herzindagi
blouse designs for girls to look bold hindi

साड़ी के साथ ब्लाउज के ये डिजाइंस बना देंगे आपके लुक को बोल्ड और स्टाइलिश

साड़ी के पैटर्न और अपने बॉडी टाइप के हिसाब से ही आपको ब्लाउज चुनना चाहिए और स्टाइलिंग करनी चाहिए ताकि आप खूबसूरत दिखाई दें।
Editorial
Updated:- 2022-12-21, 14:36 IST

शादियों का सीजन शुरू हो चुका है। इसके लिए हम अपने लुक को तरह-तरह से कस्टमाइज करते हैं ताकि हम अप-टू-डेट नजर आए। वहीं आजकल रोजाना फैशन ट्रेंड्स बदल रहे हैं, लेकिन साड़ी पहनना हर उम्र में हम और आप पसंद करते हैं। वहीं आजकल साड़ी के ब्लाउज की भी काफी तरह की वैरायटी नजर आ रही है, लेकिन अगर आप बोल्ड और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको दिखाने वाले हैं ब्लाउज के कुछ ऐसे डिजाइन,जिन्हें स्टाइल कर आप दिखेंगी लाजवाब और स्टाइलिश। साथ ही बताएंगे उससे जुड़ी स्टाइलिंग टिप्स।

कोर्सेट ब्लाउज

 Corset blouse

इस तरह का ऑफ शोल्डर कोर्सेट  ब्लाउज आप प्लेन साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं। आप चाहे तो इसे रेडीमेड भी खरीद सकती हैं, लेकिन अगर आप इसे कस्टमाइज करवा रही हैं तो स्लीव्स के लिए आप नेट के फैब्रिक का इस्तेमाल कर सकती हैं। (कांजीवरम साड़ी के डिजाइंस)

HZ Tip : ऐसे ब्लाउज के साथ आप हेयर स्टाइल के लिए मेसी हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं। साथ ही ज्वेलरी को मिनिमल रखें ताकि आपका लुक खूबसूरत और क्लासी नजर आए।

इसे भी पढ़ें : दिखना चाहती हैं स्टाइलिश तो ऑर्गेंजा साड़ी के साथ ऐसे चुनें ब्लाउज के डिजाइन

सिंगल शोल्डर ब्लाउज

single shoulder blouse

अगर आप अपने लुक को इंडो-वेस्टर्न टच देना चाहती हैं तो इस तरह का ब्लाउज आपके लिए परफेक्ट रहेगा। इस तरह के सिंगल शोल्डर नेकलाइन को आप साटन साड़ी के साथ ही स्टाइल करें। इसके अलावा आप चाहे तो डुअल शेड साड़ी के साथ भी इस तरीके के ब्लाउज को चुन सकती हैं।

HZ Tip : इस तरह के ब्लाउज को आप प्लेन फैब्रिक की मदद से बनवा सकती हैं और गोटा-पट्टी लैस की मदद से इसे स्टाइलिश लुक दे सकती हैं। इसके अलावा आप चाहे तो सिंगल स्लीव के शोल्डर पर फ्रिल लगवा सकती हैं।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें : इन 7 डीप बैक ब्‍लाउज डिजाइन्‍स में आप दिखेंगी बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेस जैसी स्‍टाइलिश

वी-नेक प्लीटेड ब्लाउज

v neck pleated blouse

इस तरह का ब्लाउज देखने में काफी बोल्ड दे रहा है। इस तरह के ब्लाउज को आप साटन से लेकर नेट साड़ी डिजाइन तक के साथ स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही इसके बैक डिजाइन के लिए आप बैकलेस ब्लाउज डिजाइन को चुनें। 

HZ Tip : अगर आपकी कंधे चौड़े हैं तो आप वी-नेकलाइन को अपने हिसाब से ब्रॉड करवा सकती हैं। इसके अलावा अगर आप फुल स्लीव्स ब्लाउज कैरी करना चाहती हैं तो इसमें स्लीव्स भी लगवा सकती हैं। 

इसी के साथ अगर आपको दिखाए गए ये युवा पीढ़ी के लिए साड़ी के साथ पहनने के लिए ब्लाउज के कुछ लेटेस्ट डिजाइन और उससे जुड़ी स्टाइलिंग टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर  ही कमेंट बॉक्स में हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

 

Image Credit : nykaa fashions, instagram, elahe

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।