कोई त्योहार हो या फिर शादी-विवाह का आयोजन हो। महिलाओं को हर अवसर पर सजने-संवरने का मन करता है। इन मौकों को भारतीय परंपरा से जुड़े परिधानों को पहनना हम महिलाओं को पहली पसंद होता है। मगर कहते हैं न कि कपड़े कितने भी सुंदर और महंगे क्यों न हों, जब तक उन्हें ठीक से स्टाइल न किया जाए, तब तक उनका ग्रेस कम ही लगता है। ऐसे में श्रृंगार करके हम अपने लुक को कंप्लीट कर सकते हैं। महिलाओं के श्रृंगार में चूड़ियां भी एक अहम भुमिका निभाती हैं। खासतौर पर अगर हम आउटफिट के मुताबिक चूड़ियां पहनते हैं, तो यह बहुत ज्यादा ग्रेसफुल लगता है।
समय के साथ चूड़ियों के डिजाइनों में भी बदलाव आया है, और अब बाजार में कई तरह के मॉडर्न और ट्रेडिशनल चूड़ी सेट उपलब्ध हैं। अगर आप भी अपनी एथनिक ड्रेस के लिए परफेक्ट चूड़ी सेट की तलाश कर रही हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। यहां हम आपको कुछ बेहतरीन और नए चूड़ी सेट डिजाइंस के बारे में बताएंगे, जिनमें से आप अपनी पसंद के अनुसार चुनाव कर सकती हैं।
1. रेड गोटा चूड़ी सेट
अगर आप ट्रेडिशनल और खूबसूरत लुक चाहती हैं, तो रेड गोटेदार चूड़ी सेट आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इस चूड़ी सेट में चमकदार रेड कलर की चूड़ियों पर गोटा वर्क किया जाता है, जो इसे खास बनाता है। यह सेट खासतौर पर ब्राइडल लुक के लिए परफेक्ट होता है और लाल रंग की साड़ी या लहंगे के साथ शानदार दिखता है। यह चूड़ी सेट हल्दी, मेहंदी और करवा चौथ जैसे खास मौकों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है।
इसे जरूर पढ़ें-Firozabad ka Choodi Bazaar: फिरोजाबाद का चूड़ी बाजार जहां 20 रुपये से 2000 तक की कीमत में मिलती है सस्ती और खूबसूरत चूड़ियां
2. हैवी लाक कड़ा सेट
लाक कड़े सदियों से भारतीय आभूषण का हिस्सा रहे हैं। अगर आप रजवाड़ा लुक चाहती हैं, तो हैवी लाक कड़ा सेट परफेक्ट रहेगा। यह सेट मेटल, स्टोन और कुंदन वर्क वाली चूड़ियों के साथ आप पहन सकती हैं। इसमें आपको हैवी वर्क वाले कड़े मिल जाएंगे, जिनके साथ आप बीच-बीच में चूड़ियां लगा सकती हैं। मजे की बात तो यह है कि इसमें आपको बहुत सारे रंग भी मिल जाएंगे और आप इसमें नगदार खूबसूरत कड़े भी खरीद सकती हैं, जो इसे एक एलिगेंट लुक देता है। यह सेट खासतौर पर ब्राइडल वियर, शादी या किसी ग्रैंड फंक्शन के लिए परफेक्ट चॉइस है। इसे आप ब्रोकेड साड़ी, हैवी लहंगे या एथनिक गाउन के साथ मैच कर सकती हैं।
3. पर्सनलाइज्ड चूड़ी सेट
आजकल कस्टमाइज्ड ज्वेलरी का ट्रेंड बढ़ता जा रहा है, और पर्सनलाइज्ड चूड़ी सेट इस लिस्ट में सबसे ऊपर है। इस चूड़ी सेट में आप अपना नाम, अपने पार्टनर का नाम या कोई खास मैसेज लिखवा सकती हैं। यह सेट आपको एक यूनिक और स्पेशल फील देता है। इसे खास मौकों पर या गिफ्ट के रूप में भी दिया जा सकता है। पर्सनलाइज्ड चूड़ी सेट को आप किसी भी ड्रेस के साथ कैरी कर सकती हैं, क्योंकि इसे कस्टमाइज करने का ऑप्शन रहता है।
इसे जरूर पढ़ें-Kangan Designs:कांच की सस्ती और सिंपल चूड़ियों को कंगन के इन डिजाइंस के साथ करें क्लब, पाएं महंगे चूड़ी सेट से भी ज्यादा अच्छा लुक
4. ऑक्सीडाइज्ड चूड़ी सेट
ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी का क्रेज इन दिनों बहुत बढ़ गया है, खासतौर पर युवतियों के बीच। यह चूड़ी सेट ट्रेंडी और स्टाइलिश लुक देने के लिए जाना जाता है। खासतौर पर कॉलेज गर्ल्स और वर्किंग वुमन के लिए यह सेट बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इसे आप कुर्ता-पलाज़ो, इंडो-वेस्टर्न ड्रेस या सिंपल सलवार सूट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। ऑक्सीडाइज्ड चूड़ी सेट सिल्वर और ब्लैक फिनिश में उपलब्ध होता है, जिससे यह हर आउटफिट के साथ खूबसूरत लगता है।
5. गोल्डन चूड़ी सेट
गोल्डन चूड़ियों की अपनी अलग ही शान होती है। यह चूड़ियां हर तरह के ट्रेडिशनल और एथनिक वियर के साथ अच्छी लगती हैं। चाहे साड़ी हो, लहंगा हो या फिर सूट, गोल्डन चूड़ी सेट हर लुक को रॉयल बनाता है। इसमें प्लेन गोल्डन चूड़ियों से लेकर डिजाइनर कुंदन और स्टोन वर्क वाली चूड़ियां भी शामिल होती हैं। इसे आप शादी, पार्टी या त्योहारों पर पहन सकती हैं।
चूड़ियां सिर्फ एक फैशन एक्सेसरी नहीं हैं, बल्कि भारतीय संस्कृति का अहम हिस्सा हैं। बाजार में चूड़ियों के अब इतने तरह के डिजाइंस उपलब्ध हैं कि हर महिला अपने स्टाइल और पसंद के अनुसार चूड़ी सेट चुन सकती है। चाहे आपको ट्रेडिशनल लुक चाहिए हो या मॉडर्न।
तो अगली बार जब भी आप शॉपिंग करें, अपने लिए बेस्ट ऑप्शन चुनें और अपने एथनिक लुक को और भी खास बनाएं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों