सर्दियों में इन आसान टिप्स से करें अपने बोहो लुक को कंप्लीट

आए दिन मार्केट में नए से नए लुक आपको नजर आ जाएंगे, लेकिन बोहो स्टाइल हमेशा एवरग्रीन रहता है।

fashion tips boho look in winter

स्टाइलिश दिखना हर महिला को पसंद होता है और इसके लिए वे आए दिन अपने लुक्स में तरह-तरह के बदलाव करती ही रहती हैं। बात अगर सर्दियों में स्टाइलिश दिखने की करें तो महिलाओं के लिए ये बेहद मुश्किल टास्क बन जाता है। वहीं आजकल बोहो लुक को काफी पसंद किया जा रहा है और इसे हर उम्र की महिलाएं कैरी करना पसंद कर रही हैं।

वहीं कई महिलाएं अपने लिए सही बोहो लुक चुनने के समय काफी कंफ्यूज दिखाई देती हैं। अगर आप भी उन्हीं महिलाओं में से एक हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें और जानें कि आप कैसे सर्दियों में भी बोहो लुक को कैरी कर दिख सकती हैं बेहद स्टाइलिश।

थाई हाई स्लिट ड्रेस

cut out dress

अगर आप लॉन्ग ड्रेस पहनना पसंद करती हैं तो इस तरीके के थाई हाई स्लिट ड्रेस को पहन सकती हैं और क्योंकि ये सर्दियों का समय है तो आप ठंड से बचने के लिए लेगिंग्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। लुक को कंप्लीट करने के लिए आप सिल्वर या कलरफुल इयररिंग्स को कैरी कर सकती हैं। ऐसी ड्रेस आपको करीब 2000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। ऐसी ड्रेस के साथ आप पोटली बैग को कैरी कर सकती हैं। (सर्दियीं के लिए वूलन टॉप)

इसे भी पढ़ें :Boho Jewellery Market : सिल्वर से लेकर एंटीक ज्वेलरी तक के लिए मशहूर है दिल्ली की यह मार्केट

इस तरह करें लुक को कंप्लीट

boho clutch design

बता दें कि बोहो लुक को कंप्लीट करने के लिए आपको बड़े साइज का झोला बैग या कलरफुल क्लच को कैरी कर सकती हैं। इस तरह के क्लच या बैग आपको करीब 500 रुपये से लेकर 1200 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। क्लच को आप ड्रेस के साथ कैरी करें तथा झोला बैग को आप ड्रेस से लेकर जीन्स तक के साथ कैरी कर सकती हैं। (लेटेस्ट क्लच डिजाइंस)

इसे भी पढ़ें :बोहो लुक मेकअप करते समय इन टिप्स की लें मदद

लेदर जैकेट का करें इस्तेमाल

leather jacket

बोहो लुक को यूनिक लुक देने के लिए आप लॉन्ग या शोर्ट ड्रेस के ऊपर लेदर जैकेट को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही आप इसके साथ टोट बैग को स्टाइल करें। इस तरह का लेदर जैकेट आपको करीब 2000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। आप अगर शोर्ट ड्रेस पहन रही हैं तो पैरों के लिए लॉन्ग लेदर बूट को भी स्टाइल कर सकती हैं। लुक को कंप्लीट करने के लिए आप शेड्स का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।

इसी के साथ अगर आपको हमारे बताए गए ये सर्दियों में बोहो लुक को कैरी करने के लिए टिप्स पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें कमेंट कर जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP