Gold Necklace Set Designs: साड़ी के साथ पहनें गोल्ड नेकलेस, देखें सबसे अलग डिजाइन

Gold Necklace Set: आप साड़ी के साथ गोल्ड नेकलेस सेट को स्टाइल कर सकती हैं। इससे आपका लुक रॉयल लगेगा। साथ ही, आप सुंदर नजर आएंगी।
image

Gold Necklace Set Designs: साड़ी के साथ ज्वेलरी पहनना हम सभी को पसंद होता है। इसलिए हम अक्सर अलग-अलग डिजाइन को ट्राई करते हैं। लेकिन हर बार आर्टिफिशियल ज्वेलरी पहनने के बाद अच्छी नहीं लगती है। ऐसे में आप गोल्ड के नेकलेस सेट को स्टाइल करें। इससे आपका लुक रॉयल लगेगा। चलिए आपको बताते हैं किस तरह के नेकलेस सेट को आप स्टाइल कर सकती हैं।

गोल्डन टेंपल नेकलेस सेट

आप अपने साड़ी लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए गोल्डन टेंपल नेकलेस सेट को स्टाइल कर सकती हैं। इश तरह के नेकलेस सेट पहनने के बाद अच्छे लगेंगे। इसमें आपको गोल्ड के साथ स्टोन वर्क वाला डिजाइन मिलेगा। इसके साथ आपको मोर डिजाइन वाले इयररिंग्स मिलेंगे। इससे आप जब सेट को स्टाइल करेंगी, तो अच्छी लगेंगी। मार्केट में इस तरह के नेकलेस सेट आपको 500 से 800 रुपये में मिल जाएंगे।

Gold necklace set (2)

लॉन्ग गोल्ड नेकलेस सेट

साड़ी लुक को अटैक्टिव बनाना है, तो इसके लिए आप लॉन्ग गोल्ड नेकलेस सेट को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के नेकलेस सेट में आपका लुक रॉयल लगेगा। इसमें आपको गोल्ड के साथ स्टोन और पर्ल डिजाइन मिलेगा। ऐसे में ये नेकलेस सेट आप सिल्क साड़ी के साथ-साथ कॉटन साड़ी के साथ भी वियर कर सकती हैं। इससे आप अच्छी लगेगी। साड़ी के कलर के हिसाब से भी आप गोल्ड नेकलेस सेट में स्टोन कलर ले सकती हैं। इससे आप अच्छी लगेगी।

Long necklace set (4)

इसे भी पढ़ें: रॉयल लुक पाने के लिए बेस्ट है ये स्टोन वर्क नेकलेस सेट, इस तरह करें स्टाइल

हैवी वर्क डिजाइन वाला नेकलेस सेट

आप अच्छी लगेंगी जब साड़ी के साथ हैवी वर्क डिजाइन वाले नेकलेस सेट को स्टाइल करेंगी। इससे आपका लुक अच्छा लगेगा। इस तरह के नेकलेस सेट में आगे के पेंडेट का डिजाइन हैवी मिलेगा। इसके साथ आपको इयररिंग्स थोड़े सिंपल डिजाइन में मिलेंगे। इससे आपका नेकलेस सेट अच्छा लगेगा। इस तरह के सेट को आप सिंपल से लेकर हैवी वर्क वाली साड़ी के साथ वियर कर सकती हैं। आप इसे गोल्ड वाले डिजाइन में ही खरीदें। इससे आप अच्छी लगेंगी।

heavy necklace set (3)

इसे भी पढ़ें:Jewellery Designs: स्टाइल करें लेयर नेकलेस सेट, देखें साड़ी पर किस तरह के डिजाइन लगेंगे अच्छे

इस बार ट्राई करें ये नेकलेस सेट। इससे आपका लुक अच्छा लगेगा। साड़ी के साथ नेकलेस सेट डिजाइन पहनने के बाद अच्छे लगेंगे। मार्केट से आप इसे गोल्ड वर्क में ही खरीदें। आप गोल्ड नेकलेस में और भी डिजाइन ट्राई कर सकती हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Myntra,Jazz and Sizzle, Sukkhi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP