टीवी इंडस्ट्री की फेमस अभिनेत्री हिना खान अपनी एक्टिंग के साथ फैशन सेंस से भी इंप्रेस करना का भी मौका नहीं छोड़ती हैं। अभिनेत्री का हर ऑउटफिट स्टाइल से भरा होता है। ऐसे में उनका हर लुक सोशल मीडिया पर आते ही वायरल होने लगता है। हिना खान के पास इंडियन हो या वेस्टर्न हर ड्रेस का शानदार कलेक्शन है। उनको ऑउटफिट को हर उम्र की महिलाएं कैरी कर सकती हैं। खासकर उनके एथनिक लुक्स को फैंस ज्यादा पसंद करते हैं और इस लुक में वो गजब की सुंदर लगती हैं। ऐसे में हिना खान अपने ग्लैमरस और एथनिक लुक्स के लिए जानी जाती हैं।
यदि आप भी हिना खान के इंडियन लुक्स को पसंद करती हैं तो आज हम आपको इस आर्टिकल में एक्ट्रेस के अट्रैक्टिव सलवार-सूट का कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। ऐसे में आप अभिनेत्री के इन एलिगेंट सूट से इंस्पिरेशन लेकर इफ्तार पार्टी में स्टाइल कर सकती हैं। हिना खान के कलेक्शन में अनारकली से लेकर शरारा और धोती सूट भी शामिल हैं। इन सूट लुक्स को क्रिएट करके आप माशाल्लाह बेहद खूबसूरत नजर आएंगी।
हैवी घेर अनारकली
यदि आपको इफ्तार पार्टी में एलिगेंट और अट्रैक्टिव दिखना है तो उसके लिए हिना खान के जैसा हैवी घेर अनारकली सूट चॉइस कर सकती हैं। आजकल ऐसे सूट काफी फैशन में भी हैं और आपको आसानी से मिल भी जाएंगे। इस फ्लोरल प्रिंट येलो सूट के संग सिल्वर और पर्ल झुमके बेस्ट रहेंगे। ग्लॉसी मेकअप और ओपन स्ट्रेट हेयर आपको और भी ज्यादा गॉर्जियस बना देंगे। इस सूट के संग आप मोजड़ी जूती पहनें। यह सूट आपको ऑनलाइन 1200 से 2000 रुपये तक में मिल जाएगा।
ये भी पढ़ें:Anarkali Suit: खास इवेंट के लिए परफेक्ट हैं ये लेटेस्ट डिजाइंस वाले अनारकली सूट, देखें डिजाइंस
वेलवेट शरारा सूट
अभी हल्की सुबह-शाम की सर्दी है ऐसे में आप वेलवेट फैब्रिक वाले सूट भी पहन सकती हैं। हिना खान का ब्लू शरारा सूट इफ्तार पार्टी के लिए बेस्ट रहेगा। यह आपको स्टनिंग लुक देगा। इस सूट पर गोल्डन एम्ब्रॉयडरी वर्क काफी क्लासी लुक दे रहा है। साथ में शिफॉन का दुपट्टा पेयर किया है। इस सूट के संग गोल्डन झुमकी खूब जचेंगी। हेयर स्टाइल को पौनी करके मेकअप मिनिमल रखें। साथ में, गोल्डन फ्लैट हील्स कैरी करें। यह सूट ऑनलाइन 1000 से 1500 रुपये में उपलब्ध हैं।
ए लाइन कॉटन सूट
यदि आप कुछ सिंपल और एलिगेंट पहनने के सोच रही हैं तो एक्ट्रेस की तरह कॉटन ए लाइन सूट से आइडिया ले सकती हैं। इस सूट और सिल्वर डॉट के साथ यॉक पर थ्रेड से हैंड एम्ब्रॉयडरी की गई है। स्लीवस के बॉर्डर पर भी मैचिंग वर्क है। कॉटन सूट के संग क्रेप दुपट्टा पेयर आप किया है। इस सूट के संग आप इसी कलर के इयररिंग्स पहनें। मेकअप को न्यूड टच देकर बालों को थोड़ा बाउंसी लुक दें। हील्स में आप सिल्वर कलर की वेजिस हील्स पहनें। ऐसे सूट आपको आसानी से ऑनलाइन और ऑफलाइन बेहद कम कीमत में मिल जाएंगे।
ये भी पढ़ें: ऑफिस में चाहिए न्यू और स्टनिंग लुक तो वियर करें ये प्रिंटेड ए-लाइन सलवार-सूट
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:Instagram/hina khan
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों