फ्लोरल आउटफिट में दिखना चाहती हैं वेडिंग रेडी तो इन एक्ट्रेसेस से लें टिप्स

आजकल स्टाइलिश और युनिक लुक पाने के लिए फ्लोरल डिजाइन को काफी तरह से स्टाइल किया जा रहा है और इन आउटफिट्स में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस भी जमकर अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं।

floral traditional outfit inspired by bollywood actresses in hindi

स्टाइलिश दिखना तो हम सभी को बेहद पसंद होता है और इसके लिए हम और आप आए दिन अपने वार्डरॉब में तरह-तरह के बदलाव भी करते नजर आते हैं। वहीं आजकल फ्लोरल आउटफिट्स को काफी पसंद किया जा रहा है और इसकी कई तरह की वैरायटी आपको ऑनलाइन से लेकर ऑफलाइन तक में देखने को मिल जाएगी।

बात अगर स्टाइल की करें तो कोई भी एक्ट्रेस किसी दूसरे से कम तो बिल्कुल भी नहीं है। इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस के पहने कुछ फ्लोरल ट्रेडिशनल आउटफिट्स जिसे आप भी कर सकती हैं अपने बजट में रीक्रिएट। साथ ही बताएंगे उससे जुड़ी स्टाइलिंग टिप।

फ्लोरल लहंगा

floral lehenga mrunal

इस तरह का कलर आजकल काफी चलन में नजर आ रहा है। बता दें कि मृणाल का पहना यह लहंगा डिजाइनर सारा बारेजा ने डिजाइन किया है। वहीं इससे मिलता-जुलता लहंगा आपको करीब 2000 रुपये से लेकर 4000 रुपये तक में मिल जाएगा।(चंदेरी साड़ी के नए डिजाइंस)

HZ Tip : ऐसे लहंगे के साथ आप पर्ल ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही बालों के लिए फ्रंट ब्रेड हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :क्लासी और मॉडर्न दिखने के लिए चुनें ब्लैक कलर की साड़ी, देखें डिजाइंस

पेस्टल लहंगा

pastel lehenga

देखने में इस तरह का कलर काफी सटल और सोबर लुक देने में मदद करता है। बता दें कि नोरा द्वारा पहनी इस आउटफिट को मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है। ऐसे लहंगे को आप दिन के वेडिंग फंक्शन के लिए कैरी कर सकती हैं। (रेड कलर साड़ी डिजाइंस)

HZ Tip : ऐसे लहंगे के साथ आप डायमंड ज्वेलरी को कैरी करें। साथ ही मेकअप के लिए आप ड्युई बेस को चुनें और ब्लश पिंक कलर से मेकअप लुक को कंप्लीट करें।

इसे भी पढ़ें :ऑफ व्हाइट कलर बना लेटेस्ट वेडिंग ट्रेंड, देखें डिजाइंस और करें रीक्रिएट

फ्रिल फ्लोरल साड़ी

frill floral saree

जैकलिन की पहनी यह साड़ी डिजाइनर महिमा महाजन ने डिजाइन किया है। वहीं इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी आपको करीब 2500 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक में मिल जाएगी।

HZ Tip : इस तरह की फ्रिल साड़ी हर तरह के बॉडी टाइप के लिए आप चुन सकती हैं। बता दें कि ऐसी साड़ी के साथ आप ज्वेलरी को स्किप भी कर सकती हैं। साथ ही बालों के लिए आप ओपन वेवी हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं।

इसी के साथ अगर आपको दिखाए गए ये फ्लोरल ट्रेडिशनल आउटफिट के लेटेस्ट डिजाइंस और उसे स्टाइल करने की टिप्स [पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP