अगर आप खुद को स्टाइल करते हुए कंफर्ट और फैशन का एक बेहतरीन कॉम्बिनेशन चाहती हैं तो ऐसे में जींस और क्रॉप टॉप को पहनना यकीनन एक अच्छा आइडिया है। यह लुक आपको काफी रिलैक्स्ड फील करवाता है और इसे आप किसी भी मौसम में अपने अनुसार स्टाइल कर सकती हैं। लेकिन कोई भी आउटफिट लुक तब तक कंप्लीट नहीं होता है, जब तक उसके साथ सही एक्सेसरीज को स्टाइल ना किया जाए। जींस और क्रॉप टॉप लुक के साथ भी कुछ ऐसा ही है।
इस वेस्टर्न वियर लुक में आपको बहुत हैवी एक्सेसरीज को स्टाइल करने की जरूरत नहीं है। अगर आप चाहें तो सिर्फ इयररिंग्स को स्टाइल करके ही अपने लुक को कंप्लीट कर सकती हैं। अगर आप अपनी च्वॉइस व लुक को ध्यान में रखकर एक सही इयररिंग्स को स्टाइल करती हैं तो इससे आप एक परफेक्ट लुक क्रिएट कर सकती हैं। जींस व क्रॉप टॉप के साथ आपके पास इयररिंग्स स्टाइल करने के कई ऑप्शन मौजूद हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही लेटेस्ट इयररिंग्स स्टाइल के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप क्रॉप टॉप व जींस के साथ आसानी से पेयर कर सकती हैं-
चंकी हूप्स (Chunky Hoops)
क्रॉप टॉप व जींस के साथ चंकी हूप्स काफी अच्छे लगते हैं। खासकर आप सॉलिड कलर वाले क्रॉप टॉप जैसे ब्लैक, व्हाइट या नियॉन शेड्स के साथ इसे पेयर कर सकती हैं। कोशिश करें कि आपका टॉप ऑफ-शोल्डर या हॉल्टर नेक स्टाइल हो। इसके साथ हाई-वेस्ट मॉम जींस, रिप्ड जींस या फ्लेयर्ड डेनिम्स को स्टाइल किया जा सकता है। ब्रंच, कॉलेज या एयरपोर्ट लुक के लिए आप क्रॉप टॉप व जींस के साथ चंकी हूप्स को स्टाइल करें।
टैसल इयररिंग्स (Tassel Earrings)
टैसल इयररिंग्स आमतौर पर कलरफुल कॉटन या सिल्क धागों से बने हुए होते हैं और इसलिए ये आपके लुक को एक पॉप व रिफ्रेशिंग लुक देते हैं। एक फंकी लुक क्रिएट करने के लिए टैसल इयररिंग्स को पेयर किया जा सकता है। आप वाइट कॉटन टॉप, मिरर वर्क या टाई-डाई स्टाइल टॉप्स के साथ डिस्ट्रेस्ड डेनिम या पलाज़ो स्टाइल जींस के साथ टैसल इयररिंग्स को पहन सकती हैं। कॉलेज फेस्ट से लेकर आउटिंग के दौरान इस लुक को क्रिएट करें।
यह भी पढ़ें :Office wear के लिए ये trendy earring designs हैं बेस्ट, लुक को बना देगी गॉर्जियस
ईयर कफ्स (Ear Cuffs)
एक साइड या दोनों कानों में लगने वाले ईयर कफ देखने में बेहद ही स्टनिंग लगते हैं। आप एसिमेट्रिकल, स्ट्रैपलेस या बाइकर्स स्टाइल टॉप्स के साथ ब्लैक स्किनी जींस या लेदर जैगिंग्स पहनें और इसके साथ ईयर कफ्स को स्टाइल करें। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए आप एक साइड बालों को पीछे ले जाना या पीछे से टक कर सकती हैं। अगर आप नाइट आउट या म्यूजिक कॉन्सर्ट पर जा रही हैं तो इस लुक को क्रिएट कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें :Ear Cuff Earrings: एथनिक आउटफिट्स के साथ स्टाइल करें इयर कफ इयररिंग्स, देखें डिजाइंस
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik, instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों