फैशन एक्सेसरी हमेशा से ही हमारे पूरे लुक को स्टाइलिश बनाने का काम करती है। फिर चाहे हमें जींस के साथ कोई मैचिंग की एक्सेसरी कैरी करनी हो या एथनिक आउटफिट्स को फैशनेबल दिखना हो। हम तरह-तरह की एक्सेसरी का सहारा ही लेते हैं। हालांकि, मौसम के हिसाब से हमारी एक्सेसरी बदलती रहती है, मगर सर्दियों का मौसम आते ही हम अपने लुक को लेकर काफी परेशान हो जाते हैं।
हमें समझ नहीं आता कि इस मौसम में ऐसा क्या पहना जाए जिसमें हम सबसे ज्यादा स्टाइलिश दिखें। अगर आप सर्दियों में खुद को स्टाइलिश दिखाना चाहती हैं तो इस लेख को जरूर पढ़ें। आज हम आपको कुछ ऐसी एक्सेसरीज के बारे में बताने वाले हैं जो आप अपनी वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं।
वूलन कैप
जिन्हें अपने बालों को ढकने में कोई दिक्कत नहीं है, उनके लिए वूलन कैप कैरी करना बेस्ट है। आजकल बाजार में कई तरह के स्टाइलिश कैप्स ट्रेंड में हैं, जिसे आप पहनकर खुदको ठंड से बचा सकती हैं। इतना ही नहीं, आप हर ड्रेस के साथ मैचिंग के कैप कैरी कर सकती हैं।
ये कैप्स आपको अट्रैक्टिव लुक के साथ-साथ कम्फर्ट भी देते हैं, लेकिन ब्लैक वूलन कैप आपकी किसी भी ड्रेस के साथ अच्छी लगेगी।
इसे ज़रूर पढ़ें- क्रिसमस पर पहनेंगी ये एक्ससरीज तो दिखेंगी सबसे खूबसूरत
शॉल
शॉल आपके किसी भी आउटफिट्स को स्टाइलिश बना सकती है, खासकर ट्रेडिशनल ड्रेसेस को। आजकल वैसे भी कश्मीरी शॉल, लखनवी शॉल को कैरी करने का ट्रेंड काफी देखा जा रहा है, जिसे हम वेस्टर्न आउटफिट्स पर भी पहन सकते हैं।
साथ ही, आपको ठंड का भी एहसास नहीं होगा। वहीं, एक अच्छी ऊनी शॉल को आप स्वेटर या ओवरकोट पर कैरी करके देखें। यकीनन आपका लुक एकदम क्लासी लगेगा।
हाई नेक स्वेटर
ज्यादा सर्दी में हाई नेक स्वेटर कैरी करना न सिर्फ कम्फर्टेबल है बल्कि आपको स्टाइलिश लुक भी देगा। आपको मार्केट में बड़ी नेक वाला स्वेटर, छोटी नेक वाला स्टाइलिश स्वेटर आसानी से मिल जाएगा। जिसे आप अपनी बजट के हिसाब से खरीद सकती हैं।
यदि आप ऐसे स्वेटर पहनती हैं तो आपको गर्म रहने के लिए अतिरिक्त वूलन कपड़ों की आवश्यकता नहीं होगी। ज्यादा फॉर्मल लुक के लिए आप इसे ब्लेज़र या एनिमल प्रिंट कोट के साथ पेयर कर सकती हैं।
बूट्स
सर्दियों के मौसम में स्टाइलिश बूट्स आपके लिए एक परफेक्ट विंटर एक्सेसरी है। हर तरह के बूट्स बेहद फैशनेबल लगते हैं और आपको गर्म भी रखते हैं। आप अपनी ड्रेस के साथ मैचिंग के एंकल बूट्स, लॉन्ग बूट्स, ओग बूट्स या नी-हाई बूट्स में से कोई भी चुनें और स्टाइलिश दिखें। इन्हें स्कर्ट के साथ हाई स्टॉकिंग और ओवर लेगिंग्स के साथ भी पहना जा सकता है।
इसे ज़रूर पढ़ें- इन एक्सेसरीज की मदद से सर्दियों में दिखें फैशनेबल
आप सर्दियों किस तरह का आउटफिट कैरी करना पसंद करती हैं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
हम इसी तरह नए-नए लेख आपके लिए लाते रहेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- (@Freepik)
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।