herzindagi
brides style guide how to wear glasses on your wedding day

शादी के दिन पहनना है चश्मा, लेकिन फैशन में नहीं चाहती कोई कॉम्प्रोमाइज? तो ये स्मार्ट टिप्स बना देंगे काम

हर लड़की की चाह होती है कि वह अपनी शादी के दिन सबसे खूबसूरत और हटकर दिखाई दे। वहीं, जो लड़कियां चश्मा लगाती हैं, उन्हें अक्सर यह डर सताता है कि कहीं बिना चश्मे के उनकी तस्वीरें अच्छी न आएं। ऐसे में घबराने की कोई बात नहीं, आप चश्मा पहनकर भी अपने ब्राइडल लुक के साथ बेहद खूबसूरत दिख सकती हैं, बस आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा।
Editorial
Updated:- 2025-05-23, 16:15 IST

शादी का दिन हर लड़की के लिए खास होता है, क्योंकि इस दिन वह दुल्हन बनती है और सबकी नजरें उसी पर होती हैं। ऐसे में हर दुल्हन चाहती है कि वह अपने वेडिंग डे पर स्टाइलिश और कॉन्फिडेंट लगे। आम तौर पर जो लड़कियां चश्मा पहनती हैं, वे अपने खास दिन पर लेंस लगाना ज्यादा पसंद करती हैं। लेकिन, जब बात उन लड़कियों की आती है जिन्हें लेंस सूट नहीं करते, तो क्या किया जाए?

अपनी शादी के दिन पहनना है चश्मा?

ऐसे में, आपको शादी के दिन चश्मा छोड़ने की कोई जरूरत नहीं है! आप चश्मा पहनकर अपनी असली पर्सनैलिटी दिखा सकती हैं और साथ ही अपने ब्राइडल लुक को और भी निखार सकती हैं। कई बार चश्मा पहनने वाली दुल्हनों का सवाल होता है कि क्या शादी के दिन चश्मा पहनना सही रहेगा, क्या इसे पहनकर तस्वीरें अच्छी आएंगी? इसका जवाब है, जी हां! आज के समय में चश्मा पहनना केवल जरूरत नहीं, बल्कि एक फैशन स्टेटमेंट भी बन गया है। बस आपको अपनी शादी के दिन चश्मा पहनने के साथ कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है, जिनके बारे में हम इस आर्टिकल में आपको बताने वाले हैं।

इसे भी पढ़ें- चश्मा पहनती हैं तो जान लें एंटी ग्लेयर, ब्लू कट और कंप्यूटर ग्लास में क्या है अंतर?

अपने ब्राइडल लुक के हिसाब से चश्मे को चुनें 

Eyeglass frames for bridal lehenga,

वेडिंग डे हर लड़की की जिंदगी का सबसे खास दिन होता है, इसलिए इस दिन कुछ अलग दिखना हर किसी का सपना होता है। अगर आप शादी के दिन चश्मा पहनने का सोच रही हैं, तो आपके वेडिंग लहंगे से आपके चश्मे का फ़्रेम मैच होना चाहिए। ऐसा चश्मा चुनें जो सिंपल, क्लासी और स्टाइलिश लगे। आप अपने चश्मे को अपने ब्राइडल लुक का हिस्सा भी बना सकती हैं। आप चाहें तो रंगीन फ़्रेम या कुछ खास डिजायन वाला चश्मा पहनकर अपनी शादी के दिन और भी सुंदर दिख सकती हैं।

लैशेज और लाइनर का सही इस्तेमाल करें

जब आप अपनी शादी के दिन मेकअप करवाती हैं, तो चश्मे के लेंस आपकी आंखों को ढकेंगे, इसलिए आपको ऐसा आई मेकअप करवाना चाहिए, जो सुंदर और सिंपल हो। आई मेकअप कराते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा।

  • काजल ऐसा लगाएं, जो पलकों को मोटा और लंबा दिखाए।
  • लाइनर ऐसा इस्तेमाल करें कि आपकी आंखों को चमकदार और सुंदर बनाए।
  • आईशैडो ऐसा लगाएं जो आपकी आंखों को बड़ा और खुला हुआ दिखाए।
  • अगर आप शादी के दिन चश्मा पहन रही हैं, तो आपको नकली पलकों (फेक लैशेज) का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें- लंबे वक्त तक स्क्रैच वाला चश्मा पहनने से आंखों पर क्या फर्क पड़ता है?

कंसीलिंग और हाइलाइटिंग का आसान तरीका

ब्राइडल मेकअप करवाते समय हमेशा कंसीलिंग और हाइलाइटिंग का सही इस्तेमाल करना जरूरी है। अगर आप कंसीलर और ब्राइटनिंग पाउडर का इस्तेमाल करती हैं, तो आपके चेहरे के फीचर्स साफ दिखने लगेंगे और आप ज्यादा खूबसूरत लगेंगी। अगर आप चश्मा पहन रही हैं, तो आपकी आंखों के नीचे चश्मे की वजह से हल्की परछाई (शैडो) पड़ सकती है। इसे ठीक करने के लिए आपको हल्के शेड वाला कंसीलर लगाना चाहिए। इसके बाद, ट्रांसलूसेंट पाउडर लगाना चाहिए ताकि आपकी आंखें नेचुरल तरीके से सुंदर दिखें।

आइब्रो थ्रेडिंग को न भूलें

Stylish glasses for Indian bride

अगर आप शादी के दिन चश्मा पहन रही हैं, तो अपनी आइब्रो की थ्रेडिंग जरूर करवाएं। आइब्रो की शेप आपके पूरे लुक को सुंदर बना या बिगाड़ सकती है, इसलिए शादी से पहले उन्हें सही शेप देना जरूरी होता है। शादी से पहले आप माइक्रोब्लैडिंग भी करवा सकती हैं। माइक्रोब्लैडिंग के बाद आपकी भौंहें लगभग छह महीने तक अच्छी बनी रहेंगी, जिससे आपके पास शादी की तैयारी के लिए काफी समय रहेगा।

हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - freepik, Social Media 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।