herzindagi
Footwear style

हर बार जूते ही क्यों पहनना, जींस के साथ स्टाइल किए जा सकते हैं ये एथनिक फुटवियर

अगर आप हर बार जींस के साथ जूते ही पहनती हैं तो अब आप अपने लुक को चेंज करने पर विचार करें। अगर आप चाहें तो जींस के साथ कुछ एथनिक फुटवियर को स्टाइल कर सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2024-11-23, 17:11 IST

जींस एक ऐसा आउटफिट है, जिसे शर्ट से लेकर टी-शर्ट, क्रॉप टॉप से लेकर कुर्ती तक लगभग हर अपर वियर के साथ स्टाइल किया जा सकता है। जींस के साथ हम अपर वियर को लेकर तो एक्सपेरिमेंटल हो जाती हैं। लेकिन फुटवियर को अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है। यह देखने में आता है कि जींस के साथ अधिकतर महिलाएं जूते पहनना पसंद करती हैं। यह यकीनन एक कंफर्टेबल और चिक लुक देता है, लेकिन अगर आप अपने कंफर्ट जोन से बाहर आकर स्टनिंग और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो ऐसे में आप जींस के साथ एथनिक वियर पहनें।

यह एक ऐसा फ्यूजन लुक है, जो आपके स्टाइल को पूरी तरह से बदल देगा। इतना ही नहीं, महज फुटवियर को चेंज करके आप हर बार एक ही जींस में कई तरह के अलग-अलग स्टाइल क्रिएट कर पाएंगी। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि आप जींस के साथ किन एथनिक फुटवियर को स्टाइल कर सकती हैं-

जूतियां

Jutis

जींस के साथ जूती को स्टाइल करना एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। आप एंब्रायडिड से लेकर बीडेड जूतियों में खुद को स्टाइल कर सकती हैं और अपन फ्यूजन लुक को क्रिएट कर सकती हैं। अगर आप जींस के साथ जूतियां पहनने का मन बना रही है तो कोशिश करें कि आप स्किनी या एंकल-लेंथ जींस पेयर करें। आप जूती में प्रिंटेड ऑप्शन चुन सकती हैं या फिर ब्राइट कलर जूती भी आपके लुक को काफी एन्हॉन्स करेगी।

मोजरी

Mojari

अगर आपने जींस में फ्यूजन लुक क्रिएट करने का मन बनाया है तो बतौर फुटवियर मोजरी पहनें। आपको मार्केट में कई डिजाइन की बेहद ही खूबसूरत एंब्रायडिड मोजरी मिल जाएंगी। अगर आप रिप्ड या बॉयफ्रेंड जींस को स्टाइल कर रही हैं तो उसके साथ एक वाइब्रेंट मोजरी को स्टाइल किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: Comfortable Heels: साड़ी से लेकर सूट के साथ पहनीं जा सकती हैं ये फैंसी हील्स, देखें सैंडल्स के नए डिजाइंस

एथनिक ब्लॉक हील्स

यह विडियो भी देखें

Block heels (2)

हील्स एक ऐसा फुटवियर है जो लगभग हर आउटफिट के साथ जंचता है। अगर आप भी जींस के साथ एक स्टाइलिश लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो एथनिक ब्लॉक हील्स को पहनें। एथनिक प्रिंट्स या फिर एम्बेलिशमेंट वाली ब्लॉक हील्स बेहद ही खूबसूरत लगती है। आप इन्हें कैज़ुअल्स से लेकर सेमी-फ़ॉर्मल लुक में आसानी से स्टाइल कर सकती हैं। फिटेड जींस के साथ इनका लुक बेहद ही अच्छा आता है। अपर वियर में आप कुर्ती-स्टाइल टॉप पहन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: आपके पैरों की खूबसूरती बढ़ाएंगी ये हील्स 

एथनिक प्रिंट वेजेज

जींस के साथ आपएथनिक प्रिंट या इकत या ब्लॉक प्रिंट वाले फैब्रिक वेजेज को ट्राई करने का मन बना सकती है। अगर आप इसे फ्लेयर्ड या बूटकट जींस के साथ पहनती हैं तो ये आपको एक रेट्रो-इंस्पायर्ड लुक देते हैं। अगर आप डिनर पर जा रही हैं या फिर किसी सेमी-फॉर्मल इवेंट के लिए रेडी हो रही हैं तो इस लुक को आसानी से ट्राई किया जा सकता है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।