जब भी हम किसी पार्टी के लिए रेडी होते हैं तो सबसे पहले यही दिमाग में आता है कि क्या पहना जाए। एक बार आउटफिट सलेक्ट होने के बाद हम मेकअप, हेयरस्टाइलिंग और एक्सेसरीज के बारे में सोचते हैं। आमतौर पर, पार्टीज के लिए हम सभी की पहली पसंद इंडियन आउटफिट ही होते हैं। सूट से लेकर साड़ी तक, ऐसे कई ऑप्शन हैं, जो इंडियन में भी हमारे लुक को क्लासी बनाते हैं।
हालांकि, यह देखने में आता है कि इंडियन आउटफिट में तो हम वैरायटी ढूंढते हैं, लेकिन एक्सेसरीज वही पहनना पसंद करते हैं। अमूमन इंडियन आउटफिट के साथ झूमके या फिर चांदबाली को पेयर किया जाता है। जबकि आपके पास एक्सेसरीज में अन्य भी कई ऑप्शन अवेलेबल हैं। अगर आप चाहें तो इंडियन आउटफिट के साथ सिर्फ इयररिंग्स को स्टाइल कर सकती हैं। इतना ही नहीं, इयररिंग्स में भी आप काफी एक्सपेरिमेंटल हो सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि पार्टी के लिए रेडी होते समय आप इंडियन आउटफिट के साथ किस-किस इयररिंग्स को स्टाइल कर सकती हैं-
पहनें बीडेड स्टड
अगर आप नाइट पार्टी के लिए रेडी हो रही हैं और अपने लुक को थोड़ा ट्रेंडिग बनाना चाहती हैं तो ऐसे में बीडेड स्टड ट्राई किए जा सकते हैं। आप इसके साथ बीडेड नेकपीस को पेयर करके अपने लुक को एन्हॉन्स करें। अगर आपने प्लेन साड़ी पहनी है और उसे एक स्टेटमेंट लुक देना चाहती है तो यह स्टाइल यकीनन आप पर काफी अच्छा लगेगा। हेयरस्टाइल को ओपन रखने की जगह बन बनाएं, ताकि आपके इयररिंग्स आसानी से विजिबल हों।
पहनें गोल्ड इयररिंग्स
पार्टी में अगर आप एक ट्रेडिशनल लुक कैरी करना चाहती हैं और इसलिए इंडियन आउटफिट को अपने स्टाइल का हिस्सा बना रही हैं तो ऐसे में कोशिश करें कि आप गोल्ड इयररिंग्स पहनें। आप मैचिंग नेकपीस भी पहन सकती हैं और गोल्ड बैंगल्स से अपने लुक को कंप्लीट करें। गोल्ड में टेम्पल ज्वैलरी बेहद ही क्लासी लगती है, आप उसे भी स्टाइल कर सकती हैं। पार्टी में आपका यह लुक देखने में बेहद ही एलीगेंट लगेगा।
इसे भी पढ़ें-आपके एथनिक लुक को परफेक्ट बनाएंगी इयररिंग्स के ये खास डिजाइंस
टेक्सचर्ड हूप्स को करें स्टाइल
बिग साइज हूप्स देखने में बेहद ही स्टाइलिश लगते हैं, लेकिन अमूमन हम सभी इन्हें वेस्टर्न वियर के साथ कैरी करना अधिक पसंद करती हैं। जबकि इन्हें इंडियन आउटफिट के साथ भी आसानी से पेयर किया जा सकता है। आजकल हूप्स में कई स्टाइल ऑप्शन अवेलेबल हैं। अगर आप इंडियन आउटफिट जैसे साड़ी पहन रही हैं तो ऐसे में उसके साथ टेक्सचर्ड हूप्स को स्टाइल किया जा सकता है। हालांकि, जब आप बिग साइज टेक्सचर्ड हूप्स पहन रही हैं तो नेकपीस को अवॉयड करें।
इसे भी पढ़ें-Earrings Designs : देखें डेलीवियर इयररिंग्स के डिजाइन
पहनें ऑक्सीडाइज्ड इयररिंग्स
जब इंडियन आउटफिट की बात होती है तो उसके साथ ऑक्सीडाइज्ड इयररिंग्स यकीनन काफी अच्छे लगते हैं। आप इसमें झूमके आदि भी पहन सकती हैं या फिर इसके अलावा भी आपको डिफरेंट स्टाइल में ऑक्सीडाइज्ड इयररिंग्स आसानी से मिल जाएंगे। आप एक डिफरेंट स्टाइल ऑक्सीडाइज्ड इयररिंग्स को पेयर कर सकती हैं और अपने लुक को एकदम यूनिक बना सकती हैं। ऑक्सीडाइज्ड इयररिंग्स के साथ छोटी सी काली बिंदी आपकी खूबसूरती को कई गुना बढ़ा देगी।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों