herzindagi
comfortable clothes for holi

होली पार्टी के लिए पहनें ये कम्फर्टेबल कपड़े, दिखेंगी स्टाइलिश

 होली पर हर जगह पार्टी की जाती है। ऐसे में इसे अच्छे से एन्जॉय करने के लिए जरूरी है कि आप सही कपड़ों को चूज करें।
Editorial
Updated:- 2024-03-10, 03:00 IST

Holi Party Outfits: हर साल होली की सेलिब्रेशन की तैयारियां पहले से ही होनी शुरू हो जाती है। कोई अपने घर में पार्टी रखता है तो कई जगह पर ऑफिस में पार्टी रखी जाती है। जहां पर हर कोई तैयार होकर पहुंचता है और होली खेलता है। इस साल होली का त्योहार 25 मार्च को मनाया जाएगा। ऐसे में हर कोई इसकी तैयारी पहले से ही करनी शुरू कर देगा। अगर आप भी होली की पार्टी में जाने का प्लान कर रहे हैं तो जरूरी है कि आप पहले से ही अपने लिए कम्फर्टेबल कपड़ों की शॉपिंग कर लें ताकि आप अच्छे से होली पार्टी को एन्जॉय कर सके। चलिए आपको बताते हैं किन कपड़ों को आप वियर कर सकती हैं।

लूज टी शर्ट और जींस करें वियर ( T Shirt Style Tips)

Loose t shirt And jeans

आप होली पार्टी में लूज टी शर्ट और जींस को वियर कर सकती हैं। इसके लिए आप चाहें तो घर पर रखी कोई पुरानी टी शर्ट या व्हाइट टी शर्ट को प्रिंट कराकर वियर कर सकती हैं या मार्केट से 100 रुपये में खरीद सकती हैं। साथ में इसके साथ घर पर रखी पुरानी जींस को पेयर कर सकती हैं। इसमें आप कम्फर्टेबल भी रहेंगी। इसके साथ आप चाहें तो ऊपर से एक पतला स्टॉल डाल सकती हैं।

कुर्ती करें वियर

Kurti style tips

आप होली पार्टी में व्हाइट कलर के प्रिंटेड कुर्ती को भी प्लाजो या लूज जींस के साथ वियर कर सकती हैं। साथ में इसके साथ कॉन्ट्रास्ट में चुन्नी डाल सकती हैं ताकि अगर आपके ऊपर पानी पड़ जाए तो आपको अजीब न लगे। इसके लिए आप चाहें तो बाजार से भी 100 रुपये में अच्छे कॉटन के कुर्ते से सकती हैं।  आप इसे वियर करके थीम के हिसाब से रेडी हो जाएगी। (ब्लाउज डिजाइन)

इसे भी पढ़ें: Saree And Blouse Designs: सीक्वेंस साड़ी के साथ कैरी करें ये स्‍टाइलिश ब्‍लाउज डिजाइंस

शॉर्ट कुर्ती करें वियर

Short kurti designs

अगर आपको स्टाइलिश के साथ-साथ कम्फर्टेबल रहना है तो आप होली पार्टी में प्लाजो पैंट के साथ कुर्ती वियर कर सकती हैं। इसके साथ आप कॉटन के स्टॉल को पेयर करें इससे आप और अच्छी रहेगी और कम्फर्टेबल रहेंगी। इस तरह की कुर्ती होली प्रिंट में आपको बाजार में काफी सारी मिल जाएगी। जिन्हें आप 100 से 200 रुपये में खरीद सकती हैं। (शॉर्ट कुर्ती डिजाइन)

इसे भी पढ़ें: वेस्टर्न और ट्रेडिशनल ड्रेस के लिए सारा तेंदुलकर के आउटफिट से ले सकते हैं आइडिया

इस आउटफिट को वियर करेंगी तो आपका लुक खूबसूरत भी लगेगा। साथ ही आप कंफर्टेबल फील करेंगी। इसके लिए आप और भी अलग-अलग ऑप्शन को ट्राई कर सकती हैं।

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit-Amazon

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।