Saree Looks: होली पार्टी में फंकी साड़ी लुक क्रिएट करने के लिए फ्लो करें ये स्‍टाइल टिप्‍स

होली पार्टी के लिए अपनाएं फंकी साड़ी लुक साड़ियों के स्टाइलिश ऑप्शन और सेलेब इंस्पायर्ड लुक्स देखने के साथ, पाएं होली के लिए परफेक्ट साड़ी स्टाइलिंग टिप्स। funky sar
image

साल भर के इंतजार के बाद जब होली का त्‍योहार आता है, तो अपने साथ नई उमंगें और खुशियां भी लाता है। होली के आने से पहले ही इसकी खुमारी सभी पर चढ़ जाती हैं। लोग पहले से ही अपने घर पर होली पार्टी का आयोजन भी करने लगते हैं। ऐसे में अगर आपको इस बार किसी होली पार्टी में हिस्‍सा लेना है और आप अपने लिए एक अच्‍छा साड़ी लुक तलाश रही हैं, तो आपको हम आज कुछ ऐसे ही सेलिब्रिटी लुक्‍स दिखाएंगे, जिन्‍हें आप होली पार्टी के लिए रीक्रिएट कर सकती हैं।

1. बाटिक प्रिंट साड़ी

funky saree looks

अगर आप ट्रेडिशनल और फंकी लुक का परफेक्ट कॉम्बिनेशन चाहती हैं, तो बाटिक प्रिंट साड़ी आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकती है। यह साड़ियां रंगीन और यूनिक डिजाइंस में मिलती हैं, जिससे आपको स्टाइलिश लुक मिलेगा। हाल ही में एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने ब्लू और व्हाइट बाटिक प्रिंट साड़ी कैरी की थी, जो होली पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट लुक हो सकता है। इस तरह की साड़ी को आप स्लीवलेस या स्ट्रैपी ब्लाउज के साथ पहन सकती हैं, जिससे आपको मॉडर्न टच मिलेगा।

2. मल्टीकलर साड़ी

Holi party saree

होली रंगों का त्योहार है, तो ऐसे में मल्टीकलर साड़ी से बेहतर ऑप्शन और क्या हो सकता है? एक्ट्रेस शरवरी वाघ ने हाल ही में एक लाइटवेट मल्टीकलर साड़ी पहनी थी, जो बिल्कुल होली वाइब्स देती है। इस तरह की साड़ियां बेहद हल्की होती हैं, जिससे आप पार्टी में पूरे दिन आराम से घूम सकती हैं और डांस भी कर सकती हैं। इसे स्टाइलिश ब्लाउज के साथ टीमअप करें और मिनिमल ज्वेलरी पहनें, ताकि आपका लुक बैलेंस्ड लगे।

3. जॉर्जेट लहरिया साड़ी

stylish saree for Holi

अगर आप हल्का और फ्री-फ्लोइंग लुक चाहती हैं, तो जॉर्जेट लहरिया साड़ी परफेक्ट चॉइस हो सकती है। इस तरह की साड़ी में ट्रेडिशनल राजस्थानी टच होता है, जिससे यह अलग और आकर्षक लगती है। हाल ही में श्री लीला ने एक खूबसूरत जॉर्जेट लहरिया साड़ी पहनी थी, जो किसी भी पार्टी या फेस्टिवल के लिए एक शानदार विकल्प हो सकता है। इसे आप प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज या बैकलेस ब्लाउज के साथ पेयर कर सकती हैं, जिससे आपका लुक और भी ग्लैमरस लगेगा।

4. रफल साड़ी

trendy Holi saree

अगर आप कुछ हटकर और ट्रेंडी लुक चाहती हैं, तो रफल साड़ी एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है। यह साड़ी आपको एक मॉडर्न और फंकी टच देती है, जिससे आप पार्टी में सबसे अलग नजर आएंगी। एक्ट्रेस राधिका मदान ने हाल ही में एक येलो रफल साड़ी पहनी थी, जो बेहद स्टाइलिश और ग्रेसफुल लग रही थी। इस तरह की साड़ी को आप स्टेटमेंट इयररिंग्स और खुले बालों के साथ पेयर कर सकती हैं, ताकि आपका लुक और भी आकर्षक लगे।

5. व्हाइट साड़ी

colorful saree for Holi

अगर आप होली पार्टी के लिए एक एलिगेंट और क्लासी लुक चाहती हैं, तो व्हाइट साड़ी एकदम परफेक्ट ऑप्शन है। व्हाइट कलर होली के दौरान बहुत पॉपुलर रहता है, क्योंकि इस पर रंग अच्छे से उभरते हैं और यह बेहद खूबसूरत दिखता है। मौनी रॉय ने हाल ही में एक लाइटवेट व्हाइट साड़ी कैरी की थी, जिसे उन्होंने फैंसी ब्लाउज के साथ पेयर किया था। आप भी इस तरह की साड़ी को स्टाइलिश ब्लाउज, जैसे कि मिरर वर्क, एम्ब्रॉयडरी या फ्रिंज डिटेलिंग वाले ब्लाउज के साथ पहन सकती हैं। इससे आपका लुक सिंपल होते हुए भी काफी स्टाइलिश लगेगा।

होली एक ऐसा त्योहार है, जब आप अपने स्टाइल के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। सही एक्सेसरीज, मेकअप और हेयरस्टाइल के साथ आप न सिर्फ खूबसूरत बल्कि सबसे स्टाइलिश भी दिख सकती हैं। तो इस होली, इन फंकी साड़ी लुक्स को अपनाकर अपने स्टाइल गेम को एक नया ट्विस्ट दें। आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP