herzindagi
Suit Designs

V- Neck Suit Designs: वी-नेक डिजाइन के सलवार-सूट डिजाइंस आपको देंगे स्टाइलिश लुक, देखें खूबसूरत तस्वीरें

सलवार-सूट की लेटेस्ट डिजाइन को अपने लिए ढूंढने के लिए आपको बदलते फैशन ट्रेंड के डिजाइन को चुनना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आप सेलिब्रिटीज के लुक्स पर नजर डालें।
Editorial
Updated:- 2024-11-22, 21:49 IST

सलवार-सूट पहनना हम सभी को पसंद होता है। सूट में आपको काफी कलर कॉम्बिनेशन और डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। पैटर्न की बात करें तो इसमें आजकल वी-नेक डिजाइन काफी चलन में है। यह देखने में काफी स्टाइलिश और मॉडर्न लुक देने का काम करते हैं।
सूट को आकर्षक बनाने के लिए लटकन और लेस के साथ में कई चीजें स्टाइल की जा सकती है। तो आइये देखते हैं वी-नेक डिजाइन के सलवार-सूट की लेटेस्ट डिजाइंस। साथ ही, बताएंगे इन स्टाइलिश सूट को कैरी करने के आसान टिप्स-

ग्लास वी-नेक सूट

latest salwar suit designs


डीप वी पहनने का नहीं है मन तो इस तरह का ग्लास वी नेक आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है। इसमें आप सलवार के कपड़े का इस्तेमाल कर सकती हैं। देखने में इस तरह का लुक काफी ज्यादा खूबसूरत लुक देने का काम करते हैं। इस तरह की नेकलाइन आप कॉटन के सूट में लगवा सकती हैं।

गोटा-पट्टी नेक सूट

white salwar suit designs
फैंसी डिजाइन का सूट पहनना चाहती हैं तो इसके लिए सिंपल वी-नेक में आप गोटा-पट्टी जैसी अन्य कई साड़ी लेस को नेकलाइन में लगवा सकती हैं। देखने में यह नेकलाइन फैंसी लुक देने का काम करेंगी। गोल्डन के अलावा आपको इसमें फ्लोरल डिजाइन को सबसे ज्यादा पसंद किया जाने लगा है।

यह भी पढ़ें- Suit Stitching Tips:चिकनकारी सलवार-सूट में परफेक्ट फिटिंग पाने के लिए इन टिप्स को करें फॉलो

डीप वी-नेक सूट

salwar suit designs
डीप वी आजकल काफी ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। चौड़े नहीं लेकिन डीप नेक पहनने वाले इस तरह का डिजाइन सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। देखने में इस तरह का स्टाइलिश सूट आप प्लाजो से लेकर पजामी के साथ में पहन सकती हैं। इसमें आजकल लूज डिजाइन का सूट रेडीमेड मार्केट में मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें- Ladies Suit Designs: देखने में स्टाइलिश और मॉडर्न लुक देने में मदद करेंगे स्लीवलेस सलवार-सूट, देखें डिजाइंस और करें स्टाइल

अगर आपको सूट की ये डिजाइंस पसंद आए हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।


Image Credit: myntra, ajio

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।