ब्लाउज के डिजाइन को चुनने से पहले लेटेस्ट फैशन और बॉडी टाइप को समझना बेहद जरूरी होता है। ठीक वैसे ही इसकी स्टाइलिंग करते समय भी आपको काफी चीजों का खास ख्याल रखना चाहिए।
ब्लाउज को स्टाइल करने के कई तरीके होते हैं और हम सभी इसके लिए लेटेस्ट फैशन ट्रेंड को फॉलो करना पसंद करते हैं। हालांकि इसके लिए ज्यादातर बार हम सेलिब्रिटीज के लुक्स से इंस्पायर भी हो जाते हैं। वहीं आजकल ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइन को काफी पसंद किया जा रहा है।
इसमें भी आपको कई डिजाइन और पैटर्न आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऑफ शोल्डर ब्लाउज को भी स्टाइल करने के कुछ तरीके होते हैं ताकि इसे स्टाइल करते समय आप भी न दोहराएं ये गलतियां।
ऑफ शोल्डर ब्लाउज को सिलवाते समय किन बातों का ख्याल रखना चाहिए?
ऑफ शोल्डर ब्लाउज को सिलवाते समय आपको कई बातों का खास ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है।
इसके लिए आप कोशिश करें कि ब्लाउज की फिटिंग को ढीला बिल्कुल भी न रखें।
ब्लाउज को परफेक्ट फिटिंग देने के लिए आप पतली चैन या हुक का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
ऑफ शोल्डर ब्लाउज में कम्फ़र्टेबल महसूस करने के लिए आपको कई छोटी-छोटी बातों का खास ख्याल रखना चाहिए।
ऐसा इसलिए क्योंकि अक्सर ऑफ शोल्डर ब्लाउज सपोर्ट न मिलने के कारण नीचे की तरफ सरकने लगते हैं और इसी कारण हम सारा समय इसे एडजस्ट करने में ही लगा देते हैं।
यही कारण है कि हम इसमें बहुत बार कम्फ़र्टेबल महसूस नहीं कर पाते हैं।
इसके लिए आपको फैशन टेप की सहायता लेनी चाहिए।
अगर आपको ऑफ शोल्डर ब्लाउज को स्टाइल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों