गर्मियों के मौसम में हम सभी आरामदायक आउटफिट की तलाश में होते हैं, मगर महिलाओं को कंर्फ्ट के साथ स्टाइल और फैशन का कॉम्बिनेशन भी चाहिए होता है। ऐसे में कॉटन कुर्तियों को कैसे नजरअंदाज किया जा सकता है। गर्मियों का सीजन आते ही, हम महिलाएं कॉटन कुर्तियों में आए नए कलेक्शन की तलाश में जुट जाती हैं। वैसे तो आपको हर ब्रांड में कुछ नया डिजाइन और पैटर्न देखने को मिल जाएगा, मगर आज हम आपको जो कुर्तियों के डिजाइंस दिखाने जा रहे हैं, वो आपके मन को इतना लुभाएंगे कि आप खुद को खरीदने से रोक नहीं पाएंगी। तो चलिए एक नजर डालते हैं इन कुर्तियों के डिजाइन पर और जानते हैं इन्हें स्टाइल करने के टिप्स
स्लीवलेस कुर्तियों की डिजाइन
गर्मियों के मौसम में स्लीवलेस कुर्तियों को आप किसी बॉटम के साथ पहन ले आपका लुक अच्छा ही लगेगा। आजकल तो बाजार में प्लेन कुर्ती के साथ डिजाइनर कॉटन दुपट्टा आ रहा है और इस तरह का कुर्ती-दुपट्टा सेट काफी पसंद किया जा रहा है। आप इसे ऑफिस या किसी भी डे इवेंट में पहन भी सकती हैं। इस तरह की कुर्तियों के साथ आप गले में एक स्लीक सा ऑक्सीडाइज नेकपीस पहन सकती हैं और कानों में मैचिंग इयररिंग के साथ अपने लुक को कंप्लीट कर सकती हैं।
स्लिट कुर्तियों की डिजाइन
स्लिट पैटर्न कुर्तियों को मॉडर्न टच दे सकता है। आप फ्रंट साइड और बैक स्लिट को चुन सकती हैं। हाइराइज स्लिट पैटर्न भी आजकल लोकप्रिय हो रहा है। इस तरह की कुर्तियों को प्लाजो, पैंट, जींस या फिर क्यूलॉट्स के साथ कैरी किया जा सकता है। बेस्ट बात तो है कि इससे आपको कैजुअल और कंफर्टेबल, दोनों तरह का लुक मिल जाता है। इस तरह की कुर्तियों में आप नेकलाइन को राउंड ही रखें तो आपके लिए बेस्ट होगा।
स्ट्रेट ए-लाइन कुर्तियों की डिजाइन
स्ट्रेट ए-लाइन कुर्तियों का फैशन कभी आउट नहीं हो सकता है। इसे आप हर तरह के आवसर पर कैरी कर सकती हैं। इस तरह की कुर्तियों के साथ आप अंगरखा, पैनल्ड, की-होल और तरह-तरह की नेकलाइन को ट्राई कर सकती हैं। इस तरह की कुर्तियों में आपको एम्ब्रॉयडरी भी मिल जाएंगी। आप हैवी कुर्ती कैरी करना चाहती हैं या लाइट वेट यह आपकी च्वॉइस पर निर्भर करता है। आप इसे स्टाइल करने के साथ फैंसी बॉटम का चुनाव कर सकती हैं। अपने लुक को और भी ज्यादा अट्रैक्टिव बनने के लिए डिजाइनर दुपट्टे कैरी कर सकती हैं।
बाटिक प्रिंट कुर्तियों की डिजाइन
बाटिक प्रिंट की कुर्तियां अगर आपकी वॉर्डरोब में अब तक नहीं है, तो आपको तुरंत ही शॉपिंग की जरूरत है। हर बार जब समर सीजन आता है, तो बाटिक प्रिंट अपने आप ही पॉपुलर हो जाता है। इस प्रिंट की कुर्तियां बहुत ही एलिगेंट और ट्रेडिशनल लगती हैं। आप सिल्वर ज्वेलरी के साथ इन्हें कैरी कर सकती हैं। बेस्ट बात तो यह कि यह कुर्तियां बहुत ही आरामदायक होती हैं।
फ्लोरल प्रिंट कलीदार कुर्तियों की डिजाइन
फ्लोरल प्रिंट में आपको एक नहीं अनेक ऑप्शन मिल जाएंगे। अगर आप कलीदार या अनारकली कुर्ती में अच्छे डिजाइंस तलाश रही हैं, तो बिना किसी डाउट के आप कोई भ फ्लोरल प्रिंट वाली कुर्ती चुन सकती हैं। बेस्ट बात तो यह है कि इस तरह की कुर्तियां आप किसी भी अवसर पर कैरी कर सकती हैं।
गर्मियों में कॉटन कुर्तियां न सिर्फ आरामदायक होती हैं बल्कि स्टाइलिश लुक भी देती हैं। स्लिवलेस, स्लिट, ए-लाइन, बाटिक प्रिंट और फ्लोरल प्रिंट जैसी कुर्तियां हर मौके के लिए परफेक्ट चॉइस हैं। इन्हें प्लाजो, पैंट्स, जींस या कुर्ता सेट के रूप में स्टाइल किया जा सकता है। ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी और डिजाइनर दुपट्टों के साथ ये कुर्तियां आपके लुक को और भी आकर्षक बना सकती हैं। अगर आप गर्मियों में कम्फर्ट के साथ फैशन स्टेटमेंट बनाना चाहती हैं, तो इन खूबसूरत डिजाइनों को अपनी वॉर्डरोब में जरूर शामिल करें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Jaipur Majestic creation
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों