herzindagi
easy tips for perfect blouse ideas

बस इस 1 काम से मिलेगी आपको ब्लाउज की परफेक्ट फिटिंग, जानें कैसे

ब्लाउज सिलवाते समय हम अक्सर टेलर को नाम देकर आते हैं लेकिन अगर इससे भी फिटिंग अच्छी न आए तो आर्टिकल में बताए गए हैक्स को ट्राई करें।
Editorial
Updated:- 2024-01-18, 18:30 IST

साड़ी हो या फिर लहंगा हर किसी को पहनना पसंद होता है। ये सबसे ज्यादा किसी खास ओकेजन पर पहना जाता है। कई बार ऐसा होता है कि इनके साथ रेडिमेड ब्लाउज आ जाते हैं, तो कई बार कपड़ा टेलर को देना पड़ता है ताकि वो सही तरीके से ब्लाउज को रेडी कर सके। लेकिन सही फिटिंग देने के बाद भी अगर आपका ब्लाउज सही न लगे तो इसके लिए आप आर्टिकल में बताए गए तरीके को ट्राई करें। ये एक तरीका आपके ब्लाउज की फिटिंग को सही करेगा, साथ ही एक नया डिजाइन ब्लाउज में क्रिएट कर देगा।

चूड़ी का करें इस्तेमाल

Blouse perfect fitting

अगर आपके ब्लाउज की फिटिंग में दिक्कत आ रही है तो आपको इसके लिए किसी तरह की कोई सिलाई की जरूरत नहीं है और न ही टेलर के पास जाकर दोबारा ब्लाउज सही करवाने की जरूरत है। बल्कि इसके लिए बस आपको घर में रखी पुरानी चूड़ी की जरूरत है जिससे आपके ब्लाउज की फिटिंग सही हो जाएगी, साथ ही ब्लाउज में एक नया डिजाइन क्रिएट हो जाएगा। 

इस तरह करें फिटिंग सही

Blouse fitting

इसके लिए पहले आपको अपने ब्लाउज को पहनना है और इस बात को सुनिश्चित करना है कि आपका ब्लाउज (ब्लाउज डिजाइंस) कितना ढीला है या फिर फिटिंग मांग रहा है। इसके बाद ब्लाउज के बैक में अंदर की तरफ से आपको चूड़ी डालनी है, इसके बाद बाहर उसे टाइट करके पकड़ना है और एक रबर बैंड लगाना है ताकि वो एक जगह सेट हो जाए। अब आपको इसे थोड़ा और टाइट करना है और सही फिटिंग में लाना है। इस तरीके से आप अपने ब्लाउज की फिटिंग मिनटों में सही करके पार्टी अटेंड करने के लिए जा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Blouse Designs: यंग लड़कियों के लिए ब्लाउज के ये खास डिजाइन, आप भी करें ट्राई

इन बातों का रखें ध्यान

  • जब भी आप अपने ब्लाउज को सिलवाएं तो कपड़े के फैब्रिक का खास ध्यान रखें। ऐसा इसलिए क्योंकि कई बार (चौड़े कंधे के लिए ब्लाउज डिजाइन) ब्लाउज वॉश करने के बाद उसका कपड़ा सिकुड जाता है, जिसकी वजह से वो छोटा होने लगता है।
  • ब्रेस्ट साइज की सही माप दें वरना ब्लाउज आगे से खराब नजर आएगा।
  • बाजू के डिजाइन का रखें ध्यान।
  • ब्लाउज का डिज़ाइन चुनते समय ध्यान रखें कि वह आपके चेहरे के आकार कैसा है।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: Blouse Design: स्लिम दिखने के लिए साड़ी के साथ इन ब्लाउज डिजाइन को करें स्टाइल

इन टिप्स को ध्यान में रखकर आप अपने लिए एक परफेक्ट फिटिंग वाला ब्लाउज सिलवा सकती हैं।

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।  यहां क्लिक करें- 

Image Credit- Amazon

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।