कॉटन साड़ियों के ये ट्रेंडी डिजाइन जरूर करें ट्राई, लगेगी खूबसूरत

अगर आपको साड़ी पहनने का शौक है तो इस बार कॉटन साड़ी को ट्राई करना चाहिए। इसमें आपकी खूबसूरती और निखरकर आएगी।

cotton saree look

हर एक महिला को साड़ी पहनना काफी पसंद होता है, आखिर हो भी क्यों नहीं ये एक ऐसा आउटफिट है जिसे पहनना भी आसान है और किसी भी ओकेजन पर अच्छी लगती है। फैशन ट्रेंड के हिसाब से हर बार साड़ी के अलग-अलग डिजाइन और पैटर्न चेंज होते रहते हैं। जिसको खरीदने के लिए अक्सर महिलाएं जाती हैं ताकि वो भी अपनी वॉर्डरोब में साड़ियों क अच्छा कलेक्शन रख सके।

अगर आपको खूबसूरत लगना है तो इसके लिए इस बार प्रिंटेड कॉटन साड़ी को स्टाइल करें। ये साड़ी आप ऑफिस और किसी भी इवेंट में पहन सकती हैं।

फ्लोरल प्रिंट कॉटन साड़ी

Floral print cotton saree

अगर आपको कॉटन साड़ी पहनना पहने है तो इसमें आपको अलग-अलग डिजाइन देखने को मिल जाएंगे। इसमें आप फ्लोरल प्रिंट कॉटन साड़ी के डिजाइन को स्टाइल कर सकती हैं। ये बहुत अलग-अलग प्रिंट में आती हैं और दिखने में भी काफी खूबसूरत लगती हैं। आपको इसे स्टाइल करने के लिए अच्छा सिंपल ब्लाउज चाहिए होगा। साथ में ज्वेलरी और अच्छी फुटवियर आपका लुक रेडी हो जाएगा। इस लुक को आप स्टाइल करके ऑफिस भी जा सकती है।

इसे भी पढ़ें: साड़ी के साथ स्टाइल की जा सकती हैं यह डिफरेंट स्टाइल बेल्ट

पोलका डॉट कॉटन साड़ी

polka dot cotton saree

पोलका डॉट डिजाइन आपको सूट, टॉप, ड्रेस और अब साड़ी में भी मिल जाएगा। इस तरह के डिजाइन कॉटन साड़ी (कॉटन साड़ी डिजाइन) में सबसे ज्यादा अच्छे लगते हैं, देखने में सिंपल होती है लेकिन पहनने के बाद ये साड़ी काफी खूबसूरत लगती हैं। इसमें आप छोटे पोलका डॉट, बड़े और डबल शेड कलर के डॉट का डिजाइन खरीद सकती हैं।

आप चाहे तो इस तरीके की साड़ी अपनी किटी पार्टी में पहन सकती हैं। इसके साथ आप अच्छा नेकलेस स्टाइल करें साथ में हाई हील्स आपका लुक रेडी है। आप चाहे तो एक स्लींग बैग भी इसके साथ पेयर कर सकती हैं।

लहरिया कॉटन साड़ी

Leheriya cotton saree

लहरिया पैटर्न हर किसी को पसंद होता है। आजकल इसमें आपको साड़ी, सूट, लहंगे और ड्रेस भी देखने को मिल जाएगी। ज्यादातर लड़कियां इस पैटर्न की साड़ी या फिर लहंगे लेना पसंद करती हैं। कॉटन साड़ी डिजाइन के लिए आप भी इसे स्टाइल कर सकती हैं। ये हैवी वर्क के साथ भी आती हैं और सिंपल वर्क (सिंपल वर्क साड़ी डिजाइन) के साथ बस आपको इसे अच्छे से स्टाइल करना आना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: जरदोजी वर्क साड़ी के ये डिजाइन हर फंक्शन के लिए हैं बेस्ट, आप भी करें स्टाइल

इस तरह की साड़ी को आप किसी भी पूजा फंक्शन में स्टाइल कर सकती हैं। इसके साथ जुड़ा हेयर स्टाइल, गोल्ड ज्वेलरी और फुटवियर को पहनें और लुक को अच्छे से रेडी करें।

कॉटन साड़ी गर्मी में सबसे ज्यादा कम्फर्टेबल होती है। इसलिए अक्सर महिलाएं इसे पहने नजर आती हैं। आपको भी इस तरह की साड़ी पसंद है तो हमे कमेंट करके अपने विचार शेयर करें।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Credit- Myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP