बेस्ट फ्रेंड की संगीत नाइट में पाना है सेलिब्रिटीज जैसा लुक, स्टाइल करें ये इंडो-वेस्टर्न ड्रेसेस

Indo Wesetrn dresses looks: आजकल इंडो-वेस्टर्न ड्रेसेस काफी फैशन में हैं। ऐसे में आप भी इनको अपनी बेस्ट फ्रेंड की संगीत नाइट में पहनकर खुद को स्टाइलिश लुक दे सकती हैं।  
indian wedding fashion

हर दिन बदलते फैशन के दौर में मार्केट में आपको तरह-तरह के ऑउटफिट देखने को मिल जाएंगे। जिसमें इंडियन से लेकर वेस्टर्न हर तरह की ड्रेसेस शामिल होती हैं। वहीं फैशन को फॉलो करते रहने से हमारा लुक भी अपडेट होता रहता है और पार्टी में हम खुद को यूनिक अंदाज में प्रेजेंट कर पाते हैं। वेडिंग सीजन शुरू हो चुका है साथ ही लोगों ने बाजार से खरीददारी भी शुरू कर दी है। शादी के अलावा बहुत से प्री-वेडिंग फंक्शन होते हैं। ऐसे में हमें हर प्रोग्राम के लिए डिफरेंट ड्रेस का चयन करना पड़ता हैं। ऐसे में ऑउटफिट सलेक्शन को लेकर बहुत परेशानी होती है कि ऐसा क्या पहना जाए कि लुक सबसे हटके नजर आए।

शादी में संगीत फंक्शन एक ऐसा मौका होता है। जहां हम बाकी फंक्शन्स से ज्यादा एन्जॉय करते हैं। साथ ही, इस मौके पर हमको ग्लैमरस और स्टाइलिश भी दिखना होता है। अधिकतर लोग संगीत नाइट पर वाइब्रेंट कलर वाली फैशनेबल ड्रेसेस पहनते हैं। वहीं अगर बात हो बेस्ट फ्रेंड की संगीत फंक्शन की तो उसके लिए तो और भी ज्यादा लुक को इन्हेंस करना पड़ता है तो यदि आप भी बहुत जल्द अपनी बेस्ट फ्रेंड की शादी में शामिल होने जा रही हैं, तो आज हम आपको कुछ इंडो-वेस्टर्न ड्रेसेस दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप संगीत में क्रिएट करके खुद को मॉडर्न लुक दे पाएंगी।

फ्लोरल प्रिंट इंडो-वेस्टर्न ड्रेस

अभिनेत्री ग्रीन कलर की फ्लोरल प्रिंट इंडो-वेस्टर्न ड्रेस में बेहद स्मार्ट लग रही हैं। साटन फैब्रिक वाली इस ड्रेस में उन्होंने पेंट के साथ गोल्डन कलर का हैवी डीपनैक ब्लाउज और लांग श्रग पेयर आप किया है। जिसमें वो एकदम पार्टी परफेक्ट लुक में नजर आ रही हैं। साथ में उन्होंने ग्रीन स्टोन चोकर नेकलेस पहना हुआ है। ग्लॉसी मेकअप के साथ फ्रंट फ्लिक्स और पोनी हेयर स्टाइल लुक काफी सुंदर लग रहा है।

ये भी पढ़ें: Indo Western Outfits: दिखना चाहती हैं पतली तो स्टाइल करें इंडो वेस्टर्न आउटफिट्स

धोती स्टाइल इंडो-वेस्टर्न ड्रेस

hansika

आप बेस्ट फ्रेंड की संगीत नाइट में हंसिका मोटवानी के जैसी धोती स्टाइल ड्रेस भी ट्राई कर सकती हैं। ऐसी ड्रेसेस परफेक्ट स्टाइल स्टेटमेंट देती हैं। इसमें आपका फिगर काफी टोंड नजर आता है। पार्टी में यह आपको अट्रैक्टिव लुक देती हैं। अभिनेत्री ने मरून रंग की साटन धोती के साथ सिल्वर कलर का ब्लाउज और मैचिंग लांग श्रग पहना है। इसके साथ ओपन हेयर और मिनिमल मेकअप काफी जचेंगे।

शरारा स्टाइल इंडो-वेस्टर्न ड्रेस

kiara advani

आजकल इस तरह की शरारा स्टाइल इंडो-वेस्टर्न ड्रेस काफी ग्लैमरस लुक देती हैं। यदि आपका भी कियारा की तरह स्लिम फिगर है, तो यह ड्रेस आपके लिए परफेक्ट रहेगी। संगीत नाइट में यह आपका यह लुक पार्टी की शान बन जाएगा। इसको पहनकर आप सबसे यूनिक अंदाज में नजर आएगी। येलो कलर की इस ड्रेस के संग डीवा ने डीप वी नेक ब्लाउज से अपना लुक और भी ज्यादा अट्रैक्टिव बनाया है। साथ में कियारा ने लांग नेटिड वर्क वाला हैवी फ्लेयर श्रग स्टाइल किया है।

ये भी पढ़ें: Silk Suit Designs : संगीत नाइट में हर कोई हो जाएगा आपके लुक का फैन, अगर स्टाइल करेंगी ये न्यू डिजाइंस वाले सिल्क सूट

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Instagram/Pragya Jaiswal/Hansika Motwani/Indian Fashion Hub

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP