Golden Jhumki Designs: गोल चेहरे के लिए बेस्ट रहेंगी ये गोल्डन झुमकी डिजाइन, हर मौके पर करें स्टाइल

Golden Jhumki Designs for round face: यदि आपका फेस गोल है तो आज हम आपके लिए कुछ गोल्डन कलर की झुमकी के डिफरेंट डिजाइन लेकर आए हैं। जिनसे आप भी इंस्पिरेशन लेकर खुद को खूबसूरत बना सकती हैं।
Gold Jhumki Earrings

ऐसा कहा जाता है कि अपने बॉडी टाइप के हिसाब से ऑउटफिट और फेस के शेप के अनुसार ज्वेलरी का चयन करना चाहिए। तब जाकर आपका लुक परफेक्ट नजर आता है। ऐसे में बहुत लोग इस बात को लेकर काफी कंफ्यूज रहते हैं और वो इसके चलते अपना लुक परफेक्ट नहीं बना पाते हैं। मार्केट में कई तरह की शेप वाली ज्वेलरी मिलती है। ऐसे में हमें चयन करना होता है कि हमारे फेस पर कैसी एक्सेसरीज जचेंगी। ताकि हमारा लुक पार्टी में एकदम अलग ही निखर कर आ सके।

ऐसा कहा जाता है कि अपने बॉडी टाइप के हिसाब से ऑउटफिट और फेस के शेप के अनुसार ज्वेलरी का चयन करना चाहिए। तब जाकर आपका लुक परफेक्ट नजर आता है। ऐसे में बहुत लोग इस बात को लेकर काफी कंफ्यूज रहते हैं और वो इसके चलते अपना लुक परफेक्ट नहीं बना पाते हैं। मार्केट में कई तरह की शेप वाली ज्वेलरी मिलती है। ऐसे में हमें चयन करना होता है कि हमारे फेस पर कैसी एक्सेसरीज जचेंगी। ताकि हमारा लुक पार्टी में एकदम अलग ही निखर कर आ सके।

वहीं इयररिंग्स में आपको तरह-तरह की वैरायटी देखने को मिल जाएगी। जिसमें चांद बाली, स्टड, डंगल इयररिंग्स, झुमकी आदि कई तरह के पैटर्न और डिजाइन आते हैं। इनमें से अधिकतर महिलाएं शादी-समारोह अदि के मौके पर ज्यादातर झुमकी इयररिंग्स को कैरी करना ज्यादा पसंद करती हैं। इंडियन आउटफिट के साथ झुमकी का कॉम्बिनेशन परफेक्ट लगता है। ऐसे में आज हम आपको इस लेख में कुछ ऐसे झुमकी के डिजाइन्स दिखाने जा रहे हैं, जो कि गोल चेहरे पर बेहद गॉर्जियस लुक देंगे। ऐसे में यदि आप अपने लुक को आकर्षक बनाना चाहती हैं तो इन झुमकी लुक्स से आइडिया ले सकती हैं। इस वेडिंग सीजन आप अपने ज्वेलरी कलेक्शन में ,इन झुमकी डिजाइन को जरूर शामिल करें।

मल्टीलेयर गोल्डन झुमकी

multi layer jhumki

यदि आपका फेस भरा हुआ और गोल है तो आपके लिए इस तरह की मल्टीलेयर झुमकी बेस्ट रहेंगी। इनको आप गोल्ड डिजाइन में भी बनवा सकती हैं। इस तरह की झुमकी का डिजाइन लहंगे से लेकर साड़ी सबके साथ ब्यूटीफुल लुक देता है। इस झुमकी को आप छोटे से बड़े हर फंक्शन के अलावा कैजुअल भी पहन सकती हैं। इस तरह की झुमकी का डिजाइन काफी यूनिक लगता है। यह झुमकी ऑनलाइन 250 से 600 के बीच आसानी से मिल सकती हैं।

ये भी पढ़ें: लंबे चेहरे पर अच्छे लगेंगे ये झुमकी डिजाइंस, दिखेंगी सबसे अलग

मोरपंखी डिजाइन कुंदन पर्ल वर्क गोल्डन झुमकी

peacock design jhumki

अगर आपको वेडिंग सीजन में कुछ यूनिक कैरी करने का मन है तो उसके लिए आप मोरपंखी डिजाइन वाले कुंदन पर्ल वर्क झुमकी को कैरी कर सकती हैं। यदि आपकी साड़ी या लहंगे में गोल्डन वर्क है और आपका फेस गोल शेप का है तो ऐसे में आपके लिए इस तरह की मोरपंख डिजाइन वाली कुंदन पर्ल वर्क झुमकी बेस्ट रहेंगी। यह हर मौके पर आपको रॉयल टच देंगी। यह झुमकी आपको ऑनलाइन 400 से 800 रुपये के बीच मिल जाएंगी।

गजरा बीड्स झुमकी

gajra beds jhumki

गजरा बीड्स झुमकी का लुक कैरी करने के बाद एकदम ट्रेडिशनल लगता है। इस तरह की झुमकी को आप अपने साड़ी, लहंगे और सूट के संग भी स्टाइल कर सकती हैं। यह दिखने में हैवी और कैरी करने के बाद काफी लाइटवेट होती हैं। इनको आप अपनी ड्रेस की मैचिंग के कलर वाले बीड्स का भी खरीद सकती हैं। यह आपके लुक को वेडिंग और किसी भी फंक्शन में कैरी करने के बाद ग्रेसफुल बना देंगी। इनको आप ऑनलाइन 300 से 500 रूपये तक में खरीद सकती हैं।

ये भी पढ़ें: पर्ल झुमकी के ये लेटेस्ट डिजाइंस आपकी खूबसूरती में लगाएंगे चार-चांद, किसी भी खास मौके पर जरूर करें स्टाइल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: myntra/flipkart/SANAA CREATIONS/Diksha collection/Kord Store/PRIVIU/Silvermerc Designs/RAJ JEWELLERY

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP