
दोस्तों के साथ जाना हो या किसी शादी पार्टी में जाना हो हम हमेशा अपने लुक को ले कर सचेत रहते हैं। रोजाना नए-नए हेयर स्टाइल करना आसान नहीं होता है, क्योंकि इसमें समय जाता है। सभी लड़कियां चाहती हैं कि वह रोज सुंदर दिखें और इसमें अहम भुमिका निभाते हैं हमारे बाल।
अक्सर लड़कियां रोजाना एक या दो तरह के हेयर स्टाइल से बोर हो जाती हैं। अगर आप भी अपने खुले बालों या सिंपल पोनीटेल से बोर हो गई हैं और कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो आज हम आपको 4 ऐसे हेयर स्टाइल के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें आप जीन्स-टॉप के साथ रोज स्टाइल कर सकती हैं।

लड़कियां आजकल सबसे ज्यादा बन पसंद कर रही हैं और उसमें भी मेसी बन को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। बन बनाने से एक तो गर्मी नहीं लगती है और दूसरा यह लुक अच्छा देता है। आप भी बन बना कर आगे से थोड़े से बाल निकाल सकती हैं। साथ में अगर रिप्ड नॉट हेयर बैंड भी लगा लें तो और भी सुंदर लगेगा। आप इस तरह के हेयर स्टाइल को जीन्स-टॉप के साथ रोज बना सकती हैं और अपनी खूबसूरती को और भी बढ़ा सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें-इन साइड ब्रेड लुक्स से दें अपने हेयरस्टाइल को एक स्टाइलिश ट्विस्ट

लूज ब्रेड बनाने के दो फायदे हैं एक तो यह देखने में लुक अच्छा देती है और दुसरा यह उन लोगों के लिए ज्यादा अच्छी है जिन्हें थोड़ी भी टीइट चोटी से सर में दर्द होता है। जीन्स-टॉप पर यह हेयर स्टाइल खूब खिलता है। आप चाहें तो लूज ब्रेड बना कर आगे से थोड़ी लटें निकाल सकती हैं, जिससे आपको एक क्यूट लुक मिलेगा।(इन क्विक हेयर स्टाइल को करें ट्राई)
लूज ब्रेड वाले बालों को खुला छोड़ने पर आपको एक वेवी हेयर वाला लुक भी मिलता है। इस हेयर स्टाइल को आप जीन्स-टॉप के साथ रोज स्टाइल कर सकती हैं। वैसे यह हेयर स्टाइल सूट, साड़ी और किसी शॉर्ट ड्रेस के साथ भी अच्छा लगेगा।

पोनी टेल का फैशन बहुत पुराना लेकिन किसी भी हेयर स्टाइल में कुछ नया जोड़ देने से वो हेयर स्टाइल नया हो जाता है। आप एक साइड ब्रेड वाली पोनीटेल को ट्राई कर सकती हैं। इस तस्वीर में लड़की ने मोटी ब्रेड वाला हेयर स्टाइल किया है पर आप अगर दोनों तरफसाइड ब्रेड लुकरखना चाहती हैं तो उसे थोड़ा पतला रखें। इससे आपका लुक काफी सुंदर लगेगा।

कभी-कभी हम कंफ्यूज रहते है कि बालों को खुला छोड़ें या बांध कर रखें। ऐसे में हम हाल्फ ब्रेड वाला हेयर स्टाइल करते सकते हैं। इस तरह के हेयर स्टाइल में हमारे बाल आधे खुले और आधे बंधे होते हैं। यह हस पर है कि हम उपर के बालों की ब्रेड बनाना चाहते हैं या जुड़ा। दोनों ही तरह के हेयर स्टाइल जीन्स-टॉप पर खुब जचते हैं।
इसे जरूर पढ़ें-30 साल की महिलाओं को ट्राई करने चाहिए ये 5 मिनट हेयरस्टाइल आइडियाज
हम इसी तरह फैशन से जुड़े लेख आपके लिए लाते रहेंगे।अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।