अगर आप जीन्स पहनकर बोर हो गई है तो इन गर्मियों में आप कुछ नया ट्रेंडी आउफिट पहन सकती हैं। जिसमें आपको गर्मी भी कम लगेगी और कम्फर्टेबल भी फील करेंगी। कार्गो पैंट्स इसके लिए बेस्ट ऑप्शन है। जिसको आप कॉलेज, ऑफिस, आउटिंग या पार्टी के लिए भी स्टाइल कर सकती हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस भी इसे पहनना पसंद करती हैं। ऐसे में आप भी इसके लिए अलग-अलग डिजाइन और कलर ऑप्शन मार्केट से खरीद सकती हैं और डिफरेंट स्टाइल में इसे स्टाइलिश तरीके से कैरी कर सकती हैं।
सॉलिड कलर या फन प्रिंट वाले टैंक टॉप आजकल काफी ट्रेंड में है। ऐसे में आप कार्गो पैंट्स (बैगी पैंट्स) इसके साथ पेयर कर सकती हैं। आप चाहे तो इसमें कलर का तड़का भी लगा सकती हैं जो आपके लुक को और ज्यादा कूल और स्टाइलिश बना देगा।
आप गर्मियों में कार्गो पैंट्स को शर्ट या फिर टी शर्ट के साथ भी पेयर कर सकती हैं। जिसके लिए आप लाइट और सॉलिड कलर दोनों चूज कर सकती हैं। लेकिन अपनी पैंट के कॉन्ट्रास्ट के हिसाब से ही आप कलर को पहने तो ज्यादा अच्छे रहेगा साथ ही आपको गर्मी का अहसास भी कम होगा।
इसे भी पढ़ें: डेनिम की जीन्स पैंट के साथ डेनिम की शर्ट का फैशन लौट आया है
कार्गो पैंट्स के साथ स्नीकर्स या बैग कैरी कर सकती हैं। लेकिन कैरी करते समय आपको ओकेजन का खास ध्यान रखना होगा। लेकिन अगर आप कही बाहर घूमने जा रही हैं तो इसके लिए आपक कार्गो पैंट्स के साथ कैजुअल लुक रखें और स्नीकर्स पहने। बाहर घूमने के लिए भी इसके साथ शूज सबसे अच्छे से जाएंगे।
मौसम कोई भी हो आउटफिट के साथ एक्सेसरीज हमेशा लुक को और ज्यादा स्टाइलिश बना देती है। अगर आप कार्गो पैंट्स को एक्सेसरीज के साथ स्टाइल करना चाहती हैं इसके इसके लिए आपका सनग्लासेस, ब्रेसलेट या बेल्ट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। ये लुक को और ग्लैमरस बनाता है साथ ही आपकी पर्सनालिटी को भी उभारता है।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें: पुरानी जींस से बैग्स ही नहीं बल्कि ये भी बना सकते हैं
अक्सर ये देखा गया है कि, कार्गो पैंट्स हैवी फैब्रिक की होती हैं जो गर्मी के मौसम के लिए ठीक नहीं होती। लेकिन आजकल इनमें जो फैब्रिक आने लगा है वो आप गर्मी में आसानी से पहन सकती हैं। बस आपको खरीदते हुए इस बात का ध्यान रखना है पैंट्स का फैब्रिक हल्का हो। जिसमें आपको गर्मी कम लगे। लाइट फैब्रिक में आप कॉटन या लिनन चुन सकती हैं।
अगर आपको कार्गो पैंट्स के ये स्टाइल टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं।
उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।