फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा के डिज़ाइनर ब्राइडल रेड सूट में जब से ऐश्वर्या राय की पिक्चर सोशल मीडिया पर शेयर हुई है ये वायरल हो रही है। मिस वर्ल्ड रह चुकी ऐश्वर्या राय बेहद खूबसूरत तो हैं ही लेकिन उनके लुक्स की बात करें तो वो आज भी जो आउटफिट पहनती हैं वो लेटेस्ट फैशन गोल्स सेट कर देते हैं।
अगर आपकी शादी होने वाली है और आप सूट पहनना चाहती हैं तो आप उसे रेग्यूलर सलवार या पजामी के साथ ना पहनें। बदलते फैशन के साथ ब्राडल सूट को पहनने का स्टाइल और डिज़ाइन भी बदल चुका है।
ब्राइडल शरारा सूट
ऐश्वर्या राय बच्चन ने शॉर्ट कुर्ती के साथ शरारा पहना है और इसके साथ जाली वाला बॉर्डर दुपट्टा कैरी किया है। ऐश्वर्या राय का ये सूट फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा लेबल का है। इसे बॉलीवुड ब्यूटी ने मिनिमल ज्वेलरी के साथ कैरी किया है। कानों में झुमके हाथ में अंगूठी और चूड़ियां पहनें ऐश कतार की दोहा सिटी में पोज़ दे रही हैं।
ब्राइडल लहंगा स्टाइल सूट
ब्राइडल लहंगा पहनना चाहती हैं लेकिन सूट भी पहनना है और कन्फ्यूज़ हो रही हैं तो आप इस रॉयल ब्राइडल लुक के बारे में सोच सकती हैं। लहंगा और चोली के साथ आप हैवी वर्क ट्रांसपेरेंट कुर्ता पहन सकती हैं। इसे आप ब्राइडल दुपट्टे का साथ कैरी करके जब तैयार होंगी तो किसी रॉयल फैमिली की ब्राइड से कम नहीं दिखेंगी।
ब्राइडल धोती पेंट सूट
जो लड़कियां इंडो वेस्टर्न फैशन की दीवानी हैं और अपनी शादी के दिन बिल्कुल अलग दिखना चाहती हैं वो ब्राइडल शॉर्ट कुर्ते के साथ धोती पेंट भी कैरी कर सकती हैं। इसे पहनकर जब आप मंडप में आएंगी तो लोगों की नज़र आपसे नहीं हटेगी। इस तरह के बॉटम के साथ आप स्मार्ट हील्स जरुर कैरी करें ये आपके लुक को और भी ग्लैमरस बना देंगे।
ब्राइडल सूट विद स्कर्ट
अगर आप अपनी शादी पर खूब डांस करने वाली हैं और फ्री फील करना चाहती हैं तो आप स्टाइलिश ब्राइडल कुर्ती के साथ प्लेन कांजीवरम, सिल्क या ऑर्गेंजा की स्कर्ट भी पहन सकती हैं। इस तरह का लुक आपको ट्रेडिशनल और मॉर्डन हर तरह का लुक देगा और आप थोड़ा डिफ्रेंट भी दिखेंगी।
हर लड़की चाहती है कि वो अपनी शादी पर सबसे खूबसूरत और सबसे अलग दिखे। मार्केट में ब्राइडल आउटफिट की शॉपिंग करने जाएं तो ज्यादा ऑप्शन लड़कियों को समझ नहीं आते। यही वजह है कि वो शादी के लिए या तो ब्राइडल लहंगा खरीद लेती हैं या फिर ब्राइडल सूट। अगर आप भी यही गलती करने वाली हैं तो आप ऐश्वर्या राय के रेड ब्राइडल शरारा सूट से लेकर धोती पेंट सूट और लहंगा स्टाइल सूट इन सबके बारे में भी सोच सकती हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों