herzindagi
best purple lehenga looks picture

Style Tips: बैगनी रंग को एथनिक आउटफिट्स में शामिल करने के 5 स्‍टाइल टिप्‍स जानें

पर्पल कलर को आप भी अपने एथनिक आउटफिट के कलेक्‍शन में शामिल कर सकती हैं। इसके लिए आर्टिकल में बताई गईं ये टिप्‍स आपके बहुत काम आएंगी। 
Editorial
Updated:- 2023-02-01, 17:29 IST

क्‍या पर्पल कलर आपका फेवरेट है?

इस वेडिंग सीजन में भी क्‍या आप अपने लिए कुछ पर्पल कलर में एथनिक आउटफिट की तलाश में हैं?

आपको बता दें कि इस वक्‍त पर्पल कलर हॉट ट्रेंड बना हुआ है और इसमें डार्क से लेकर लाइट और पेस्‍टल कलर्स तक हम महिलाओं के फेवरेट बन चुके हैं।

ऐसे में एथनिक फैशन में भी आपको पर्पल कलर में ढेरों वैरायटी मिल जाएंगी। आप पपर्ल एथनिक आउटफिट में कैसे ट्रेंडी और स्‍टाइलिश लग सकती हैं, चलिए इस बारे में हम आपको बताते हैं।

इसे जरूर पढ़ें: साड़ी से लेकर लहंगा स्कर्ट के साथ स्टाइल करें ट्यूब स्टाइल ब्लाउज, दिखेंगी बोल्ड

best purple shades for ethnic look

मैटेलिक वायलेट पर्पल लहंगा

  • इस तस्‍वीर में फैशन इंफ्लूएंसर एवं एक्‍ट्रेस प्राजिकता कोहली ने मैटेलिक वायलेट कलर का रॉ सिल्‍क फैब्रिक वाला लहंगा कैरी किया हुआ । इस तरह का लहंगा आजकल ट्रेंड कर रहा है।
  • लहंगे को स्‍टाइलिश और ट्रेंडी लुक देने के लिए प्राजिकता कोहली ने डीप-वी नेकलाइन वाली चोली कैरी की हुई है। इस तरह की चोली हैवी ब्रेस्‍ट वाली महिलाएं भी कैरी कर सकती हैं।
  • लहंगे को डिफ्रेंट लुक देने के लिए आप भी प्राजिकता की तरह मैटेलिक अफ्रीकन वायलेट कलर का क्रश्‍ड सिल्‍क फैब्रिक वाला दुपट्टा कैरी कर सकती हैं।
  • इस तरह के लहंगे के साथ आप लाइट वेट चोकार सेट पहन सकती हैं। बाजार में आपको मल्‍टीकलर मोती में कई डिजाइनर सेट मिल जाएंगे, इस तरह के लहंगे के साथ आप लैवेंडर कलर की ज्‍वेलरी का चुनाव कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: सेलिब्रिटी लुक पाना चाहती हैं तो हल्दी फंक्शन पर इस तरह से करें लहंगे को कैरी

ethnic look new fashion

चाइनीज पर्पल कांजीवरम सिल्‍क साड़ी

  • इस तस्‍वीर में आप एक्‍ट्रेस को चाइनीज पर्पल कलर की कांजीवरम सिल्‍क साड़ी में देख रही हैं। यह कलर आजकल काफी ट्रेंड में है और सिल्‍क फैब्रिक में यह और भी शाइनी और वाइब्रेंट नजर आता है।
  • कांजीवरम सिल्‍क हमेशा ही ट्रेंड में रहता है और इसमें आपको ढेरों वैरायटी भी मिल जाएगी। कांजीवरम सिल्‍क साड़ी में अब आपको कम कीमत में डिजाइनर साड़ी भी मिल जाएंगी।
  • अगर आपकी साड़ी के साथ मैचिंग ब्‍लाउज पीस नहीं मिला है तो आप मैटेलिक लैवेंडर, गोल्‍डन या ग्‍लॉसी ग्रेप कलर का ब्‍लाउज साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं।

यह विडियो भी देखें

latest celebrities ethnic look

प्रिंटेड पर्पल लहंगा

इस तस्‍वीर में एक्‍ट्रेस ने डिजाइनर प्रिंटेड पर्पल लहंगा पहना हुआ है। लहंगे पर हैंड एम्‍ब्रॉयडरी भी कई गई है और एम्‍बेलिश्‍ड बॉर्डर से उसे सजाया संवारा गया है। इस तरह का लहंगा आप भी रीक्रिएट करा सकती हैं।

यह लहंगा समर वेडिंग सीजन के हिसाब से बहुत ही अच्‍छा विकल्‍प हो सकता है। खासतौर पर जिन्‍हें हैवी लहंगे की जगह लाइट वेट लहंगे पसंद आते हैं, उनके लिए यह अच्‍छा ऑप्‍शन है।

आप इस तरह के लहंगे के साथ पर्ल ज्‍वेलरी कैरी कर सकती हैं और डिजाइनर चोली पहन कर स्‍टाइलिश लुक पा सकी हैं। आजकल को-ऑर्ड ड्रेसिंग का फैशन है, जिसमें एक ही डिजाइन और प्रिंट के टॉप और बॉटम होते हैं। लहंगे डिजाइन में भी इस तरह के ट्रेंड को देखा जा रहा है।

तो अगर आप भी पर्पल कलर के एथनिक आउटफिट को कैरी करने जा रही हैं, तो ऊपर बताई गईं टिप्‍स को फॉलो कर सकती हैं।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।