के डिजाइन में महिलाएं ब्लाउज स्टिच कराती हैं, वह उन पर सूट नहीं करता। इसलिए ब्लाउज बनवाते समय अलग-अलग डिजाइन को देखना चाहिए और अपनी बॉडी टाइप के हिसाब से ही ब्लाउज तैयार करवाना चाहिए। अक्सर स्लिम लड़कियों को अपने लिए ब्लाउज चुनते समय कन्फ्यूजन होती हैं, कई ब्लाउज डिजाइन उन्हें और भी ज्यादा पतला दिखाते हैं। यही कारण है कि हर बॉडी टाइप पर अलग-अलग तरह के ब्लाउज डिजाइन अच्छे लगते हैं।
आज के आर्टिकल में हम आपको ऐसे ब्लाउज डिजाइन्स के बारे में बताएंगे, जो स्लिम महिलाओं पर बेहद स्टाइलिश लगते हैं। तो देर किस बात की आइए जानते हैं इन डिजाइन्स के बारे में।
स्लिम महिलाओं पर कॉलर नेकलाइन वाले ब्लाउज काफी स्टाइलिश लगते हैं। अगर आप वर्किंग महिला हैं तो कॉलर नेक डिजाइन आपको प्रोफेशनल लुक देते हैं। ऐसे ब्लाउज आपकी
शोल्डर एरिया को कवर करते हैं, जिससे आपका शोल्डर ब्रॉड लगता है। इसके अलावा स्लीवलेस कॉलर नेक वाले ब्लाउज पार्टी वियर के लिए सबसे अच्छे ऑप्शन होते हैं, वहीं अगर आप स्लीवलेस नहीं पहनना चाहती हैं तो आप बहुत छोटी सी स्लीव्स लगावाएं।
आजकल पफ स्लीव्स काफी ट्रेंड में हैं, यह आपके पतले आर्म्स को स्टाइलिश लुक देते हैं। आप चाहें तो इस तरह की स्लीव्स को क्वाटर एरिया तक भी स्टिच करा सकती हैं। बता दें कि इस तरह की ब्लाउज डिजाइन्स चंदेरी या बनारसी साड़ियों को ऊपर काफी ज्यादा स्टाइलिश लगती हैं। ऐसे में अगर आप बनारसी सिल्क की साड़ी कैरी करने का मन बना रहीं हैं, तो इस ब्लाउज डिजाइन को जरूर ट्राई करें।
इसे भी पढ़ें-पुरानी बनारसी साड़ी से बनाया जा सकता है फॉल वाला डिजाइनर लहंगा, जानिए कैसे
बोट नेक के ब्लाउज आजकल ट्रेंड में हैं, यह डिजाइन देखने में काफी डिफरेंट और अट्रैक्टिव लगता है। बोट नेक ब्लाउज आपके शोल्डर एरिया को और ज्यादा ब्रॉड दिखाता है। इसलिए बोट नेक वाले ब्लाउज डिजाइन आपके लिए बेहतर हो सकते हैं। यह आपकी बॉडी के साथ अच्छी तरह से फिट हो जाते हैं, और ये आपके हाथ को पतला नहीं दिखाते हैं। अगर आप किसी नई डिजाइन को ट्राई करना चाह रहीं है, तो बोट नेक आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है।
हैवी वर्क वाले ब्लाउज आपको और ज्यादा अट्रैक्टिव दिखाते है। वहीं इस तरह के ब्लाउज आपकी स्लिम हाथों को कवर करने का काम करते हैं। हैवी वर्क वाले ब्लाउज आपकी पार्टी वियर साड़ियों के लिए एक बेहतर ऑप्शन होते हैं। ऐसे में अगर आप किसी खास ओकेजन के लिए ब्लाउज सिलवाना चाहती हैं तो हैवी वर्क वाले ब्लाउज डिजाइन्स को जरूर चुनें।
इसे भी पढ़ें -लेटेस्ट बोट नेक डिजाइन के आइडियाज जानने के लिए जरूर पढ़े यह आर्टिकल
अगर आप कॉलर या बोट नेक ब्लाउज की जगह राउंड नेक या अलग ब्लाउज डिजाइन्स को एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं तो ऐसे में आप लॉन्ग स्लीव ब्लाउज डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं। यह आपके पतले हाथों को कवर करने का काम करते हैं।
हॉल्टर नेक एक ऐसा गले का स्टाइल है, जिसमें गर्दन के ऊपरी हिस्से पर आपको पट्टी दिखाई देती है। आप तौर पर इस तरह की डिजाइन में स्लीवलेस या बैकलेस लुक देखने को मिलता है। इसलिए अगर आप कोई डिफरेंट और स्पेशल डिजाइन खोज रहीं हैं तो हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है। आजकल यह डिजाइन काफी ट्रेंड में है, इसलिए आप हॉल्टर नेक की इंस्पिरेशन सेलेब्स के ब्लाउज डिजाइन से भी ले सकती हैं।
तो ये थीं कुछ खास ब्लाउज डिजाइन्स जिन्हें स्लिम और पतली लड़कियां स्टाइल कर सकती हैं। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
image credit-amzon.com, shopify.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।