त्योहारों का सीजन चल रहा है और इस सीजन में एथनिक लुक में रहने का मजा ही कुछ और होता है। ऐसे में हैवी पंजाबी लुक वाले सूट अगर आप पहनना पसंद करती हैं, तो आज हम आपको कुछ ऐसे ही सूट सेट की डिजाइंस दिखाएंगे। आपको बाजार में पंजाबी हैवी सूट्स में बहुत सारे सुंदर-सुंदर विकल्प देखने को मिल जाएंगे। आप लाइट से लेकर हैवी तक जैसा चाहें वैसा सूट अपने लिए रेडीमेड भी खरीद सकती हैं और आपको सूट लेंथ में भी बहुत सारे ऑप्शन मिल जाएंगे। आप सूट लेंथ लेकर किसी अच्छे टेलर से इसे रीक्रिएट करा सकती हैं। तो चलिए हम आपको कुछ ऐसे ही हैवी पंजाबी सूट्स के डिजाइंस दिखाएंगे, जो आपको बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लुक देंगे।
प्रिंटेड सिल्क अफगानी सूट सेट
इस तस्वीर में एक्ट्रेस सना मकबूल ने शॉर्ट फ्रॉक कुर्ती के साथ अफगानी सल्वार पहनी हुई है। इस तरह के सूट सेट में आपको बहुत सारे विकल्प बाजार में देखने को मिल जाएंगे। अगर आपकी हाइट ज्यादा है तो आप इस तरह के सूट ऑप्शन को चुन सकती हैं और बहुत अच्छा लुक पा सकती हैं।
स्टाइल टिप- इस तरह के सूट सेट के साथ आप चाहें तो दुपट्टा न भी कैरी करें तो चलेगा। लेकिन आपको इस आउटफिट को स्टाइल करने के लिए कानों में हैवी ईयररिंग्स पहननी चाहिए। बाजार में आपको ईयररिंग्स में बहुत सारे विकल्प मिल जाएंगे।
मेकअप टिप- अगर आप डार्क शेड का सूट सेट खरीद रही हैं, तो रेड, वाइन और रानी पिंक कलर की लिपस्टिक आप कैरी कर सकती हैं। वहीं लाइट और पेस्टल कलर के सूट सेट के साथ आप सटल और लाइट मेकअप रखेंगी तो ज्यादा अच्छा लअगेगा।
पैनल्ड अनारकली प्लाजो सूट सेट
पैनल्ड अनारकली सूट का चलन नया नहीं है बल्कि काफी समय से हम इस ट्रेंड को देख रहे हैं। इस तस्वीर में एक्ट्रेस हिना खान ने भी पैनल्ड अनारकली सूट पहना हुआ है और इसके साथ हैवी एम्ब्रॉयडरी वाला प्लाजो पहना है। इस तरह के सूट आपको रेडीमेड मिल जाएंगे। मगर आप चाहें तो ऐसे सलवार सूट किसी अच्छे टेलर से डिजाइन भी करा सकती हैं।
स्टाइल टिप- इस तरह के सूट सेट में अगर आपकी कुर्ती लाइटवेट है और बॉटम हैवी तो आप दुपट्टा भी हैवी कैरी कर सकती हैं।
मेकअप टिप- इस तरह के सूट सेट को पहन कर आप स्मोकी आई और पेस्टल शेड वाला मेकअप करना चाहिए।
नी-लेंथ बंदगला कुर्ती और चूड़ीदार सूट सेट
नी-लेंथ बंदगला कुर्ती और चूड़ीदार पैजामे का ट्रेंड नया नहीं है। काफी समय से इस इस तरह सूट सेट फैशन में है। मगर अब यह महिओं के बीच बहुत ज्यादा फेमस हो रहा है। आप अगर इस तरह का सूट कैरी करना चाहती हैं, तो आप ड्रेस मटीरियल लेकर इस तरह का सूट सेट किसी अच्छे डिजाइनर या फिर टेलर से स्टिच करा सकती हैं। इस तरह के सूट सेट को और भी ज्यादा ग्रेसफुल बनाने के लिए आप हैवी दुपट्टा कैरी कर सकती हैं।
स्टाइल टिप- आप इस तरह के सूट सेट के साथ बालों में परांदा लगाकर परफेक्ट पंजाबी लुक पा सकती हैं।
मेकअप टिप- आप अगर इस सूट सेट के साथ थोड़ा लाउड मेकअप करती हैं, तो यह दिखने में बहुत खूबसूरत लगेगा।
फ्लोर लेंथ अनारकली कुर्ती सूट सेट
फ्लोर लेंथ अनारकाली कुर्ती का फैशन भी पुराना है मगर इसमें बहुत सारे विकल्प आपको बाजार में देखने को मिल जाएंगे। सबसे ज्यादा इस समय अंगरखा स्टाइल कुर्ती का ट्रेंड चल रहा है। आप इस तरह की कुर्ती के साथ चूड़ीदार पैजामी और हैवी दुपट्टा कैरी कर सकती हैं। बाजार में आपको इसमें एक से बढ़कर एक सूट सेट मिल जाएंगे। आप चाहें तो ड्रेस मटीरियल लेकर इस तरह के सूट सेट किसी अच्छे टेलर से बनवा भी सकती हैं।
स्टाइल टिप- इस तहर के सूट सेट तैयार करवाने के लिए आप हैवी और लाइट वेट किसी भी तरह का फैब्रिक खरीद सकती हैं। लाइटवेट फैब्रिक खरीद कर आप उसमें गोटा या एम्ब्रॉयडरी वर्क करवा सकती हैं।
मेकअप टिप- अगर आप अपने लुक को बहुत ज्यादा लाउड नहीं बनाना चाहती हैं, तो आपको न्यूड मेकअप कैरी करना चाहिए।
फ्रॉक सूट सेट डिजाइन
फ्रॉक सूट सेट में भी आपको एक से बढ़कर एक विकल्प बाजार में मिल जाएंगे। इस तरह के सूट के साथ आप शरारा, गरारा या प्लाजो आदि पहन सकती हैं। इसमें आपको हैवी और लाइट दोनो वेट में सूट सेट मिल जाएंगे। आप चाहें तो इसके साथ दुपट्टा कैरी करें या न करें, क्योंकि इस तरह के सूट बिना दुपट्टे के भी बहुत अच्छे नजर आते हैं।
स्टाइल टिप- आप इस तरह के सूट सेट के साथ हैवी ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं।
मेकअप टिप- इस तरह के सूट सेट के साथ आप लाउड मेकअप कर सकती हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों