स्टाइलिश लुक हम सभी पाना चाहते हैं और इसके लिए हम अपने लुक को लेटेस्ट ट्रेंड में चल रही एक्सेसरीज की मदद लेकर स्टाइल करते हैं। ऐसे ही बालों को आकर्षक लुक देने के लिए हेयर एक्सेसरीज को स्टाइल किया जाता है।
गुरुपुरब आने वाला है और पंजाबी लुक को पूरा करने के लिए हम बालों में हेयर एक्सेसरीज के लिए बालों में परांदा को स्टाइल कर सकते हैं। तो चलिए देखते हैं परांदा के खूबसूरत और स्टाइलिश डिजाइंस। साथ ही, बताएंगे इन लुक को आकर्षक बनाने के आसान टिप्स-
गोल्डन थ्रेड परांदा (Golden Paranda Designs)
गोल्डन धागे और बूटी वर्क आजकल देखने में बहुत फैंसी नजर आता है। इसमें आपको सबसे ज्यादा गोटा-पट्टी वर्क में चौड़े से लेकर किनारी डिजाइन के लिए काफी सारे डिजाइंस की लेस और थ्रेड वर्क देखने को मिल जाएंगे। थ्रेड वर्क में जरी वर्क वाले डिजाइन के काफी परांदा मार्केट में मिल जाएगा।
मिरर वर्क परांदा (Mirror Work Design Paranda)
फैशन के बदलते दौर में आजकल मिरर वर्क डिजाइन काफी ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। इसमें आपको गोल डिजाइन से लेकर बारीक बीड्स वर्क के साथ में काफी तरह के परांदा देखने को मिल जाएगा। आप चाहें तो इसमें सिंपल मिरर के साइड में किनारी डिजाइन के गोल्डन रिबन लगवा सकते हैं।
झुमकी डिजाइन परांदा (Jewellery Design Paranda)
झुमके परांडे की डिज़ाइन को और भी खूबसूरत और आकर्षक बना देते हैं। गुरु नानक जयंती के लिए यहडिजाइन आपको काफी फैंसी लुक देने में मदद कर सकता है। इस तरह के परांदा आप गोल्डन कलर के वर्क वाले सलवार-सूट के साथ में पहन सकते हैं।
कलरफुल डिजाइन परांदा (Colorful Design Paranda)
कलरफुल डिजाइन देखने में काफी खूबसूरत नजर आता है। इसमें आपको मार्केट में हैण्ड मेड डिजाइन के काफी सारे परांदे देखने को मिल जाएंगे। बात अगर स्टाइलिश लुक की करें तो इसे आप किसी भी ब्राइट कलर या व्हाइट कलर के सलवार-सूट के साथ में स्टाइल कर सकते हैं।
अगर आपको परांदा के स्टाइलिश डिजाइंस पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image Credit: hairbyshabnam, hair accessories, amazon
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों