गोटा पट्टी कढ़ाई भारत की उन पारंपरिक शिल्प कलाओं में से एक है, जो न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी खूब पसंद की जाती है। गोटा पट्टी शिल्प कला को राजस्थान और गुजरात की धरोहर भी कहा जा सकता है क्योंकि इस कला का जन्म भी यही हुआ है। यह कला विभिन्न रंगों के धागों और मेटल स्ट्रिप्स का उपयोग करके कपड़ों पर जटिल डिजाइंस बनाने के लिए जानी जाती है। आपको बाजार में गोटा पट्टी वर्क में साड़ी, लहंगे, सूटी पीस आदि खूब मिल जाएंगे। बहुत सारी शॉपिंग ऐप्स से भी आप गोटा पट्टी वर्क वाले आउटफिट्स खरीद सकती हैं। हम भी आपको इस आर्टिकल में गोटा पट्टी वर्क वाली कुर्तियों के कुछ बेहतरीन डिजाइंस दिखाएंगे। अगर आप किसी अच्छो लोकल डिजाइनर या कारिगर को जानती हैं, तो ऐसी ही कुर्तियां अपने लिए डिजाइन करवा सकती हैं।
फ्लोरल गोटा पट्टी डिज़ाइन वाली कुर्तियां
फ्लोरल पैटर्न हर किसी को पसंद आता है। आपको यह पैटर्न प्रिंट और एम्ब्रॉयडरी हर चीज में मिल जाएगा। गोटा पट्टी एक बहुत ही आकर्षक कढ़ाही होती है, इसमें कई तरह के आपको फ्लोरल पैटर्न देखने को मिल जाएंगे। अगर आपको इसमें लाइट वेट कुर्ती चाहिए तो वो भी आप बनवा सकती हैं और हैवी वेट एम्ब्रॉयडरी वाली कुर्तियां भी गोटा पट्टी वर्क में अच्छी लगती हैं। आप कुर्ती हैवी पहने या फिर लाइट, केवल गोटा पट्टी वर्क होगा तो कुर्ती लाइटवेट ही होगी।
बॉर्डर गोटा पट्टी कुर्ती वाली कुर्तियां
बॉर्डर गोटा पट्टी डि जाइंस भी कुर्ती को बहुत ज्यादा क्लासिक लुक देती है। इस डिजाइन में कुर्ती के किनारों पर गोटा पट्टी लगाई जाती है, जिससे कुर्ती को एक रीगल लुक मिलता है। इस तरह की कुर्तियों को आप शरारा, चूड़ीदर, प्लाजो या सलवार किसी के साथ भी कैरी कर सकती हैं । इस तरह की कुर्तियां आपको शाही फील देंगी।
ऑल ओवर गोटा पट्टी वर्क वाली कुर्तियां
यदि आप अपनी कुर्ती में कुछ भव्य और शानदार चाहती हैं, तो ऑल ओवर गोटा पट्टी वर्क वाली कुर्ती आपके लिए परफेक्ट रहेगी। इसमें आपको विभिन्न डिजाइंस मिल जाएंगी। इसके साथ जो बॉटम होगा उसमें भी आप थोड़ा बहुत गोटा पट्टी वर्क करा सकती हैं। इस तरह की कुर्ती में आगे और पीछे, दोनों हिस्सों पर गोटा पट्टी की कढ़ाई की जाती है, जो इसे बेहद आकर्षक और फेस्टिव लुक देती है। यह डिज़ाइन शादी या बड़े फेस्टिवल्स के लिए उपयुक्त है, मगर आपको इस तरह की कुर्ती की खास देखभाल करने की जरूरत होती है।
मिरर वर्क के साथ गोटा पट्टी वाली कुर्तियां
गोटा वर्क के साथ अगर कुर्ती में मिरर वर्क का कॉम्बिनेशन हो, तो यह बेहद खूबसूरत लगता है। यह डिजाइन पारंपरिक और मॉडर्न दोनों लुक्स के लिए परफेक्ट है। मिरर वर्क की चमक और गोटा पट्टी की कढ़ाई मिलकर कुर्ती को एक नया आयाम देते हैं। इसे आप शॉर्ट और लॉन्ग दोनों तरह की कुर्तियों पर करा सकती हैं।
लेयर गोटा पट्टी डिज़ाइन वाली कुर्तियां
लेयर गोटा पट्टी डिजाइन एक नया और इनोवेटिव विकल्प है। इसमें गोटा पट्टी की कढ़ाई लेयर में की जाती है, जिससे कुर्ती को हैवी लुक मिलता है। यह डिजाइन कुर्ती की हेम लाइन पर बहुत अच्छी लगती हैं और इसे आप फेस्टिवल्स या पारिवारिक कार्यक्रमों में किसी भी सिंपल एथनिक या वेस्टर्न बॉटम के साथ पहन सकती हैं।
प्लेन गोटा पट्टी बॉर्डर वाली कुर्तियां
साधारण लेकिन एलिगेंट लुक के लिए प्लेन गोटा पट्टी बॉर्डर वाली कुर्ती एक बढ़िया विकल्प है। इस तरह की कर्तियों की नेकलाइन में भी थोड़ा बहुत गोटा वर्क किया जाता है। इस तरह की डिजाइन वाली कुर्ती के बॉर्डर पर साधारण गोटा पट्टी लगाई जाती है, जो इसे एक स्लीक और स्टाइलिश लुक देती है। इसे आप किसी भी ट्रेडिशनल फेस्टिवल या फंक्शन में पहन सकती हैं।
इन गोटा पट्टी वर्क वाली कुर्तियों के डिजाइनों को अपनाकर आप किसी भी फेस्टिवल या फंक्शन में एक शानदार और ट्रेंडी लुक पा सकती हैं। गोटा पट्टी की कढ़ाई न केवल कुर्तियों को खूबसूरत बनाती है, बल्कि यह भारतीय पारंपरिक कला को भी संरक्षित करती है। तो अगली बार जब भी आप किसी फेस्टिवल के लिए आउटफिट चुनें, तो इन गोटा पट्टी कुर्तियों के डिजाइंस को जरूर आजमाएं और खुद को परफेक्ट फेस्टिव लुक में सजाएं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों