herzindagi
main

Eid 2023: ईद पर ट्राई करें ये लुक्स,लगेंगी हूर की परी

ईद के खास मौके पर किस तरह खुद को तैयार करें, अगर आपके मन में भी यही चल रहा है तो इन आउटफिट्स को आप जरूर ट्राई कर सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2023-04-21, 11:40 IST

सभी को ईद की ढेर सारी मुबारकबाद। ईद के मुबारक मौके का इंतजार सभी को रहता है। रोजेदार लंबे इंतजार के बाद ईद का त्योहार मनाएंगे। खुदा की इबादत, खाने में बनने वाले लजीज पकवान, घर की सजावट, रिश्तेदारों का आना, ईद की रौनक यही तो है। ईद के खरीददारी भी हर मुस्लिम परिवारों में जोर-शोर से की जाती है। कपड़े हो, खाने के आइट्म्स हो या फिर घर की सजावट, सब अव्वल दर्जे का होता है। ईद के मौके पर किस तरह खुद को स्टाइल करें, अगर आपके मन में भी यही चल रहा है तो ये आर्टिकल खास आपके लिए है। यहां हम आपके लिए लेकर आएं हैं कुछ ऐसे आउटफिट्स के आइडिया जिन्हें आप ईद के मौके पर पहन सकती हैं। इन आउटफिट्स को आप किस तरह से स्टाइल कर सकती हैं और कैसे अपने लुक को आकर्षक बना सकती हैं, आइए जानते हैं।

लेस वाले दुपट्टे के साथ अनारकली सूट

eid outfits for girls

अनारकली सूट ईद के मौके पर बेशक बहुत अच्छा लगेगा। इसे कंट्रास्ट कलर के दुपट्टे के साथ आप स्टाइल कर सकती हैं। वैसे इसके साथ आप सीक्वेन दुपट्टा भी ले सकती हैं। अनारकली भी प्लाजो या फिर पेंट के साथ पहना जा सकता है।

स्टाइल टिप- ईद के मौके पर अनारकली सूट को आप लॉन्ग इयररिंग्स के साथ स्टाइल कर सकती हैं। गोटेदार दुपट्टे के साथ अनारकली सूट काफी अच्छा लगता है। आप मैचिंग इयररिंग्स या फिर गोटे के रंग के इयररिंग्स इस सूट के साथ कैरी कर सकती हैं। कर्ली बाल भी इस लुक के साथ अच्छे लगेंगे।

गले पर हैवी वर्क वाला सूट

how to get ready for eid

इस तरह के सूट को आप रेडीमेड भी खरीद सकती हैं या फिर सूट पीस को अपनी च्वॉइस और कम्फर्ट के हिसाब से सिलवा भी सकती हैं। इस लुक में सूट, पेंट और दुपट्टा तीनों का ही रंग सेम है। ये लुक भी आप ईद के लिए कैरी कर सकती हैं। कलर, कढ़ाई और बाकी वर्क को आप अपनी मर्जी से कस्टमाइज करवा सकती हैं।

यह भी पढ़ें- कानों को बिना नुकसान पहुंचाएं इन अमेजिंग टिप्स से करें हैवी इयररिंग्स को कैरी

स्टाइल टिप- मैचिंग इयररिंग्स के साथ इस लुक को आप आकर्षक बना सकती हैं। इस लुक में स्टोन वाले स्टड्स भी अच्छे लगेंगे। बालों का बीच से पार्टिशन करके आप सिंपल हेयरस्टाइल बना सकती हैं। इसके अलावा आप हाफ बन भी बना सकती हैं। इस लुक में मांग टीका या पासा भी अच्छा लगेगा। (बालों में ऐसे लगाएं गुलाब)

यह विडियो भी देखें

साड़ी से भी बनवा सकती हैं सूट

fashionable eid outfits

साड़ी से भी अनारकली सूट बनवाया जा सकता है। अपनी पसंद के सूट पीस को भी आप अनारकली या फिर लॉन्ग लेंथ वाले स्टाइल भी सिलवा सकती है। शॉर्ट कुर्ती के साथ शरारा लुक भी ईद के लिए परफेक्ट रहेगा। (ईद के लिए अनारकली सूट्स)

स्टाइल टिप- इस लुक में आप बालों में बन बनाकर गुलाब के फूल लगा सकती है। व्हाइट रंग के गुलाब के फूल या फिर लाल-गुलाबी फूल अच्छे लगेंगे। पर्ल एक्सेसरीज या स्टोन वाली एक्सेसरीज आपके इस लुक को खूबसूरती से कॉम्पलिमेंट करेंगी।

यह भी पढ़ें- नहाने के बाद चेहरे पर लगाएं ये चीजें, त्वचा जाएगी निखर

अगर आप स्टाइल से जुड़े ऐसे ही और टिप्स चाहती हैं तो हमें कमेंट्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आप तक सही जानकारी पहुंचाने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको ये जानकारी पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल ना भूलें। साथ ही कमेंट्स के जरिए अपनी राय हमे ज़रूर बताएं। ऐसे ही और आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हरजिदंगी से जुड़े रहें।

Image Credit- Instagram

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।