Gurpurab 2024 Sharara suit Designs: गुरु नानक जयंती पर चाहती हैं ट्रेडिशनल लुक तो स्टाइल करें ये शरारा सूट सेट

Gurpurab 2024 Sharara suit Designs: शरारा सूट ट्रेडिशनल लुक पाने के लिए बेट्स है और इस तरह के आउटफिट को आप कई सारे खास मौकों पर वियर कर सकती हैं।
sharara suit

Gurpurab 2024 Sharara suit Designs: गुरु नानक जयंती का पर्व बेहद ही खास पर्व होता है और इस दिन ज्यादातर पंजाबी महिलाएं सूट पहनकर गुरुद्वारे में माथा टेकने जाते हैं। वहीं इस दिन अगर आप स्पेशल नजर आना चाहती हैं तो आप शरारा सूट वियर कर सकती हैं। यह शरारा सूट सेट पंजाबी कुड़ी जैसा स्टाइलिश लुक पाने के लिए बेस्ट है और इस तरह के सूट में आपको आसानी से बाजार में मिल जाएगा।

प्रिंटेड गोटा पट्टी शरारा सूट

Sharara suit Designs

येलो कलर काफी ट्रेंड में है और इस तरह के आउटफिट में आप खूबसूरत भी नजर आती हैं। वहीं गुरु नानक जयंती पर आप इस तरह का प्रिंटेड गोटा पेटी शरारा सूट वियर कर सकती हैं। इस तरह का सूट और साथ में जो दुप्पटा वो ट्रेडिशनल लुक पाने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। यह शरारा सूट आपको कई सारे डिजाइन में आप 1,000 रुपये में खरीद सकती हैं।

इस सूट के साथ आप जूती साथ ही ज्वेलरी में आप झुमके वियर कर सकती हैं।

Sharara suit Designs (4)

गोटा पट्टी में आप इस तरह का शरारा सूट भी वियर कर सकती हैं और इस आउटफिट में भी आपका लुक खूबसूरत नजर आएगा।

Sharara suit Designs (5)

सिंपल लुक के लिए आप इस तरह का ऑरेंज कलर का शरारा सूट सेट भी वियर कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:Gurupurab 2024 Colourful Dupattas: गुरु नानक जयंती के दिन प्लेन से लेकर फैंसी स्टाइल के सूट के साथ बेस्ट नजर आएंगे ये मल्टी-कलर के दुपट्टे

मिरर वर्क शरारा सूट

Sharara suit Designs (2)

इस तरह का मिरर वर्क शरारा सूट भी गुरु नानक जयंती पर स्टाइल कर सकती हैं। इस सूट में मिरर वर्क किया हुआ है और इस सूट में आपका लुक रॉयल नजर आएगा। इस सूट को आप सस्ते दाम में खरीद सकती हैं और यह सूट आपको 1,500 रुपये की कीमत में मिल जाएगा।

इस सूट के साथ आप चोकर स्टाइल वाली ज्वेलरी साथ ही फुटवियर में मोजरी वियर कर सकती हैं।

फ्लोरल प्रिंट शरारा सूट

Sharara suit Designs (3)

इस तरह का फ्लोरल प्रिंट शरारा सूट भी स्टाइलिश लुक पाने के लिए बेस्ट है और अगर आप लाइट कलर में कुछ पहनने का सोच रही हैं तो आप इस तरह का फ्लोरल प्रिंट शरारा सूट स्टाइल कर सकती हैं। इस सूट में बेहद ही खूबसूरत फ्लोरल प्रिंट किया हुआ है और इस सूट को आप 1,000 से 2,000 रुपये में मिल जाएगा।

इस सूट के साथ मिरर वर्क या कुंदन वोकर वाली ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:Patiala Suit:पटियाला सूट सिलवाते वक्त इन बातों का रखेंगी ध्यान, तो मिलेगा बेहतरीन लुक

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Amazon/ Myntra- Ethnovog, Sangria

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP