herzindagi
latest earring designs

Earrings Designs : देखें डेलीवियर इयररिंग्स के डिजाइन

अगर आप सिंपल इयररिंग्स की खोज में हैं तो आप इस आर्टिकल की मदद से इन इयररिंग्स के डिजाइन को वियर कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2024-03-07, 21:41 IST

शादी पार्टी में जहां महिलाएं हैवी इयररिंग्स पहनना पसंद करती हैं तो वहीं घूमने के दौरान या डेली वियर के लिए वो कुछ सिंपल-सी इयररिंग्स चाहती हैं। सिंपल से इयररिंग्स को कैरी करना काफी आसान होता है साथ ही इस तरह की इयररिंग्स को रोजना पहन सकती हैं और ये ही वजह हैं कि महिलाएं सिंपल में ऐसे इयररिंग्स पहनना पसंद करती है जो ट्रेंड में भी हो साथ ही इसमें आप अट्रैक्टिव भी नजर आए। वहीं इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे  इयररिंग्स दिखने वाले हैं जो दिखने में बेहद ही सिंपल हैं लेकिन ये इयररिंग्स आप डेली वियर कर सकती हैं साथ ही इस ऑफिस या कही घूमने के दौरान भी आप इस तरह की इयररिंग्स पहन सकती हैं और ये इयररिंग्स हर तरह के आउटफिट के साथ मैच करेंगी। 

स्टोन वर्क इयररिंग्स 

latest earrings design for daily look

सिंपल इयररिंग्स में आप स्टोन वर्क वाले इयररिंग्स का चुनाव कर सकती हैं। इस इयररिंग्स में छोटे स्टोन का वर्क किया हैं और पतियों का डिजाइन है जिसकी वजह से इयररिंग्स को खूबसूरती देखते ही बनती है। वहीं इस तरह की इयररिंग्स आप बाजार से खरीद सकती हैं या ऑनलाइन भी खरीद सकती हैं। 

और पढ़ें : वेस्टर्न ड्रेस के साथ पहन सकती हैं ये डिजाइनर चूड़ी

स्टार इयररिंग्स 

earrings design for daily look

इस तरह के इयररिंग्स लड़कियां खूब पसंद करती हैं। ये इयररिंग्स स्ट्रार शेप में बनाए गए हैं और सिंपल होने की वजह से ये इयररिंग्स काफी ट्रेंड में भी है। इस तरह इयररिंग्स कही घूमने के दौरान या फिर ऑफिस में भी पहन कर जा सकती हैं। ये इयररिंग्स आपको बाजार में काफी कम दाम में मिल जाएमगी या ऑनलाइन भी इन्हें खरीद सकती हैं। 

और पढ़ें : हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए पहनें मेटल की ये गोल्डन चूड़ियां

लीफ इयररिंग्स

latest earrings design  daily look

इस तरह के इयररिंग्स जहां आप घर में पहन सकती हैं तो वहीं पार्टी या कसी इवेंट में भी आप इस तरज के इयररिंग्स को वियर कर सकती हैं। ये इयररिंग्स लीफ की शेप में हैं और इनमे भी स्टोन वर्क किया गया हैं जिसकी वजह से ये इयररिंग्स काफी सुन्दर नजर आती हैं। ये इयररिंग्स आप बाजार से खरीद सकती हैं या फिर ज्वेलेरी शॉप से भी इस तरह इयररिंग्स  बनवा सकती हैं। 

यह विडियो भी देखें

अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image credit : instagram (caratlane, johnpaulrangel, jewelsmars)

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।