दीपिका पादुकोण और रनवीर सिंह ने शादी के सात फेरे ले लिए हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं दीपिका को ससुराल से जो शादी का जोड़ा मिला था उसके दुपट्टे पर खास आशीर्वाद लिखवाया गया था। दीपिका पादुकोण ने रनवीर सिंह के साथ दो अलग-अलग रीति-रिवाज़ से शादी की। उनकी पहली शादी कोंकणी स्टाइल में हुई जिसके बाद उनके ससुराल से उन्हें सिंधी शादी में पहनने के लिए शादी का जोड़ा दिया गया।
दीपिका पादुकोण की शादी का जोड़ा मशहूर फैशन डिज़ाइनर सब्यासाची मुखर्जी ने डिजा़इन किया था। लेकिन दीपिका पादुकोण का ब्राइडल लहंगा कई मायनों में खास था। उनका लहंगा और ब्राइडल ज्वेली सभी स्पेशली उनके लुक को ध्यान में रखकर डिज़ाइन की गयी थी।
दीपिका पादुकोण के ब्राइडल दुपट्टे पर "सदा सौभाग्याकरी भव:।।" लिखा है। ये शादी की वो चुनरी होती है जो दुल्हन को उसके ससुराल की तरफ से खास शादी के दिन ओढ़ायी जाती है। दीपिका पादुकोण के पति रनवीर सिंह सिंधी परिवार से हैं ऐसे में इनकी दूसरी रस्म से हुई शादी की सारी रस्में भी सिंधी रीति- रिवाज़ से ही हुई।
गोटा पट्टी की किनारी लगा दुपट्टा दीपिका पादुकोण पर खूब जच रहा था दीपिका के आई मेकअप की बात करें तो उन्होंने स्मोकी लुक ही रखा लेकिन ब्राइडल मेकअप को उन्होंने नेचूरल ही रखा। हाथों में शादी का सफेद लाल चूड़ा, कलीरे, सोने, हीरे और कुंदन के महंगे गहने, नाक में बडी सी नथ पहनें दीपिका एकदम रजवाड़ा दुल्हन लग रही थी।
विला डेल बालबियानेलो में हुई दीपिका-रनवीर की शादी
14 और 15 नवंबर को इटली के लोम्बार्डी के लेक कोमो पर बने विला डेल बालबियानेलो में रनवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की दो अलग-अलग कोंकणी और सिंधी रीति-रिवाज़ से शादी हुई लेकिन शादी का जश्न यहां पर 5 दिनों तक चला जिसमें सिर्फ सबसे खास 40 मेहमानों को ही इन्वाइट किया।
दीपिका- रनवीर की शाही शादी में क्या था खास
Recommended Video


