जीनत अमान से लेकर दीपिका तक, ऑरेंज कलर के ये आउटफिट्स रहे हैं बॉलीवुड ट्रेंड सेटर

दीपिका पादुकोण को ऑरेंज रंग की बिकिनी को लेकर ट्रोल किया जा रहा है, लेकिन ऑरेंज रंग का तो हमेशा से ही बहुत ज्यादा क्रेज रहा गया है।
Shruti Dixit

ऑरेंज रंग को लेकर इन दिनों भारत में कई सारी बातें होने लगी हैं। हां, इसे भगवा, केसरिया जैसे नामों से तो जानते हैं लोग, लेकिन अब इसका एक अलग ही स्वैग हो गया है। दीपिका पादुकोण को हाल ही में ट्रोल किया जा रहा है जो उनके गाने 'बेशर्म रंग' के कारण है। इस गाने में उन्होंने ऑरेंज रंग की बिकिनी पहनी है और शाहरुख खान भी उनके साथ हैं। इसमें लव जिहाद के एंगल से लेकर भगवा रंग तक सब कुछ निकाला जा रहा है और दीपिका पादुकोण को ट्रोल किया जा रहा है। ऑरेंज और बॉलीवुड का ये कोई नया कनेक्शन नहीं है बल्कि इसे कई बार इस्तेमाल किया गया है। 

आज हम आपको बताते हैं आइकॉनिक ऑरेंज कलर आउटफिट्स के बारे में जिन्हें बॉलीवुड में पसंद भी किया गया और ये ट्रेंड सेटर भी बन गए। ऑरेंज रंग को बॉलीवुड फिल्मों में कई बार एक्ट्रेसेज ने पहना है और हर बार लुक को बहुत ही यूनिक रखा गया है। 

1 मुमताज़ की ऑरेंज साड़ी

मुमताज़ स्टाइल साड़ी का ट्रेंड जब चला था तब इसके आगे कुछ भी नहीं देखा जाता था। फिल्म 'ब्रह्मचारी' के गाने 'आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे' में शम्मी कपूर के साथ नाचती मुमताज़ की इस ऑरेंज साड़ी ने कमाल ही कर दिया था। इस गाने के बाद इस तरह साड़ी बांधने का ट्रेंड चल निकला था और आज तक इस स्टाइल की साड़ी को मुमताज़ साड़ी कहा जाता है। 

इसे जरूर पढ़ें- जानिए पठान फिल्म के बेशर्म गाने से पहले कब-कब ट्रोल हुई हैं दीपिका पादुकोण

 

10 रानी मुखर्जी का कोऑर्ड सेट

फिल्म "कुछ कुछ होता है' के कई आउटफिट्स ट्रेंड करने लगे थे और उनमें से एक था रानी मुखर्जी का कोऑर्ड सेट। फिल्म के इंट्रोडक्शन में रानी मुखर्जी ने जिस कोऑर्ड सेट को पहना था वो काफी लोकप्रिय हुआ था। 

अब इन आउटफिट्स के बारे में जानकर शायद आपको ये यकीन हो गया होगा कि ऑरेंज रंग का बॉलीवुड से गहरा नाता रहा है। आपको इनमें से कौन सा आउटफिट पसंद आया? इसके बारे में हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। 

 

2 डिंपल कपाड़िया की ऑरेंज बिकिनी

अभी तो ऑरेंज बिकिनी को लेकर इतना विवाद हो रहा है, लेकिन एक समय वो भी था जब ऑरेंज कलर बिकिनी को बहुत ही ज्यादा बेहतर माना जाता था। डिंपल कपाड़िया की इस बिकिनी को भी ट्रेंड सेटर ही माना जाएगा क्योंकि इसके बाद कई फिल्मों में नियॉन शेड की बिकिनी पहने फीमेल लीड्स दिखी थीं। 

