Kurti Designs : समर सीजन के लिए बेस्ट रहेंगी ये जॉर्जेट कुर्तियां, इस तरह करें स्टाइल

अगर आप समर सीजन में कंफर्टेबल रहना चाहती हैं साथ ही स्टाइलिश लुक चाहती हैं तो आप इस तरह की जॉर्जेट कुर्तियों वियर कर सकती हैं।

georgette kurti for summer

समर सीजन में महिलाएं आउटफिट बड़े ही सोच-समझकर लेती हैं ऐसा इसलिए क्योंकि इस मौसम में महिलाएं चाहती हैं कि वो ऐसा आउटफिट पहने जिसमें वो कंफर्टेबल रहे साथ ही उस आउटफिट में वो स्टाइलिश भी नजर आए। वहीं अगर आप स्टाइलिश और कंफर्टेबल रहना चाहती हैं तो आप जॉर्जेट फैब्रिक वाली कुर्तियां ट्राई कर सकती हैं। इस तरह की कुर्ती जहां समर सीजन में पहनने के लिए बेस्ट हैं तो वहीं इस तरह की कुर्तियों में आप स्टाइलिश भी नजर आएंगी।

फ्लोरल प्रिंट कुर्ती

floral print kurti

अगर आप भी स्टाइलिश लुक चाहती है तो आप इस तरह की फ्लोरल प्रिंट कुर्ती का चुनाव कर सकती हैं। यह कुर्ती आप किसी भी खास मौके पर पहन सकती हैं और इस तरह की कुर्ती आपको कई सारे कलर ऑप्शन में मिल जाएंगी। वहीं इस तरह की कुर्ती के साथ फुटवियर में हील्स साथ ही इस आउटफिट के साथ अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए मैचिंग इयररिंग्स पहन सकती है। इस तरह की कुर्ती को आप 700 तक की कीमत में खरीद सकती हैं और ये कुर्ती आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों से खरीद सकती हैं।

अनारकली कुर्ती

anarkali kurti

अगर आप रॉयल लुक चाहती हैं तो आप इस तरह की जॉर्जेट में अनारकली कुर्ती वियर कर सकती हैं। इस तरह की कुर्ती को आप शादी पार्टी में पहन सकती है। वहीं इस तरह की कुर्ती में अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए फुटवियर में फ्लैट्स पहन सकती हैं साथ ही इस कुर्ती के साथ आप ज्वेलरी में झुमके वियर कर सकती हैं। यह कुर्ती आपको बाजार और ऑनलाइन प्लेटफार्म दोनों ही जगहों में 1000 तक की कीमत में मिल जाएंगी।

फ्रॉक कुर्ती

frock kurti for skin care

अगर अप सिंपल लुक चाहती हैं तो आप इस तरह की फ्रॉक कुर्ती को वियर कर सकती हैं। इस तरह की कुर्ती में जहां आप स्टाइलिश नजर आएंगी तो वहीं सिंपल होने की वजह से इस कुर्ती में आप भीड़ से भी अलग नजर आएगी। इस कुर्ती के साथ आप हील्स पहन सकती है साथ ही अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए कुंदन के झुमके इस आउटफिट के साथ वियर सकती हैं। वहीँ यह आउटफिट आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों से 800-900 तक की कीमत में खरीद सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:सिंपल कुर्ती को स्टाइलिश लुक देने के लिए इस तरह पहनें सिल्वर ज्वेलरी

अगर आपको ये कुर्ती के लेटेस्ट डिजाइंस पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit: myntra,shopkund

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP