herzindagi
co ord set style tips for women

सर्दियों में अपने को-ऑर्ड सेट को इस तरह से करें स्टाइल, जानें तरीका

सर्दियों में कपड़े स्टाइल करने के ऑप्शन कम होते हैं लेकिन आप चाहे तो कुछ नया एक्सपेरिमेंट करके इन्हें वियर कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2023-12-22, 12:05 IST

सर्दियों में अक्सर हम जैकेट, स्वेटशर्ट या फिर स्वेटर वियर करते हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि इन्हें पहनकर हम बोर हो जाते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप कुछ नया ट्राई करें। इससे आपको कुछ अलग कपड़े पहनने का मौका मिलेगा, साथ ही आप आजकल के फैशन ट्रेंड को भी फॉलो कर पाएगी। इस बार आप सर्दियों में को-ऑर्ड सेट को वियर करें। ये आजकल काफी ट्रेंड में हैं और काफी कंफर्टेबल रहते हैं। इन्हें आपको जरूर वियर करना चाहिए। चलिए जानते हैं किस तरह के ऑप्शन को आप ट्राई कर सकती हैं।

टी शर्ट स्टाइल को-ऑर्ड सेट

Simple Co ord set

अगर आपको सिंपल लुक क्रिएट करना है तो ऐसे में आप टी शर्ट स्टाइल को-ऑर्ड सेट को स्टाइल कर सकती हैं। ये काफी सुंदर लगते हैं। इसके ऊपर कोई जैकेट या फिर स्कार्फ वियर कर सकती हैं। इससे लुक और ज्यादा अच्छा क्रिएट होगा। इसकी खास बात ये है कि इसमें आपको और भी कई सारे ऑप्शन मिल जाएंगे। मार्केट से खरीदने पर ये आपको 500 रुपये में मिल जाएगा।

प्लाजो को-ऑर्ड सेट

Plazzo co ord set

अगर आपको कुछ नया ट्राई करना है तो आप प्लाजो को-ऑर्ड सेट को वियर कर सकती हैं। ये क्लासी लगते हैं और स्टाइलिश (विंटर स्टाइलिश लुक) भी होते हैं। इसे वियर करके आप किसी भी पार्टी और फंक्शन में जा सकती हैं। इसकी खास बात ये है कि इसके साथ आप एक्सेसरीज भी एड कर सकती हैं। इसमें आपको डिजाइन और कलर के अलग-अलग ऑप्शन मिल जाएंगे। मार्केट से खरीदने पर इस तरह के को-ऑर्ड सेट आपको 1000 से 2000 रुपये में मिलेंगे।

इसे भी पढ़ें: Cardigans under 500: सर्दियों में पहनेंगी ये कार्डिगन तो लुक लगेगा सबसे अलग

ब्लेजर ट्राउजर को-ऑर्ड सेट

pant blazzer co ord set

ऑफिस के लिए आप कुछ नए तरीके की ड्रेस को सर्च कर रही हैं तो इसके लिए आप ब्लेजर ट्राउजर को-ऑर्ड सेट को वियर (आउटफिट डिजाइंस) कर सकती हैं। इससे आपका लुक और ज्यादा सुंदर लगता है। बेस्ट है कि आप इस ऑप्शन को ट्राई करें और इसे स्टाइल करें। इसमें आपको स्ट्राइप पैटर्न और डबल शेड वाले पैटर्न के सेट मिल जाएंगे जो ऑफिस लुक के लिए परफेक्ट है। मार्केट में इस तरह के सेट आपको 1000 से 2000 रुपये में मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: पेस्टल कलर की ये साड़ी डिजाइंस आपके लुक को बनाएंगी एलिगेंट और सटल

इन को-ऑर्ड सेट को आप इस सर्दी वियर कर सकती हैं और लुक को परफेक्ट बना सकती हैं।

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Mynta

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।