3 माधुरी दीक्षित की साड़ी

आपको 'बेटा' फिल्म का वो गाना याद है जिसने माधुरी को 'धक-धक गर्ल' का टैग दे दिया था? इस गाने में माधुरी दीक्षित की खूबसूरती जिस तरह से इस गाने में देखने को मिली थी वो अनोखी ही थी। इस गाने में माधुरी ने ऑरेंज कलर की साड़ी पहनी थी। 

4 काजोल की ऑरेंज ड्रेस

बात ट्रेंड सेटर आउटफिट्स की हो रही है तो हम काजोल को कैसे भूल सकते हैं। काजोल ने फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' में कई बात ऑरेंज आउटफिट पहना जैसे स्टेशन पर भागने का सीन और यूरोप से वापस लौटने के दोनों सीन्स में ऑरेंज ड्रेस और व्हाइट टॉप काजोल ने पेयर किया हुआ था। इस आउटफिट को बहुत ही ज्यादा पसंद किया गया था और ये 90's का ट्रेंड बन गया था। 

 

5 माधुरी दीक्षित का ऑरेंज लहंगा

अब हम बात माधुरी की कर रहे हैं और ट्रेंड सेट करने वाले आउफिट्स की तो फिर इस ऑरेंज लहंगे को कैसे भूला जा सकता है? प्लेन लहंगा और हैवी गोटा पत्ती वाले बॉर्डर का ट्रेंड भी शुरू हुआ था। क्या माधुरी का ये आउटफिट देखकर आपको उस ट्रेंड की याद नहीं आती?

 

6 जीनत अमान का हिप्पी ट्रेंड सेटर आउटफिट

70 के दशक में आई फिल्म 'हरे रामा हरे कृष्णा' का ये आउटफिट याद है आपको ? इसने हिप्पी ट्रेंड को बहुत ही अच्छे से कैप्चर किया था और जीनत का ये लुक आज भी रेट्रो हिप्पी लुक के लिए चुना जाता है। ये लुक आज भी फेमस है और इसमें जीनत के साथ-साथ देव आनंद ने भी ऑरेंज आउटफिट पहना हुआ है। 

7 सुष्मिता की ऑरेंज साड़ी

ऑरेंज रंग की ये साड़ी ट्रेंड सेटर ही मानी जाएगी जिसने सेक्सी ब्लाउज और शिफॉन फिगर हगिंग साड़ियों का ट्रेंड शुरू कर दिया था। फिल्म 'मैंने प्यार क्यों किया' के एक गाने में जिस तरह से सुष्मिता ने डांस किया था वो आज भी उनके फैन्स को याद होगा।

इसे जरूर पढ़ें- ऐश्वर्या राय से लेकर दीपिका पादुकोण तक, अपने ड्रेसिंग सेंस के कारण ट्रोल हो चुकी हैं ये एक्ट्रेस

 

8 शर्मिला टैगोर का ऑरेंज टावल

ऑरेंज रंग बॉलीवुड में कई बार सेक्सुएलिटी को दिखाने के लिए इस्तेमाल किया गया है और इसका सबसे बड़ा उदाहरण शर्मिला टैगोर का है जिन्होंने ऑफ शोल्डर टावल को ही ट्रेंड बना दिया था। फिल्म 'आराधना' का ये आउटफिट एकदम खास है और इसके बारे में तो आप देख ही सकती हैं। ऑरेंज रंग इस गाने में शर्मीला की खूबसूरती को और ज्यादा बेहतर दिखाने के लिए इस्तेमाल किया गया था। 

 

9 रानी मुखर्जी का पटियाला सूट

फिल्म 'बंटी और बबली' में ऑरेंज कलर शॉर्ट शर्ट स्टाइल कुर्ती, पटियाला सलवार और झोला बैग पहनकर रानी मुखर्जी ने एक ट्रेंड बना दिया था। इस फिल्म के बाद 'बंटी बबली सूट्स' का नया दौर शुरू हुआ था जो लंबे समय तक टिका रहा था। 

Orange Traditional Outfit Designs Iconic songs Bollywood Actress Deepika Padukone