साड़ी स्टाइल करना हम सभी को पसंद होता है। लेकिन जब ब्लाउज बनवाने की बात आती है तो हम अक्सर अलग-अलग डिजाइन को ऑनलाइन सर्च करते हैं। इसके बाद हम इसे टेलर से तैयार करवाते हैं। लेकिन इसमें कई बार फिटिंग अच्छी नहीं आती है। ऐसे में जरूरी है कि हम रेडीमेड ब्लाउज को खरीदकर स्टाइल करें। रेडीमेड की फिटिंग आप अपने हिसाब से कर सकती हैं। ऐसे में आपका लुक और भी अच्छा लगेगा।
आप अपनी साड़ी के साथ फोटो में नजर आने वाले ब्लाउज को वियर कर सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज पहनने के बाद अच्छे लगेंगे। इसमें आपको हर तरह के नेकलाइन का डिजाइन और स्लीव्स मिल जाएगी। जिसे स्टाइल करके आप अच्छी लगेंगी। मार्केट में इस तरह के ब्लाउज आपको 200 से 300 रुपये में मिल जाएंगे। जिसे आप कॉटन की प्लेन या प्रिंट हर तरह की साड़ी के साथ पहन सकती हैं।
रेडीमेड ब्लाउज खरीदने के बाद अक्सर फिटिंग की दिक्कत होती है। लेकिन अगर आप कॉटन साड़ी के साथ पहनने के लिए फोटो में नजर आने वाले ब्लाउज को वियर करेंगी, तो इससे आपको कोई दिक्कत नहीं होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें पीछे की तरफ हूक दिया जाता है। जिसे लगाकर आप ब्लाउज की परफेक्ट फिटिंग ले सकते हैं। इस तरह के ब्लाउज को आप प्रिंट या प्लेन हर तरह के पैटर्न में ले सकते हैं। इसे पहनने से आप अच्छी नजर आएंगी। मार्केट में ये आपको 200 से 400 रुपये में मिल जाएंगे।
इसे भी पढ़ें: साड़ी लुक में छा जाने के लिए ट्राई करें ये ट्रेंडी स्लीवस वाले ब्लाउज, देखें डिजाइंस
सुंदर नजर आने के लिए आप बांधनी प्रिंट वाले ब्लाउज को वियर कर सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज पहनने के बाद अच्छे लगते हैं। ये प्लेन कॉटन साड़ी के साथ ज्यादा सुंदर लगते हैं। इसमें हल्का गोटा वर्क भी दिया जाता है, जिससे ब्लाउज सुंदर लगता है। मार्केट में ये ब्लाउज आपको 200 से 300 रुपये में मिल जाएंगे। इस आप लाइट कलर वाली साड़ी के साथ वियर कर सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें: Blouse Designs For Summer: गर्मियों के लिए टेलर से बनवा लें ऐसे नेकलाइन वाले ब्लाउज, स्मार्ट लुक के साथ नहीं लगेगी गर्मी
इस बार आप कपड़ा लेकर ब्लाउज डिजाइन न करवाएं। बल्कि इसे आप मार्केट से रेडीमेड खरीदें। इससे आपका लुक अच्छा लगेगा। साथ ही, आप सुंदर नजर आएंगी।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit-myntra, Studio Shringaar
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।