किसी भी फंक्शन में जाने के लिए हम अपने लुक को कई तरह से कस्टमाइज करना बेहद पसंद करते हैं और इसके लिए हम आए दिन नए से नए फैशन ट्रेंड को फॉलो करना भी बेहद पसंद करते हैं। वहीं आजकल आप और हम सेलिब्रिटी के स्टाइलिश लुक को रीक्रिएट करना भी बेहद पसंद करते हैं।
बात अगर स्टाइलिश सिलेबस की करें तो आजकल दिव्या खोसला कुमार अपने कातिलाना एथनिक लुक से दर्शकों का दिल जीत रही हैं। अगर आप भी दिव्या के इन लुक्स को रीक्रिएट करना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको दिखाने वाले हैं दिव्या के कुछ खूबसूरत लुक्स। साथ ही बताएंगे उससे जुड़ी स्टाइलिंग टिप ताकि आप भी सेलिब्रिटी लुक बेहद आसानी से पा सके।
शरारा सेट में दिव्या खोसला कुमार
View this post on Instagram
दिव्या का पहना यह शरारा सेट डिजाइनर रिधि सूरी द्वारा डिजाइन किया गया है, लेकिन इस तरह का मिलता-जुलता शरारा आपको करीब 1500 रुपये से लेकर 2000 रुपये में आसानी से मिल जाएगा। (शरारा कुर्ती स्टाइलिंग टिप्स)
HZ Tip : ऐसे आउटफिट को आप किसी हल्दी फंक्शन के लिए ट्राई कर सकती हैं। साथ ही इस तरह के आउटफिट के साथ आप मैजेंटा या डार्क ग्रीन कलर की ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें : हेयर स्टाइल से लेकर आउटफिट के इन स्टाइलिंग टिप्स पर करेंगी गौर तो दिखेंगी लंबी
साड़ी में दिव्या खोसला कुमार
View this post on Instagram
यह साड़ी डिजाइनर ब्रांड अजा द्वारा डिजाइन की गई है। वहीं इस तरह की मिलती-जुलती सिल्क साड़ी आपको करीब 2000 रुपये से लेकर 4000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगी। (शॉर्ट कुर्ती को स्टाइल करने का तरीका जानें)
HZ Tip : इस तरह की पेस्टल साड़ी के साथ आप पर्ल डिजाइन वाली ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही बेस मेकअप को ड्युई रखें ताकि आपका चेहरा ग्लोइंग नजर आए।
इसे भी पढ़ें : दिखना चाहती हैं कृति सनोन की तरह बोल्ड और स्टाइलिश तो अपनाएं अमेजिंग टिप्स
ग्लिटरी लुक में दिव्या खोसला कुमार
View this post on Instagram
बता दें कि यह खूबसूरत आउटफिट डिजाइनर ब्रांड प्रेमया बाई मनीषी ने डिजाइन किया किया है। वहीं इस तरह का मिलता-जुलता आउटफिट आपको करीब 3000 रुपये से लेकर 6000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।
HZ Tip : इस तरह के लुक में आप चार चांद लगाने के लिए ज्वेलरी के लिए मिनिमल लुक को ही चुनें और चाहे तो केवल स्टड्स और चोकर को ही स्टाइल करें। ज्वेलरी के लिए आप ग्रीन कलर के स्टोन वाले डिजाइन को ही चुनें।
इसी के साथ अगर आपको हमारे दिखाए गए ये सेलिब्रिटी लुक पाने के लिए दिव्या खोसला कुमार के एथनिक लुक्स और उसे स्टाइल करने की अमेजिंग टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही कमेंट कर हमें अपनी राय जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।