Blouse Sleeves Fancy Design: सिंपल डिजाइन की जगह फैंसी तरीके से तैयार कर सकती हैं ये स्लीव्स ब्लाउज, तस्वीरें देखें और ऐसे बनाएं

Blouse Sleeves Designs: आप सिंपल स्लीव्स डिजाइन वाले ब्लाउज को पहनकर बोर हो गई हैं, तो ऐसे में आप कुछ ट्रेंडी डिजाइंस को ट्राई कर सकती हैं। इससे आप अच्छी नजर आएंगी। 
image

बदलते फैशन ट्रेंड के साथ-साथ लोगों के आउटफिट लुक चेंज होने लगे हैं। ऐसा इसलिए ताकि हम भी इस ट्रेंड को फॉलो कर पाएं। ऐसे ही आजकल हर आउटफिट के ट्रेंडी ब्लाउज को वियर किया जाता है। लड़कियां अपने लिए अच्छे डिजाइन वाले आउटफिट को सर्च करती हैं, ताकि उसे डिजाइंस करा सके। लेकिन स्लीव्स हमेशा सिंपल या होती ही नहीं है। इससे ब्लाउज ट्रेंडी नजर नहीं आता है। इसके लिए आपको कुछ अलग तरह के डिजाइंस को ट्राई कर सकती हैं। इससे आपका लुक चेंज हो जाएगा। चलिए आपको बताते हैं किस तरह के ब्लाउज स्लीव्स को आप डिजाइंस कर सकती हैं।

पफ स्लीव्स डिजाइन वाले ब्लाउज

Puff sleeves

अगर आप अपने ब्लाउज को किसी स्कर्ट के साथ पेयर करना चाहती हैं, तो इसके लिए आप पफ स्लीव्स डिजाइन वाले ब्लाउज को वियर कर सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज में आपको प्लीट्स के साथ पफ मिलेगा। इससे आपका लुक अच्छा लगेगा। इसमें आप ब्लाउज को शाइन वाले कपड़ें से तैयार करें। इसमें एम्ब्राइडरी वाले वर्क को करें। इससे आपका ब्लाउज अच्छा लगेगा। साथ ही, इसे आप किसी और बॉटम के साथ पेयर कर सकते हैं। इसे आप रेडीमेड खरीदने की जगह टेलर से तैयार करवाएं।

पर्ल डिजाइन वाली स्लीव्स ब्लाउज

Pearl sleeves

आप सुंदर तभी नजर आएंगी। जब आप इस फोटो में नजर आने वाले ब्लाउज के डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं। इसमें आपकी स्लीव्स पर पर्ल का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके लिए आपके ब्लाउज के डिजाइन को क्रिएट किया जाएगा। इसके बाद स्लीव्स पर पर्ल की लड़ी से एक डिजाइन क्रिएट किया जाएगा। इससे आपकी स्लीव्स और भी अट्रैक्टिव नजर आएगी। साथ ही, आपके वॉर्डरोब में नया डिजाइन ऐड हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें: Latest Blouse Designs : दिखना चाहती हैं स्टाइलिश तो ऑर्गेंजा साड़ी के साथ ऐसे चुनें ब्लाउज के डिजाइन

प्लीटेड डिजाइन वाली स्लीव्स

Slevees

आपकी बाजू अगर पतली हैं, तो इसके लिए आप प्लीटेड डिजाइन वाले स्लीव्स को क्रिएट कर सकती हैं। इस तरह की स्लीव्स बनने के बाद अच्छी लगेगी। इसमें लेयर के हिसाब से प्लीट्स बनी होती है। इसमें नीचे की तरफ कोडी लगाई जाती है। इससे आपका ब्लाउज अच्छा लगेगा। साथ ही, आपको नए डिजाइन को ट्राई करने को मिलेगा। इसे आप टेलर से तैयार करें। इस तरह के ब्लाउज डिजाइन को रेडीमेड न खरीदें।

इसे भी पढ़ें: साड़ी में स्टाइलिश दिखने के लिए ब्लाउज के डिजाइन को ऐसे करें अपडेट

इस बार ट्राई करें ये ब्लाउज स्लीव्स डिजाइंस। इसे पहनने के बाद आपके आउटफिट का लुक ही चेंज हो जाएगा। साथ ही, आप अच्छी लगेंगी।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- Instagram/ Blouse Designs By Blouse Trends

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP