herzindagi
Chunar print saree

Chaitra Navratri Look Idea: नवरात्रि पूजा में पहनें ऐसे चुंदरी प्रिंट कंट्रास्ट साड़ी-ब्लाउज, लुक दिखेगा सबसे खूबसूरत

Contrast saree blouse looks: यदि आप भी चैत्र नवरात्रि में खुद को परफेक्ट ट्रेडिशनल लुक में देखना चाहती हैं तो आज हम आपको कुछ अट्रैक्टिव चुंदरी प्रिंट साड़ी-ब्लाउज दिखाने जा रहे हैं। जिनको कैरी करके आपका लुक बेहद खूबसूरत नजर आएगा।
Editorial
Updated:- 2025-03-24, 18:22 IST

अधिकतर हर पूजा-पाठ में महिलाएं साड़ी पहनना ही पसंद करती हैं। साड़ी में एक महिला प्रॉपर भारतीय नारी नजर आती है। यह पहनावा काफी खूबसूरत पर पारंपरिक भी लगता है। भारत में अनेकों त्योहार मनाए जाते हैं। ऐसे में घर की स्त्रियां इन खास मौकों पर खुद को साड़ी से सुसज्जित करके पूजा आदि शुभ कार्य करती हैं। ठीक इसी तरह साल में चार बार नवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। ऐसे में बहुत जल्द चैत्र नवरात्रि शुरु होने जा रहे हैं। हर नवरात्रि के दौरान माता के नौ अलग-अलग स्वरूपों की पूजा होती है। हर दिन माता के भक्त सच्चे मन से आराधना और व्रत रखते है।

कई लोग घर पर कलश स्थापना करके माता की मूर्ति विराजते हैं। अनेकों जगहों पर पंडाल भी लगाए जाते हैं। ऐसे में यह भक्ति के साथ खुद को पारंपरिक रूप में सजाकर पूजा करने का भी होता है। ऐसे में सुहागिन महिलाएं यदि इस बार अपने नवरात्रि लुक को खूबसूरत बनाना चाहती हैं तो आज हम आपको कुछ कंट्रास्ट चुनरी प्रिंट साड़ी-ब्लाउज दिखाने जा रहे हैं। जिनसे आइडिया लेकर आप खुद को ट्रेडिशनल अंदाज में देख सकती हैं। आइए देखें डिफरेंट साड़ी-ब्लाउज लुक्स।

रेड-ग्रीन साड़ी-ब्लाउज

red saree bandhej

किसी भी पूजा में लाल रंग की साड़ी पहनना काफी शुभ माना जाता है। वहीं अगर नवरात्रि का त्योहार हो ऐसे में तो मातारानी का प्रिय रंग लाल परफेक्ट रहेगा। आप नवरात्रि के दौरान इस तरह की चुनरी प्रिंट लाल रंग की साड़ी के साथ ग्रीन कंट्रास्ट ब्लाउज पहन सकती हैं। इस साड़ी-ब्लाउज का कॉम्बिनेशन शानदार लग रहा है। साड़ी के बॉर्डर पर थ्रेड से हैंड वर्क किया गया है। इस साड़ी के साथ आप लाल रंग का महावर हाथों और पैरों में लगाएं। साथ में बन हेयर स्टाइल गोल्डन झुमकी आपका लुक कंप्लीट कर देगी। ऑनलाइन आप इस साड़ी को 500 से 1000 रुपये के बीच में खरीद सकती हैं।

यह विडियो भी देखें

ये भी पढ़ें: Red Colour Saree: चैत्र नवरात्रि में पहनें लाल रंग की ये साड़ियां, माता रानी की पूजा में लगेंगी सुंदर

येलो-रेड साड़ी-ब्लाउज

yellow saree

अगर आपको नवरात्रि पूजा में एकदम पारंपरिक अंदाज में दिखना है तो आप इस तरह की येलो बंधेज प्रिंट साड़ी के संग लाल रंग का ब्लाउज पेयर करें। यह कॉम्बिनेशन आपके लुक को काफी अट्रैक्टिव बना देगा। इस साड़ी के संग आप चोकर नेकपीस हाफ ओपन हेयर करें। इस साड़ी क्क बॉर्डर गोल्डन जरी वर्क का है। ऐसे में साड़ी काफी हैवी लग रही है। यह साड़ी आपको ऑनलाइन 800 से 1200 रुपये के बीच मिल जाएगी।

ग्रीन-गोल्डन साड़ी-ब्लाउज

green saree

हरा रंग भी पूजा-पाठ में शुभ माना जाता है। ऐसे में आप कॉटन की चुंदरी प्रिंट साड़ी को कैरी कर सकती हैं। इस सिंपल साड़ी का बॉर्डर जरी वर्क का रखा गया है। जबकि ब्लाउज को कंट्रास्ट गोल्डन कलर का पेयर किया है। इस साड़ी के साथ आप ओपन हेयर बिग गोल्डन झुमके और पेंडेंट नेकलेस कैरी कर सकती हैं। यह साड़ी आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन भी आसानी से 600 से 1000 रुपये की कीमत में मिल जाएगी।

ये भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2025: नवरात्रि के चौथे दिन पहने ये खूबसूरत ऑरेंज कलर की कॉटन की साड़ी, देखें डिजाइन

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Myntra/amazon/urmifashion/Jaipur Kurti/Laxmipati Sarees/SAHJANANDI/Sangria/Satrani

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।