अगर आप रोजाना एक ही लुक से हो गई हैं बोर, तो इन हेयर स्टाइल को करें ट्राई

अगर आप भी एक ही तरह के हेयर स्टाइल से बोर हो गई हैं तो इस लेख को जरूर पढ़ें।

hairstyles for jeans top

दोस्तों के साथ जाना हो या किसी शादी पार्टी में जाना हो हम हमेशा अपने लुक को ले कर सचेत रहते हैं। रोजाना नए-नए हेयर स्टाइल करना आसान नहीं होता है, क्योंकि इसमें समय जाता है। सभी लड़कियां चाहती हैं कि वह रोज सुंदर दिखें और इसमें अहम भुमिका निभाते हैं हमारे बाल।

अक्सर लड़कियां रोजाना एक या दो तरह के हेयर स्टाइल से बोर हो जाती हैं। अगर आप भी अपने खुले बालों या सिंपल पोनीटेल से बोर हो गई हैं और कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो आज हम आपको 4 ऐसे हेयर स्टाइल के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें आप जीन्स-टॉप के साथ रोज स्टाइल कर सकती हैं।

मेसी बन (mesy bun)

mesy hair bun

लड़कियां आजकल सबसे ज्यादा बन पसंद कर रही हैं और उसमें भी मेसी बन को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। बन बनाने से एक तो गर्मी नहीं लगती है और दूसरा यह लुक अच्छा देता है। आप भी बन बना कर आगे से थोड़े से बाल निकाल सकती हैं। साथ में अगर रिप्ड नॉट हेयर बैंड भी लगा लें तो और भी सुंदर लगेगा। आप इस तरह के हेयर स्टाइल को जीन्स-टॉप के साथ रोज बना सकती हैं और अपनी खूबसूरती को और भी बढ़ा सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें-इन साइड ब्रेड लुक्स से दें अपने हेयरस्टाइल को एक स्टाइलिश ट्विस्ट

लूज ब्रेड (loose braid)

loose braid hairstyle

लूज ब्रेड बनाने के दो फायदे हैं एक तो यह देखने में लुक अच्छा देती है और दुसरा यह उन लोगों के लिए ज्यादा अच्छी है जिन्हें थोड़ी भी टीइट चोटी से सर में दर्द होता है। जीन्स-टॉप पर यह हेयर स्टाइल खूब खिलता है। आप चाहें तो लूज ब्रेड बना कर आगे से थोड़ी लटें निकाल सकती हैं, जिससे आपको एक क्यूट लुक मिलेगा।(इन क्विक हेयर स्टाइल को करें ट्राई)

लूज ब्रेड वाले बालों को खुला छोड़ने पर आपको एक वेवी हेयर वाला लुक भी मिलता है। इस हेयर स्टाइल को आप जीन्स-टॉप के साथ रोज स्टाइल कर सकती हैं। वैसे यह हेयर स्टाइल सूट, साड़ी और किसी शॉर्ट ड्रेस के साथ भी अच्छा लगेगा।

एक साइड ब्रेड वाली पॉनीटेल (high pony with one side braid)

side braid ponytail

पोनी टेल का फैशन बहुत पुराना लेकिन किसी भी हेयर स्टाइल में कुछ नया जोड़ देने से वो हेयर स्टाइल नया हो जाता है। आप एक साइड ब्रेड वाली पोनीटेल को ट्राई कर सकती हैं। इस तस्वीर में लड़की ने मोटी ब्रेड वाला हेयर स्टाइल किया है पर आप अगर दोनों तरफसाइड ब्रेड लुकरखना चाहती हैं तो उसे थोड़ा पतला रखें। इससे आपका लुक काफी सुंदर लगेगा।

हाल्फ ब्रेड वाला हेयर स्टाइल (semi-up with braids)

half braid hairstyle

कभी-कभी हम कंफ्यूज रहते है कि बालों को खुला छोड़ें या बांध कर रखें। ऐसे में हम हाल्फ ब्रेड वाला हेयर स्टाइल करते सकते हैं। इस तरह के हेयर स्टाइल में हमारे बाल आधे खुले और आधे बंधे होते हैं। यह हस पर है कि हम उपर के बालों की ब्रेड बनाना चाहते हैं या जुड़ा। दोनों ही तरह के हेयर स्टाइल जीन्स-टॉप पर खुब जचते हैं।

इसे जरूर पढ़ें-30 साल की महिलाओं को ट्राई करने चाहिए ये 5 मिनट हेयरस्टाइल आइडियाज

हम इसी तरह फैशन से जुड़े लेख आपके लिए लाते रहेंगे।अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP