साड़ी में अच्छी फिटिंग चाहिए या साड़ी की ठीक से ड्रेपिंग हो इसके लिए आपको सही पेटीकोट का चुनाव करना चाहिए। खासतौर पर आप किस तरह के फैब्रिक की साड़ी पहन रही हैं, इस पर ध्यान जरूर रखें। बाजार में आपको कई तरह के पेटीकोट मिल जाएंगे। यह केवल आकार-प्रकार में अलग नहीं होंगे बल्कि अलग-अलग फैब्रिक वाली साड़ी के साथ में अलग-अलग तरह के फैब्रिक वाले पेटीकोट पहनने का चलन अब शुरू हो गया है। देखा जाए तो यह सही भी है। महिलाओं की हमेशा से ही यह शिकायत रही है कि चिकने कपड़े वाली साड़ी अच्छे से ड्रेप नहीं होती है। बनारसी सिल्क साड़ी को लेकर भी महिलाएं बहुत परेशान रहती है। अधिकांश महिलाएं तो बनारसी सिल्क साड़ी केवल इसलिए नहीं पहनती हैं क्योंकि उठने-बैठने में साड़ी फिसलती है और ड्रेपिंग खराब हो जाती है। ऐसे में अगर आप सही पेटीकोट का चुनाव करेंगी तो इस तरह की दिक्कत का सामना आपको कभी नहीं करना पड़ेगे। चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आपको बनारसी साड़ी के साथ किस तरह कसा पेटीकोट कैरी करना चाहिए।
बनारसी सिल्क साड़ी का फैब्रिक थोड़ा चिकना होता है। इसके साथ आप जो भी पेटीकोट पहन रही हैं, उसका फैब्रिक चिकना नहीं होना चाहिए। इसलिए हम आपको 3 अलग-अलग फैब्रिक के पेटीकोट्स के बारे में बताते हैं, जो बनारसी सिल्क साड़ी क साथ पहने जा सकते हैं।
बाजार में आपको प्योर कॉटन फैब्रिक से तैयार पेटीकोट में अच्छी वेराइटी मिल जाएगी। आपको इसमें सिंपल और सोबर पेटीकोट और हेमलाइन पर डिजाइन वाले पेटीकोट भी मिल जाएंगे। वहीं कुछ पेटीकोट में चिकनकारी और कटवर्क का काम भी किया हुआ मिल जाएगा। ऐसे पेटीकोट बनारसी सिल्क साड़ी के साथ बेस्ट रहते हैं। इसके ऊपर आप साड़ी को ड्रेप करती हैं, तो वह अच्छे से टिकी रहती है और फिटिंग भी बहुत अच्छी आती है। वहीं इस तरह के पेटीकोट बहुत ज्यादा हवादार होते हैं और इन्हें साड़ी के नीचे कैरी करने से आपको असहज नहीं लगता है।
इसे जरूर पढ़ें- पेटीकोट की जगह आप भी ट्राई कर सकती हैं ये शेप वियर, देगा कंफर्टेबल लुक
पॉपलिन थोड़ा खुरदरा सा फैब्रिक होता है। यह कॉटन और सिनथेटिक मिक्स होता है। आपको बाजार में स्ट्रेचिबल पेटीकोट इस फैब्रिक के बने हुए मिल जाएंगे। इस फैब्रिक की अच्छी बात है कि यह आपकी बॉडी के शेप को अडॉप्ट कर लेता है। इससे बनारसी साड़ी की ड्रेपिंग अच्छी होती है और अच्छी फिटिंग आती है। साड़ी के नीचे आप बॉडी शेपर की जगह इस तरह के पेटीकोट को पहनकर बहुत अच्छा लुक पा सकती हैं। इस तरह के पेटकोट को पहनने से न तो उठने-बैठने में कोई दिक्कत होती है और न ही साड़ी के खुलने का कोई डर होता है।
यह विडियो भी देखें
आधे से ज्यादा महिलाएं बनारसी सिल्क साड़ी को ठीक से ड्रेप करना ही नहीं जानती हैं। ऐसे में साड़ी कभी फिसलने लगती हं तो कभी खुल ही जाती है। साड़ी को ठीक से ड्रेप करने के कुछ टिप्स बताए गए हैं, जो आप भी सीख जाएंगी तो कभी भी पेटीकोट से टस से मस नहीं होगी आपकी साड़ी
इसे जरूर पढ़ें- Petticoat Hacks: साड़ी में दिखना चाहती हैं अलग, तो पेटीकोट को इस तरह करें कस्टमाइज
इस तरह से आप जब बनारसी साड़ी को ड्रेप करेंगी तो आपकी साड़ी न तो कभी खुलेगी और न ही फिसलेगी। मगर आपको न केवल ड्रेपिंग टेक्नीक बल्कि पेटीकोट के फैब्रिक का भी ध्यान रखना होगा।
उम्मीद है कि आपको लेख में दी गई जानकारी पसंद आई होगी। इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। लेख अच्छा लगा हो तो शेयर और लाइक जरूर करें। अपने सुझाव हमें कमेंट बॉक्स में लिख कर दें। साथ ही ऐसे और भी यूटिलिटी से जुड़े लेख पढ़ने के लिए हरजिंगदी को फॉलो करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।