शादी पार्टी में जहां महिलाएं हैवी इयररिंग्स पहनना पसंद करती हैं तो वहीं घूमने के दौरान या डेली वियर के लिए वो कुछ सिंपल-सी इयररिंग्स चाहती हैं। सिंपल से इयररिंग्स को कैरी करना काफी आसान होता है साथ ही इस तरह की इयररिंग्स को रोजना पहन सकती हैं और ये ही वजह हैं कि महिलाएं सिंपल में ऐसे इयररिंग्स पहनना पसंद करती है जो ट्रेंड में भी हो साथ ही इसमें आप अट्रैक्टिव भी नजर आए। वहीं इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे इयररिंग्स दिखने वाले हैं जो दिखने में बेहद ही सिंपल हैं लेकिन ये इयररिंग्स आप डेली वियर कर सकती हैं साथ ही इस ऑफिस या कही घूमने के दौरान भी आप इस तरह की इयररिंग्स पहन सकती हैं और ये इयररिंग्स हर तरह के आउटफिट के साथ मैच करेंगी।
सिंपल इयररिंग्स में आप स्टोन वर्क वाले इयररिंग्स का चुनाव कर सकती हैं। इस इयररिंग्स में छोटे स्टोन का वर्क किया हैं और पतियों का डिजाइन है जिसकी वजह से इयररिंग्स को खूबसूरती देखते ही बनती है। वहीं इस तरह की इयररिंग्स आप बाजार से खरीद सकती हैं या ऑनलाइन भी खरीद सकती हैं।
और पढ़ें : वेस्टर्न ड्रेस के साथ पहन सकती हैं ये डिजाइनर चूड़ी
इस तरह के इयररिंग्स लड़कियां खूब पसंद करती हैं। ये इयररिंग्स स्ट्रार शेप में बनाए गए हैं और सिंपल होने की वजह से ये इयररिंग्स काफी ट्रेंड में भी है। इस तरह इयररिंग्स कही घूमने के दौरान या फिर ऑफिस में भी पहन कर जा सकती हैं। ये इयररिंग्स आपको बाजार में काफी कम दाम में मिल जाएमगी या ऑनलाइन भी इन्हें खरीद सकती हैं।
और पढ़ें : हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए पहनें मेटल की ये गोल्डन चूड़ियां
इस तरह के इयररिंग्स जहां आप घर में पहन सकती हैं तो वहीं पार्टी या कसी इवेंट में भी आप इस तरज के इयररिंग्स को वियर कर सकती हैं। ये इयररिंग्स लीफ की शेप में हैं और इनमे भी स्टोन वर्क किया गया हैं जिसकी वजह से ये इयररिंग्स काफी सुन्दर नजर आती हैं। ये इयररिंग्स आप बाजार से खरीद सकती हैं या फिर ज्वेलेरी शॉप से भी इस तरह इयररिंग्स बनवा सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image credit : instagram (caratlane, johnpaulrangel, jewelsmars)
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।