herzindagi
hairstyle idea for girls

सहेली की शादी में ट्राई करें ये हेयरस्टाइल, लगेंगी अट्रैक्टिव

अगर आप भी अपनी फ्रेंड की शादी में सबसे खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो आप ये हेयर स्टाइल जरूर ट्राई करें।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Updated:- 2022-09-28, 18:42 IST

सहेली की शादी में सबसे सुंदर और एलिगेंट दिखना हर महिला की चाहत होती है। जिसके लिए वह अपने कपड़े, फुटवियर और मेकअप तक का ध्यान बड़ी बखूबी से रखती हैं। ऐसे में परफेक्ट लुक की बात करें तो सिर्फ कपड़े और मेकअप ही जरूरी नही होता है। इन सब के साथ हेयर स्टाइल भी बहुत मायने रखती है, लेकिन ज्यादातर महिलाएं अपनी हेयर स्‍टाइल को लेकर बहुत क्‍नफूयज रहती है। जिसके कारण वह किसी भी तरह बालों को बांध लेती हैं। जिसकी वजह से उनका पूरा लुक खराब हो जाता है। ऐसे में आज हम आपको दिखाएंगे कुछ आसान हेयर स्टाइल जिन्हें आप आसानी से बना सकती हैं, और अपनी फ्रेंड की शादी में दिखेंगी सबसे खूबसूरत।

कर्ली हेयर्स

curly hair hairstyle for ladies

अगर आपके पास हेयर स्टाइल बनाने के लिए टाइम नहीं है, क्विक हेयरस्टाइल बनाना चाहती हैं, तो आप इसे जरूर ट्राई करें। आप इसे 5 मिनट में आसानी से बना लेंगी।

क्या चाहिए?

  • कर्लर
  • कंघी
  • हेयर स्प्रे
  • पर्ल हेयर बैंड
  • हीट प्रोटेक्टेंट

कैसे बनाएं-

  • सबसे पहले अपने बालों को कंघी कर लें।
  • अब हीट प्रोटेक्टेंट से बालों को स्प्रे कर लें।
  • अब अपने हेयर्स को थोड़े-थोड़े सेक्शन में अलग कर के बांट लें।
  • फिर इन्हें कर्लर की मदद से कर्ल करें।
  • जब ये कर्ल हो जाएं तो हेयर स्प्रे स्प्रे करके फिनिश लुक दें।
  • लास्ट में पर्ल हेयर बैंड को अपने बालों में लगांए।

इसे जरूर पढ़ें: हर दिन के लिए एक नया हेयरस्टाइल, कुछ मिनटों में ही ये 21 स्टाइल आपको देंगी यूनीक लुक

मैसी बन

messy bun hairstyle

यह हेयरस्टाइल हर किसी पर अच्छी लगती है। आप इसे हर तरह के आउटफिट के साथ बना सकती हैं।

क्या चाहिए?

  • कंघी
  • हेयर स्प्रे
  • मोती वाले बीड्स हेयर एक्सेसरीज
  • हेयर पिन
  • रबर बैंड

इसे जरूर पढ़ें- बॉलीवुड Divas की तरह दिखना है स्टाइलिश, तो न्यू इयर पार्टी पर ट्राई करें ये 6 आसान Hairstyles

कैसे बनाएं-

यह विडियो भी देखें

  • सबसे पहले अपने बालों को कंघी कर के सुलझा लें।
  • अब बालों को समेट कर हेड क्राउन के थोड़ा नीचे मेसी बन बना लें।
  • फिर इसे रबर बैंड की मदद से बांध लें।
  • बाद में उन्हें रोल करके हेयर पिन की मदद से फिक्‍स कर लें।
  • अब बालों को हेयर स्प्रे की मदद से सेट कर लें।
  • आखिर में मोती वाले बीड्स हेयर एक्सेसरीज को लगाकर बालों को फिनिश लुक दें।

फिशटेल ब्रेड हेयरस्टाइल

fistel braid hairstyle

अगर आप शादी में लहंगा पहन रही हैं, तो आप यह हेयर स्टाइल जरूर ट्राई करें।

क्या चाहिए?

  • कंघी
  • हेयर एक्सेसरीज
  • रबर बैंड

कैसे बनाएं

  • सबसे पहले अपने बालों को सुलझा कर दो सेक्शन में बांट लें।
  • अब आप एक साइड से थिन लेयर लेकर उसे दूसरे साइड के बालों के साथ ऐड करें।
  • इसी तरह अब आप दूसरी साइड से एक पतली लेयर लेकर पहली साइड पर ऐड करें।
  • इसी तरह से आप बालों में आखिरी तक ब्रेड बनाएं।
  • आखिरी में बालों को बांध लें।
  • और हेयर एक्सेसरीज को लगाना न भूलें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: instagram

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।