
अब वो दिन गए जब अच्छे कपड़े सिर्फ खास मौकों के लिए बचाकर रखे जाते थे। आज के दौर की कुर्तियां ऐसी हैं जिन्हें आप किसी भी पार्टी फिर चाहे वो क्रिसमस लंच, दोस्तों के साथ ब्रंच या न्यू ईयर पार्टी हो, कहीं भी आसानी से पहन सकती हैं। आज हम आपको यहां नंदनी क्रिएशन लिमिटेड के फाउंडर, चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अनुज मुंधरा (ब्रांड: जयपुर कुर्ती) द्वारा सजेस्ट की गईं कुछ ऐसी ही कुर्तियों की लेटेस्ट और ट्रेंडी डिज़ाइंस के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें स्टाइल करके आप खुद को किसी भी पार्टी में सबसे अलग और एलीगेंट दिखा सकती हैं। साथ ही, ट्रेडिशनल टच के साथ ग्लैमरस लुक पा सकती हैं।
अगर आप उलझन में हैं कि क्या पहनें तो कॉर्ड सेट्स सबसे अच्छा विकल्प हैं। क्रिसमस के लिए आप गहरे हरे या वाइन कलर के सेट चुन सकती हैं। अगर दिन में कहीं बाहर जा रही हैं तो हल्के रंगों और फूलों के प्रिंट वाले कॉटन सेट्स पहनें। न्यू ईयर पार्टी के लिए सिल्क या साटन के कॉर्ड सेट्स के साथ हील्स पहनकर आप बहुत ग्लैमरस लग सकती हैं।

न्यू ईयर पार्टी में कुछ अलग दिखना चाहती हैं तो ऐसी कुर्तियां चुनें जिनका घेरा थोड़ा अलग हो या जिनमें शीशे और सितारों का काम हो। इन्हें शरारा या चूड़ीदार पैंट के साथ पहनें। चमकीले जूते और सैंडल आपके इस लुक में चार चांद लगा देंगे।
यह भी पढ़ें: Peacock Design Bangles: हाथों की खूबसूरती बढ़ा देंगे इस तरह के पीकॉक बैंगल्स, देखें डिजाइंस
फूलों वाली कढ़ाई हमेशा फैशन में रहती है। ऑफिस से सीधा किसी फंक्शन में जाना हो, तो हल्की कढ़ाई वाली कुर्ती बेस्ट है। वहीं रात की पार्टी या डिनर के लिए भारी कढ़ाई या जरी के काम वाली कुर्तियां पहनें। इसे प्लेन पैंट या स्कर्ट के साथ पहनकर आप बहुत एलीगेंट नजर आएंगी।

सर्दियों में स्टाइल के साथ ठंड से बचना भी जरूरी है। सीधी कट वाली कुर्ती के साथ लंबी जैकेट, श्रग या कोट पहनकर आप एक प्रोफेशनल और सुंदर लुक पा सकती हैं। वूलन या सिल्क की कुर्तियां आपको गर्म भी रखेंगी और त्योहार वाला लुक भी देंगी। इसे आप बूट्स या मोजरी के साथ पहनकर अपना लुक पूरा कर सकती हैं।
सही एक्सेसरीज किसी भी साधारण कुर्ती को पार्टी वियर बना सकती हैं। एक चमक-धमक वाला दुपट्टा सिंपल कुर्ती की शोभा बढ़ा देता है। इसी तरह, चप्पल की जगह हील्स पहन लेना या छोटे टॉप्स की जगह बड़े झुमके पहन लेना आपके पूरे लुक को बदल देता है। आप कुर्ती पर बेल्ट लगाकर भी उसे एक नया और आधुनिक लुक दे सकती हैं।
यह भी पढ़ें: Winter Long Blazer Looks: जींस के साथ स्टाइल करें ये लॉन्ग ब्लेजर, देखें ट्रेंडी डिजाइंस
प्रिंटेड कुर्तियां उन लोगों के लिए बेहतरीन हैं जिन्हें सादगी पसंद है। हल्के प्रिंट वाली कुर्तियां आप दिन में ऑफिस या मार्केट जाते समय पहन सकती हैं। शाम की पार्टी के लिए इन्हीं प्रिंट्स में गहरे रंग और भारी कपड़े चुनें। ये कुर्तियां साबित करती हैं कि आप पूरे दिन आरामदायक रहकर भी स्टाइलिश दिख सकती हैं।

दोस्तों के साथ दिन की पार्टी या ब्रंच पर जाना हो, तो छोटी कुर्ती के साथ पैंट या शरारा पहनना काफी आरामदायक रहता है। हल्के फूलों वाले प्रिंट और लाइनिंग वाले डिजाइंस दिन के समय बहुत अच्छे लगते हैं। इसके साथ बड़े झुमके और एक अच्छा क्लच बैग लेकर आप बिना ज्यादा मेहनत के तैयार हो सकती हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: jaipur kurti
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।