Silk Suit Designs : संगीत नाइट में हर कोई हो जाएगा आपके लुक का फैन, अगर स्टाइल करेंगी ये न्यू डिजाइंस वाले सिल्क सूट

अगर आप संगीत फंक्शन में स्टाइलिश लुक चाहती हैं तो आप सिल्क सूट का चुनाव कर सकती हैं और इस आउटफिट में आपका लुक रॉयल नजर आएगा। 
silk suit ideas
शादी से पहले कई सारे फंक्शन होते हैं और इन फंक्शन में संगीत नाइट भी हैं। इस खास मौके पर महिलाएं ऐसे आउटफिट वियर करना पसंद करती हैं जिसमें वो कंफर्टेबल रहे साथ ही उनका लुक भी सबसे अलग नजर आए। वहीं अगर आप ऐसा ही चाहती हैं तो आप इस मौके पर सिल्क सूट का चुनाव कर सकती हैं। ये सिल्क सूट रॉयल लुक पाने के लिए बेस्ट है और इस तरह के सूट में आप बेहद ही खूबसूरत नजर आएंगी।

गोटा पट्टी सिल्क सूट

trendy silk suit ideas

गोटा पट्टी वाले आउटफिट रॉयल लुक देने का काम करते हैं और अगर आप भी संगीत फंक्शन में रॉयल लुक चाहती हैं तो आप इस तरह का गोटा पट्टी सिल्क सूट का चुनाव कर सकती हैं। इस तरह का सूट आप 2,000 से 5,000 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं। वहीं दर्जी की मदद से भी इस तरह का सूट सिलवा सकती हैं।

इस सूट के साथ आप चोकर वाली ज्वेलरी स्टाइलिश लुक पाने के लिए वियर कर सकती हैं।

टिशू सिल्क सूट सेट

trendy silk suit ideas (2)

इन दिनों इस तरह के टिशू सिल्क सूट सेट भी काफी ट्रेंड में है। इस तरह का सूट आप संगीत नाइट में पहन सकती हैं और इन्हें आप कई सारे कलर आप्शन में खरीद सकती हैं। इस तरह की टिशू सिल्क सूट सेट में जहां आपका लुक रॉयल नजर आएगा तो वहीं आप खूबसूरत भी नजर आएंगी और इस सूट को 2,000 से 3,000 रुपये में खरीद सकती हैं।

इस सूट के साथ आप पर्ल या मिरर वर्क वाली ज्वेलरी वियर कर सकती हैं।

फ्लोरल सिल्क सूट

trendy silk suit ideas (3)

अगर आप भीड़ से अलग नजर आना चाहती हैं तो आप इस तरह का फ्लोरल सिल्क सूट भी वियर कर सकती हैं। इस तरह का फ्लोरल सूट संगीत फंक्शन में वियर करने के लिए बेस्ट है। यह सूट फ्लोरल पैटर्न में है और इस सूट में बेहद ही खूबसूरत एम्ब्रॉयडरी की गई है। इस तरह का सूट आप बाजार या ऑनलाइन 3,000 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।
इस तरह के सूट के साथ आप चोकर वियर कर सकती हैं।

सिल्क सूट में आप इस तरह का सूट भी वियर कर सकती हैं जो स्टाइलिश लुक पाने के लिए बेट्स है।

trendy silk suit ideas (4)

अगर आप एम्ब्रॉयडरी में कुछ पहनने का सोच रही हैं तो आप इस तरह का सिल्क सूट का चुनाव कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-Newly Weds Fashion: नई नवेली दुल्हन की अलमारी में जरूर होने चाहिए ये 5 तरह के सलवार-सूट

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit:bunaai, peachmode, libas

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP