herzindagi
different ways to style silver choker ()

सिल्वर चोकर को स्टनिंग तरीके से स्टाइल करने के लिए यहां से लें आइडियाज

अगर आप सिल्वर चोकर को अलग-अलग तरीकों से पहनना चाहती हैं, तो इस लेख को पढ़कर आइडियाज ले सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2022-05-01, 10:28 IST

जब बात एक्सेसरीज की होती है, तो महिलाएं कुछ ऐसी एक्सेसरीज को अपने स्टाइलिंग वार्डरोब का हिस्सा अवश्य बनाना चाहती हैं, जिन्हें वह कई अलग-अलग आउटफिट के साथ डिफरेंट तरीके से पेयर कर सकें। इस तरह, वह हर बार उसी एक्सेसरीज में एक न्यू लुक क्रिएट कर सकती हैं। जिसके कारण उनके काफी पैसे भी बच जाते हैं और उनका लुक भी स्टाइलिश लगता है। वर्सेटाइल एक्सेसरीज में एक नाम सिल्वर चोकर का भी आता है। इस तरह के चोकर को ना केवल एथनिक वियर बल्कि इंडो-वेस्टर्न यहां तक कि वेस्टर्न वियर के साथ भी पहना जा सकता है।

बस जरूरत होती है कि आपने इसे समझदारी से और सही तरह से अपने स्टाइल का हिस्सा बनाया हो। अधिकतर यह देखने में आता है कि महिलाएं अपनी ज्वैलरी को डिफरेंट आउटफिट्स के साथ कैरी करना नहीं जानती हैं, जिसके कारण उनके लुक में वह विविधता नहीं आती है, जो वास्तव में आनी चाहिए। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको सिल्वर चोकर को स्टाइल करने के कई अलग-अलग तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जो यकीनन आपको भी बेहद पसंद आएंगे-

सूट के साथ करें पेयर

silver choker with suit

चोकर एथनिक वियर के साथ बेहद ही अच्छे लगते हैं। अगर आप अपने सिंपल सूट लुकमें भी स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो ऐसे में आप उसके साथ चोकर को पहन सकती हैं। आप अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए इसके साथ सिल्वर स्टड या छोटे सिल्वर झूमके भी स्टाइल किए जा सकते हैं।

यूं तो सिल्वर चोकर किसी भी कलर के साथ अच्छे लगते हैं। लेकिन आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि आपके सूट में गोल्डन वर्क ना हो, अन्यथा आपका लुक गड़बड़ा जाएगा। आप ब्लैक कलर वर्क वाले सूट के साथ इसे बेहद आसानी से पेयर कर सकती हैं।

यह विडियो भी देखें

इसे ज़रूर पढ़ें-वेस्टर्न वियर के साथ चोकर को कुछ इस तरह करें स्टाइल, दिखेंगी बेहद गार्जियस

व्हाइट के साथ पहनें सिल्वर चोकर

white chokar

व्हाइट कलर के साथ सिल्वर एक्सेसरीज एक ऐसा कॉम्बिनेशन है, जो कभी भी ट्रेन्ड से आउट नहीं होता है। इसलिए, अगर आपने व्हाइट कलर सूट, टॉप यहां तक कि अगर व्हाइट शर्ट पहनने का भी मन बनाया है, तो ऐसे में उसके साथ सिल्वर चोकर को स्टाइल किया जा सकता है। अन्य एक्सेसरीज को आप ओकेजन के अनुसार सलेक्ट कर सकती हैं। मसलन, अगर आप हैवी लुक चाहती हैं, तो सिल्वर बैंगल्स को भी पहना जा सकता है। अन्यथा सिर्फ सिल्वर चोकर भी आपके लुक को कॉम्पलीमेंट करेगा।

वेस्टर्न लुक में पहनें सिल्वर चोकर

chokar styling tips ()

आमतौर पर यह माना जाता है कि चोकर को एथनिक वियर के साथ ही स्टाइल किया जा सकता है। लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है। अगर आप अपने लुक में एक्सपेरिमेंटल होना चाहती हैं तो ऐसे में आप सिल्वर चोकर को वेस्टर्न वियर के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं। मसलन, आप ट्यूब टॉप और शॉर्ट्स के साथ सिल्वर चोकर को पहन सकती हैं। इसमें अपने लुक को एन्हॉन्स करने के लिए आप श्रग, शर्ट या केप की लेयरिंग अवश्य करें।

ब्लैक कलर के साथ पहनें सिल्वर चोकर

chokar with black dress

व्हाइट की तरह ही ब्लैक कलर के साथ भी सिल्वर चोकर बेहद ही स्टाइलिश लगता है। आप चाहे ब्लैक गाउन पहनें या टॉप या फिर हाई नेक ब्लाउज, उसके साथ सिल्वर चोकर को बेहद ही आसानी से स्टाइल किया जा सकता है। हालांकि, चोकर में अपने लुक को खास बनाने के लिए आप उसके पैटर्न पर ध्यान दे सकती हैं। मसलन, गाउन के साथ लेटेस्ट और डिफरेंट पैटर्न सलेक्ट किया जा सकता है। वहीं, एथनिक वियर के साथ आप ट्रेडिशनल डिजाइन को सलेक्ट करें।

इसे ज़रूर पढ़ें-नेकपीस पहनने से पहले इन टिप्स का रखें ध्यान, मिलेगा स्टेटमेंट लुक

तो अब आप सिल्वर चोकर को किस तरह स्टाइल करना पसंद करेंगी? यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में अवश्य बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Instagram

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।