दीपिका पादुकोण और रनवीर सिंह ने शादी के सात फेरे ले लिए हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं दीपिका को ससुराल से जो शादी का जोड़ा मिला था उसके दुपट्टे पर खास आशीर्वाद लिखवाया गया था। दीपिका पादुकोण ने रनवीर सिंह के साथ दो अलग-अलग रीति-रिवाज़ से शादी की। उनकी पहली शादी कोंकणी स्टाइल में हुई जिसके बाद उनके ससुराल से उन्हें सिंधी शादी में पहनने के लिए शादी का जोड़ा दिया गया।
दीपिका पादुकोण की शादी का जोड़ा मशहूर फैशन डिज़ाइनर सब्यासाची मुखर्जी ने डिजा़इन किया था। लेकिन दीपिका पादुकोण का ब्राइडल लहंगा कई मायनों में खास था। उनका लहंगा और ब्राइडल ज्वेली सभी स्पेशली उनके लुक को ध्यान में रखकर डिज़ाइन की गयी थी।
दीपिका पादुकोण के ब्राइडल दुपट्टे पर "सदा सौभाग्याकरी भव:।।" लिखा है। ये शादी की वो चुनरी होती है जो दुल्हन को उसके ससुराल की तरफ से खास शादी के दिन ओढ़ायी जाती है। दीपिका पादुकोण के पति रनवीर सिंह सिंधी परिवार से हैं ऐसे में इनकी दूसरी रस्म से हुई शादी की सारी रस्में भी सिंधी रीति- रिवाज़ से ही हुई।
गोटा पट्टी की किनारी लगा दुपट्टा दीपिका पादुकोण पर खूब जच रहा था दीपिका के आई मेकअप की बात करें तो उन्होंने स्मोकी लुक ही रखा लेकिन ब्राइडल मेकअप को उन्होंने नेचूरल ही रखा। हाथों में शादी का सफेद लाल चूड़ा, कलीरे, सोने, हीरे और कुंदन के महंगे गहने, नाक में बडी सी नथ पहनें दीपिका एकदम रजवाड़ा दुल्हन लग रही थी।
14 और 15 नवंबर को इटली के लोम्बार्डी के लेक कोमो पर बने विला डेल बालबियानेलो में रनवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की दो अलग-अलग कोंकणी और सिंधी रीति-रिवाज़ से शादी हुई लेकिन शादी का जश्न यहां पर 5 दिनों तक चला जिसमें सिर्फ सबसे खास 40 मेहमानों को ही इन्वाइट किया।
इस तस्वीर में रनवीर सिंह दीपिका पादुकोण से शादी करने का इंतज़ार कर रहे हैं और अपने परिवार के साथ खड़े हैं। साउथ इंडियन वेडिंग की थीम व्हाइट कलर थी इसलिए ना सिर्फ रनवीर और दीपिका ने बल्कि पूरे परिवार और सभी मेहमानों ने भी सफेद रंग के कपड़े ही पहने थे।
यह विडियो भी देखें
रनवीर सिंह की बारात एक शाही बोट में आयी जिसकी कीमत 4 करोड़ रुपये बतायी जा रही है। ये तस्वीर रनवीर सिंह की बहन रितिका भावनानी की है जो अपने भाई की बारात के साथ शाही शादी के वेन्यू पर पहुंची हैं। आपको ये भी बता दें कि इनकी शादी के लिए बेहद टाइट सिक्योरिटी के इंतज़ाम किए गये थे जिस पर लगभग 1 करोड़ रुपये खर्च किए गये थे।
Read more: रनवीर की पत्नी दीपिका शादी के बाद लाल रंग के जोड़े में लग रही हैं बेहद खूबसूरत
दीपिका पादुकोण के पापा प्रकाश पादुकोण भी यूं तो किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है लेकिन बेटी की शादी तो हर पिता के लिए खास होती है और उस समय उनके चेहरे के भाव देखकर आप इस जिम्मेदारी का अंदाज़ा लगा सकते हैं। प्रकाश पादुकोण अपने बेटी दीपिका की शादी में सिंपल लुक में ही नज़र आए।
Read more: दीपिका पादुकोण के मेकअप आर्टिस्ट से लें टॉप 5 ब्राइडल मेकअप टिप्स
दीपिका पादुकोण अपनी मां उज्जवला पादुकोण के साथ ही शादी के वेन्यू पर पहुंची थी। दीपिका पादुकोण की मां ने ट्रेडिशनल साउथ इंडियन गोल्डन और रेड बॉर्डर वाली व्हाइट साड़ी अपनी बेटी की शादी में पहनी थी।
इटली में शादी के बाद अब बॉलीवुड के सबसे बड़ा सुपरहिट कपल मुम्बई और बैंग्लोर में भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को शादी की रिसेप्शन पार्टी देंगे। अब शादी के बाद दीपिका पादुकोण का पहला वेडिड हीरोइन लुक कैसा होगा इसे देखने का इंतज़ार उनके करोड़ों फैंस को हो रहा है।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।