herzindagi
suit designs

Gurupurab 2024 Gherdar Suit: गुरुपुरब के लिए खास हैं घेरदार डिजाइन वाले ये सलवार-सूट, देखें डिजाइंस

सूट को स्टाइलिश लुक देने के लिए आप बॉडी के टाइप के अनुसार ही इसकी स्टाइलिंग करें। इसमें आपको काफी तरह की कलर ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे।
Editorial
Updated:- 2024-11-08, 18:07 IST

सलवार-सूट हम सभी पहनते हैं और इसमें आपको मार्केट में काफी तरह की डिजाइंस भी देखने को मिल जाएंगे। बात अगर ट्रेडिशनल वियर की करें तो इसमें फैंसी डिजाइंस हम केवल किसी तीज-त्योहार के दिन पहनते हैं।

suit designs (3)

गुरु नानक जयंती आने वाली है और इस दिन हम खासकर सलवार-सूट ही पहनते हैं। आजकल मार्केट में चौड़े घेर वाले सूट को काफी ज्यादा चलन में है। तो आइये देखते हैं सलवार-सूट की कुछ खूबसूरत और स्टाइलिश डिजाइंस। साथ ही, बताएंगे इन सूट को आकर्षक लुक देने के आसान टिप्स-

इंडो-वेस्टर्न स्टाइल सूट

suit

आजकल एक्सपेरिमेंट करना हम सभी पसंद करते हैं। ऐसे में इंडो-वेस्टर्न स्टाइल सूट जैसे पेप्लम फ्रॉक कुर्ती के साथ में धोती स्टाइल सलवार को पहन सकते हैं। इसमें आप चाहें तो प्लेन लुक में गोटा-पट्टी लेस लगवा सकते हैं। चाहें तो इस तरह के सूट के साथ में दुपट्टे को स्किप भी कर सकते हैं। इसके लिए आप साटन के फैब्रिक का इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Gurpurab 2024 Sharara suit Designs: गुरु नानक जयंती पर चाहती हैं ट्रेडिशनल लुक तो स्टाइल करें ये शरारा सूट सेट

चौड़े घेर वाला सूट

broad gher suit

पाकिस्तानी स्टाइल सूट आपको मार्केट में कई तरह के देखने को मिल जाएंगे, लेकिन इसमें सोबर और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो इस तरह के लेस वाले डिजाइन को चुन सकती हैं। आमतौर ओअर आपको इसमें गोल्डन कलर में हैवी से हैवी डिजाइन के सूट मार्केट में मिल जाएंगे। सिंपल लुक के लिए इसमें आप चिकनकारी डिजाइन वर्क को चुन सकती हैं।

फ्रॉक स्टाइल सूट

frock suit (2)

फ्रॉक स्टाइल सूट में आपको फ्लोर लेंथ से लेकर घुटनों तक की लेंथ मई काफी तरह के सलवार-सूट देखने को मिल जाएंगे। बात अगर लुक को फैंसी बनाने की करें तो इसके लिए आप घेर में चौड़े डिजाइन की फैंसी लेस लगवा सकती हैं। देखने में इस तरह का लुक काफी स्टाइलिश लुक देने का काम करता है। इसके साथ में आप नेट दुपट्टे को पहन सकते हैं।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें:Pakistani Suits: बदलते मौसम के लिए बेस्ट हैं पाकिस्तानी स्टाइल वेलवेट सलवार-सूट डिजाइंस, देखें डिजाइंस

अगर आपको सूट की डिजाइंस पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।


Image Credit: Myntraa

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।