लेटेस्ट ट्रेंड को फॉलो करना तो हर महिला को पसंद होता है। इसके लिए महिलाएं तरह-तरह की वैरायटी मार्केट में जाकर शॉपिंग भी करती हैं।
आजकल स्कर्ट के साथ लॉन्ग स्कर्ट पहनना महिलाएं काफी पसंद कर रही हैं। इसको स्टाइल करने के लिए भी महिलाएं इंटरनेट की भी काफी मदद लेती हैं। वहीं कई महिलाएं ऐसी भी हैं जिनके पास घर के कामकाज के कारण खुद के लिए जरा भी समय नहीं मिल पाता है।
अगर आप भी उन्हीं महिलाओं में से एक हैं तो आप इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें, जिसमें हम आपको बताने वाले हैं कुछ टिप्स जिन्हें फॉलो कर आप बेहद आसानी से अपने लुक को स्टाइल कर सकती हैं।
चोकर के साथ करें स्टाइल (Choker With Shirt Blouse)
अगर आपके शर्ट स्टाइल ब्लाउज का कॉलर ब्रॉड है तो आप गले के चोकर के साथ टॉप्स इयररिंग्स स्टाइल करें। ऐसा करने से आपका लुक बेहद क्लासी दिखाई देगा। इसके लिए आप कुंदन वर्क या पर्ल ज्वेलरी में कुछ ट्राई कर सकती हैं। इस तरह के लुक के साथ आप मेकअप के लिए कोहल आई मेकअप के लिए ट्राई करें। ऐसा करने से आपका लुक कंप्लीट दिखाई देगा।
इसे भी पढ़ें : स्टाइलिंग करने के ये तरीके कंप्लीट करेंगे आपका ट्रेडिशनल लुक, देखें तस्वीरें
रानी हार लगता है बेहद एलिगेंट (Rani Haar With Shirt Blouse)
अगर आप एलिगेंट और सोबर लुक स्टाइल करना पसंद करती हैं तो आप कुछ इस तरह का रानी हार अपनी शर्ट के साथ लॉन्ग स्कर्ट स्टाइल के साथ स्टाइल कर सकती हैं। ऐसा करने से आपका लुक बेहद खूबसूरती से हाइलाइट होगा। साथ ही हेयर स्टाइल के लिए आप मेसी बन को ट्राई कर सकती हैं। अगर आप ओपन हेयर रहना पसंद करती हैं तो आप स्लीक हेयर स्टाइल ट्राई कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें : फैमिली फंक्शन में आप भी कैरी कर सकती हैं ये डिजाइनर येलो कुर्ती, आज ही वॉर्डरोब में करें शामिल
इस तरह की रिंग्स को जरूर चुनें (Heavy Rings With Shirt Blouse)
शर्ट स्टाइल ब्लाउज की स्लीव्स फुल होती हैं। इसलिए ब्रेसलेट या कंगन पहनने की जगह पर आप रिंग पहन सकती हैं। इसके लिए आप हैवी रिंग्स का ही इस्तेमाल करें। ऐसा करने से आपका लुक बेहद खूबसूरती से डिफाइन होगा। साथ ही इसके लिए आप कुंदन वर्क वाली रिंग का इस्तेमाल करें। अगर आप रिंग स्टाइल कर रही हैं तो दुपट्टे को अवॉयड करें। लुक को और क्लासी बनाने के लिए आप पोटली बैग को स्टाइल कर सकती हैं।
अगर आपको हमारी बताई गई शर्ट स्टाइल ब्लाउज स्टाइलिंग टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें।
साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए फॉलो कीजिए हरजिंदगी को।