Banarasi Saree Draping: केवल 5 मिनट में इस तरह करें बनारसी साड़ी को ड्रेप

अपनी सुंदर डिजाइनर बनारसी सिल्‍क साड़ी को पहनने में आपको बहुत ज्‍यादा टाइम लगता है, तो एक बार आर्टिकल पढ़ें और जानें इसे आसानी से ड्रेप करने का तरीका। 

silk saree easy hacks new

साड़ी पहनकर हम महिलाओं को जितना ज्‍यादा कॉन्फिडेंस आता है, उतना कॉन्फिडेंस हमें साड़ी को ड्रेप करते वक्‍त नहीं होता है। वेस्‍टर्न आउटफिट्स के इस जमाने में हममे से बहुत सारी महिलाएं, जो साड़ी लवर तो हैं, मगर उन्‍हें साड़ी पहनने के लिए जब कहा जाता है, तो वे किसी ड्रेपर की तलाश में रहती हैं। जी हां, सीधे शब्‍दों में कहा जाए तो साड़ी ड्रेप करना आसान काम नहीं है और जब बात प्‍योर बनारसी सिल्‍क साड़ी की होती है, तो हम में से कई महिलाएं तो इसे पहने के लिए 500 से 1000 रुपये पार्लर में इसे ड्रेप कराने के लिए जाती हैं। मगर आज हम आपको इस आर्टिकल में केवल 5 मिनट में बनारसी सिल्‍क साड़ी ड्रेप करने का तरीका बताएंगे।

Mysore silk saree

स्‍टेप-1

सबसे पहले तो आपके लिए यह जानना जरूरी है कि साड़ी को पहनने से पहले आपको अच्‍छी तरह से प्रेस कर लेना चाहिए। खासतौर पर लंबे वक्‍त से हैंगर पर टंगी साड़ी में क्रीज लाइंस पड़ जाती हैं, जो साड़ी पहनने के बाद अलग से नजर आती हैं। कई बार आपको इन्‍हीं क्रीज लाइंस की वजह से लोअर साड़ी प्‍लेट्स बनाने में भी दिक्‍कत आती है। इसलिए आपको साड़ी पहनने से पहले एक बार उसे अच्‍छी तरह से प्रेस करा लेना चाहिए।

स्‍टेप-2

अगर आपको 5 मिनट में ही साड़ी पहननी है तो आप पहले एक साड़ी ड्रेपिंग डेमों कर लें। पहले आप साड़ी को पेटीकोट के आसपास लपेटें और फिर सलीके से लोअर प्‍लेट्स बना लें। आप प्‍लेट्स को टकइन करने से पहले ही सारी प्‍लेट्स को क्‍लब करके उन्‍हें पिनअप कर दें। पिनअप करने के बाद प्‍लेट्स को हाथों से ही पकड़कर जोर से प्रेस करें। आप प्‍लेट्स की जितनी अच्‍छी प्रेसिंग करेंगी, साड़ी पहने के बाद उनका लुक उतना ही अच्‍छा आएगा और सबसे अच्‍छी बात तो यह है कि सिल्‍क की साड़ी में जो वॉल्‍यूम होती है, उससे वह फूली-फूली नजर आती है। यदि आप स्‍लिम नहीं हैं तो सिल्‍क की साड़ी में थोड़ी फैट नजर आ सकती हैं। वहीं आप यदि साड़ी की प्‍लेट्स की ढंग से प्रेसिंग कर देंगी तो वह उतनी फूली हुई नजर नहीं आएगी।

Kanjivaram silk saree

स्‍टेप-3

अब बारी है साड़ी की शोल्‍डर प्‍लेट्स बनाने की। इसमें भी वहीं बात लागू होती है, जो साड़ी की लोअर प्‍लेट्स को बनाने में होती है। आपको इन प्‍लेस्‍ट को बराबर से बनानी है और फिर उसे साड़ी क्लिप से सिक्‍योर करना है। सिल्‍क की साड़ी में आप जितनी कम पिंस का प्रयोग करेंगी उतना ज्‍यादा अच्‍छा रहेगा। इसके बाद आप शेल्‍डर पर पल्‍लू को रखें और ब्‍लाउज को अटैच करते हुए पल्‍लू को पिनअप करें। इसके बाद साड़ी क्लिप को हटा कर पल्‍लू को भी हाथों से अच्‍छी तरह से प्रेस करें। ऐसा करने से पल्‍लू में जो एक्‍सट्रा वॉल्‍यूम होती है, वह कम हो जाएगी।

इसे जरूर पढ़ें- Saree Draping Hacks: बार-बार खुल जाती हैं साड़ी की प्लीट्स तो ये आसान हैक्स आएंगे आपके काम

स्‍टेप-4

इन सभी चीजों के बाद आपको इस बात पर ध्‍यान देना है कि कहीं से भी आपके इनर्स ब्‍लाउज के बाहार तो नहीं नजर आ रहे हैं। यदि ऐसा हो रहा है, तो उन्‍हें भी ठीक करें। पल्‍लू यदि आपको ढीला लग रहा है, तो उसे भी ठीक करने के लिए आपको पिन का सहारा लेना होगा। इस तरह से आप बिना साड़ी को ओपन किए ही दोबारा से ठीक कर लेंगी।

इन बातों का भी रखें ध्‍यान

  • बहुत भारी सिल्‍क साड़ी का चुनाव न करें। इसकी प्‍लेट्स बनाने में आपको टाइम लग सकता है। साथ ही आप अगर भारी शरीर की हैं, तो आपको लाइटवेट सिल्‍क साड़ी का ही चुनाव करना चाहिए। इससे आप स्लिम भी नजर आएंगी और सिल्‍क साड़ी आपके ऊपर अच्‍छी भी लगेगी।
  • सिल्‍क साड़ी को नाभी के नीचे से न बांधें क्‍यों कि यह थोड़ी हैवी होती है और अगर आप इसे नाभी के नीचे से बांधती हैं, तो यह लटकने लग जाती है और इसे संभालना मुश्किल हो जाता है।
  • अगर आप सिल्‍क साड़ी में ओपन पल्‍लू स्‍टाइल साड़ी को कैरी कर रही हैं, तो आपको कभी भी पल्‍लू के दूसरे छोर को अपने दूसरे हाथ में नहीं पकड़ना चाहिए। इससे उसमें सिलवटें आ जाती हैं।
  • सिल्‍क साड़ी में बहुत ज्‍यादा पिन न लगाएं और बहुत ज्‍यादा बार आप साड़ी में पिन को चुभोएं भी न, इससे उसमें छेद हो सकता है और यह छेद बहुत अधिक विजिबल भी होता है, जो दिखने में खराब लगता है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- Myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP