herzindagi
fancy suit design

Suit Fashion: सलवार-सूट के ये फैंसी डिजाइंस है नए और ट्रेंडी, देखें तस्वीरें और करें स्टाइल

सूट को स्टाइलिश लुक देने के लिए आपको लेटेस्ट फैशन ही नहीं, बल्कि अपने हिसाब से कलर कॉम्बिनेशन को चुनना भी बेहद जरूरी होता है।
Editorial
Updated:- 2024-03-07, 20:17 IST

सलवार-सूट को हम रोजाना से लेकर किसी पार्टी तक के लिए पहनते हैं। वहीं रोजाना के लिए सिंपल और पार्टी वियर लुक के लिए आपको इसमें अनेक तरीके की डिजाइन मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन इन सभी को सिले करने का तरीका एक-दूसरे से बिल्कुल अलग हो सकता है।

स्टाइलिश दिखने के लिए आपको बॉडी टाइप के अनुसार ही स्टाइलिंग करनी चाहिए। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं फैंसी सूट के नए डिजाइंस और बताएंगे इन सूट लुक्स को स्टाइल करने के आसान टिप्स- 

कलीदार सूट डिजाइन 

kalidar suit designs

कलियों वाले सूट का चलन हमेशा ट्रेंड में रहता है। इस खूबसूरत सूट को डिजाइनर ऋतू कुमार ने डिजाइन किया है। इस तरीके के अनारकली सूट आप फैब्रिक खरीदकर खुद कस्टमाइज करके भी बनवा सकती हैं। इस तरह का फैब्रिक आपको लगभग 500 रुपये से लेकर 800 रुपये तक में मिल जाएगा।

HZ Tip: इस तरीके के सूट के साथ आप स्ट्रैट पैन्ट्स भी पहन सकती हैं। बालों को ओपन रखें।

 इसे भी पढ़ें: Suit Neckline Designs: सिंपल सलवार-सूट को देना है स्टाइलिश लुक तो इन नेक डिजाइंस पर डालें एक नजर

सिल्क डिजाइन सूट

silk design suit

सूट में रॉयल लुक पाना चाहती हैं तो इस तरीके के चंदेरी फैब्रिक से बने सिल्क सूट को पहन सकती हैं। गोटा-पट्टी वाले इस सूट को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है। इस तरीके के सूट के साथ आप गोटा-पट्टी वाले दुपट्टे को स्टाइल कर सकती हैं।

HZ Tip: इस तरह के सूट के साथ आप टेम्पल ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:  Suit Designs: दिखना चाहती हैं सलवार-सूट में स्टाइलिश तो एक्ट्रेस सुरभि चांदना के लुक्स को करें री-क्रिएट

यह विडियो भी देखें

शरारा सूट डिजाइन

heavy work sharara suit

फाल्गुनी शेन पीकॉक द्वारा यह सूट डिजाइन किया गया है। इस तरीके के फैंसी और वर्क वाले सूट आपको मार्केट में लगभग 3000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे। इस तरीके के गोल्डन वर्क स्लिट कट कुर्ती स्टाइल सूट एवरग्रीन फैशन ट्रेंड में रहते हैं।

HZ Tip: इस तरह के शरारा सूट के साथ आप मेसी लुक वाला बन हेयर स्टाइल ट्राई कर सकती हैं।

 

अगर सूट के ये फैंसी डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।