Bra Style Blouse: इन स्टाइलिश ब्लाउज के साथ नहीं पड़ेगी ब्रा पहनने की जरूरत, देखें नए डिजाइंस

ब्लाउज को स्टाइलिश लुक देने के लिए अपनी बॉडी शेप के अनुसार डिजाइन को चुनना जरूरी होता है।

bra style blouse designs

लहंगे से लेकर शरारा या साड़ी तक के साथ आपको फैब्रिक के जरिये कस्टमाइज करवाने से लेकर रेडीमेड तक में ब्लाउज के कई डिजाइंस आसानी से मिल जाएंगे। मॉडर्न और लेटेस्ट डिजाइंस की बात करें तो आजकल ब्रालेट स्टाइल ब्लाउज को काफी पसंद किया जा रहा है।

बता दें कि इन ब्रालेट ब्लाउज के साथ आपको ब्रा पहनने के भी जरूरत नहीं पड़ेगी। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं ब्रालेट स्टाइल ब्लाउज के लेटेस्ट डिजाइंस और बताएंगे इन ब्लाउज को स्टाइलिश लुक देने के आसान टिप्स-

ब्रा स्टाइल ब्लाउज डिजाइन

इस तरह के ब्रा स्टाइल ब्लाउज के अंदर आप बूब टेप का इस्तेमाल कर सकती हैं। वहीं ज्यादातर इस तरह के ब्लाउज में आपको रेडीमेड में काफी डिजाइन आसानी से मिल जाएंगे। बैक के लिए आपडोरी डिजाइन ब्लाउजबनवा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:ब्लाउज के इन डिजाइंस के साथ नहीं पड़ेगी ब्रा पहनने की जरूरत, देखें तस्वीरें

डीप वी-नेक ब्लाउज डिजाइन

View this post on Instagram

A post shared by Rakul Singh (@rakulpreet)

फ्रंट नेक लाइन के लिए डीप डिजाइन का ब्लाउज पहनना चाहती हैं तो इस तरीके का स्टाइलिश डीप वी-नेक ब्लाउज बेस्ट रहेगा। इस तरीके के ब्लाउज में आपको हैवी वर्क में काफी तरीके के डिजाइन मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे। इस तरीके के ब्लाउज के साथ आप गले में चोकर और कानों में स्टड्स इयररिंग्स को स्टाइल कर सकती हैं।

क्रॉप टॉप स्टाइल ब्रालेट ब्लाउज

View this post on Instagram

A post shared by Rakul Singh (@rakulpreet)

डीप नेक के साथ-साथ स्टाइलिश लुक वाले ब्लाउज को पहनना चाहती हैं तो इस तरह से ज्यादा लेंथ वाले क्रॉप टॉप स्टाइल ब्रालेट ब्लाउज को पहन सकती हैं। वहीं नेकलाइन के लिए आपस्वीटहार्ट डिजाइनको चुन सकती हैं। ब्लाउज में आप स्ट्रैप के लिए मीडियम चौड़ी पट्टी को चुनें।

इसे भी पढ़ें:पैडेड ब्लाउज सिलवाते समय रखें इन बातों का खास ख्याल

हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन

View this post on Instagram

A post shared by SanyaM (@sanyamalhotra_)

अपनी नेकलाइन को डिफाइन करने के लिए इस तरह के क्रिस-क्रोस स्टाइल हॉल्टर नेक ब्लाउज को आप पहन सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज आप व्रैप स्टाइल में भी सिलवाकर पहन सकती हैं। वहीं ब्लाउज की लेंथ को आप अपनी बॉडी शेप के अनुसार ही डिजाइन करें। कोशिश करें कि इसके लिए आप सॉफ्ट फैब्रिक का इस्तेमाल करें।

अगर आपको ब्लाउज के स्टाइलिश डिजाइंस पसंद आए हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP