आजकल साड़ी से ज्यादा महिलाओं का फोकस ब्लाउज की डिजाइन पर ज्यादा होता है। आजकल आपको ब्लाउज की डिजान में एक नहीं बल्कि बहुत सारे विक्लप मिल जाएंगे। आप इसे तरह-तरह की डिजाइंस में बनवा सकती हैं। मगर आपके पास सिंपल ब्लाउज है, तो आप उसे भी डिजाइनर लुक दे सकती हैं और इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ेगा। आप केवल एक सुंदर सी लटकन या डोरी लगाकर अपने ब्लाउज को खूबसूरत अंदाज दे सकती हैं।
ब्लाउज की बैक को आकर्षक और स्टाइलिश बनाने के लिए आज हम आपको इस आर्टिकल में कुछ बेहद सुंदर डोरी और लटकन के विकल्प दिखाएंगे, जिन्हें अपनाकर आप अपने ब्लाउज को एक नया और आकर्षक लुक दे सकती हैं।
लंबी लटकन के साथ डीप बैक डिजाइन :
डीप बैक ब्लाउज डिजाइन में डोरी या लटकनका इस्तेमाल करके आप अपने ब्लाउज को एक बोल्ड और सेक्सी लुक दे सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज में डोरी को बूटियों, मोतियों या टैसल्स के साथ सजाया जा सकता है। आप इस तहर के ब्लाउज के साथ सिंपल से सिंपल साड़ी भी यदि पहनती हैं, तो आपको बहुत ही अच्छा पार्टी लुक मिल सकता है। इस तहर की लटकन छोटी रखने की जगह थोड़ी लंबी रखेंगी तो आपको ज्यादा अच्छा लुक भी मिलेगा।
डोरी के साथ हल्टर नेक डिज़ाइन:
हल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन के साथ भी आप स्टाइलिश डोरी का प्रयोग कर सकती हैं। इस तरह की डोरी में आपको चौड़ी डोरी या लटकन का प्रयोग करना चाहिए। आप चाहें तो रिबन भी लगवा सकती हैं यह आपके ब्लाउज को आकर्षक और यूनिक टच देता है। इस तरह का ब्लाउज आप सिल्क, शिफॉन और जॉर्जेट साड़ी के साथ भी कैरी कर सकती हैं। आप चाहें तो डोरी को ब्लाउज की नेकलाइन के चारों ओर लपेटकर या पीछे बांधकर स्टाइलिश लुक दे सकती हैं। यह डिजाइन हर तरह के सीजन के लिए अच्छा हो सकता है। क्योंकि यह आरामदायक और स्टाइलिश दोनों है।
डोरी के साथ पोटली बटन डिज़ाइन:
पोटली बटन डिजाइन वाली डोरी का ट्रेंड नया नहीं है, बल्कि यह काफी समय से देख जा रहा है। आप भी इस तरह की लटकन डिजाइन को अपने ब्लाउज में पीछे लगवा सकी हैं। इसमें उसी कपड़े से पोटली बनाई जाती है, जिससे ब्लाउज रेडी किया जाता है। आप अपने ब्लाउज को ट्रेडिशनल या फिर क्लासिक लुक देने के लिए इस तरह की डोरी डिजाइन को ब्लाउज में लगवा सकती हैं। आप इस तरह के ब्लाउज को सिल्क, कॉटन या नेट किसी भी तरह की साड़ी के साथ पहन सकती हैं।
डोरी के साथ क्रिस-क्रॉस डिज़ाइन:
क्रिस-क्रॉस डिज़ाइन में डोरी का इस्तेमाल करके ब्लाउज की बैक को एक मॉडर्न और फंकी लुक दिया जा सकता है। डोरी को क्रिस-क्रॉस तरीके से बांधकर ब्लाउज को एक अलग और यूनिक स्टाइल दिया जा सकता है। यह डिज़ाइन यंग और स्टाइलिश महिलाओं के लिए परफेक्ट है।
डोरी के साथ पर्ल एम्बेलिश्ड डिजाइन :
अपने ब्लाउज को पर्ल एम्बेलिश्ड डिजाइन वाली डोरी से आप रॉयल लुक भी दे सकती हैं। इस तरह की डोरी सिल्क, ब्रोकेड और साटन के कपड़े से बने ब्लाउज में बहुत ज्यादा अच्छी लगती हैं। यह आपको बाजार में बनी बनाई मिल जाएंगी। आप इनका इस्तेमाल करके अपने ब्लाउज को नया लुक दे सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज आपके लुक को तो अच्छा बनाते ही हैं, साथ ही शादी या पार्टी जैसे अवसर पर आपकी सिंपल सी साड़ती को अच्छा लुक दे देते हैं।
इन 5 डोरी ब्लाउज डिज़ाइन्स को अपनाकर आप अपने ब्लाउज की बैक को आकर्षक और स्टाइलिश बना सकती हैं। हर डिज़ाइन में डोरी का उपयोग एक अलग और यूनिक तरीके से किया गया है, जिससे आपका लुक और भी खूबसूरत और ग्लैमरस हो जाएगा।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों